पसीने के कारण अच्छी नहीं आती पिक्चर्स, एक बार आजमाएं यह ट्रिक्स

मानसून के मौसम में पसीने व चिपचिपेपन के कारण क्लिक की गई तस्वीर बिल्कुल अच्छी नहीं आती। ऐसे में आप इन टिप्स की मदद से एक परफेक्ट क्लिक कर सकती हैं।

 

avoid looking sweaty in  photos main

बारिश के मौसम में अक्सर चिपचिपेपन की समस्या बनी रहती है और पसीने व चिपचिपेपन को मैनेज करना काफी मुश्किल हो जाता है। वैसे तो आप इसे कण्ट्रोल करने के लिए बहुत कुछ करती होंगी। लेकिन जब बात फोटो क्लिक करने की आए और आपके चेहरे ऑयल या पसीना हो तो यकीनन आपको अच्छा नहीं लगेगा। अब अगर आप फोटो क्लिक करना चाहती हैं और आपका चेहरा पसीने से लथपथ हो उसे पोंछने से भी आपको फ्रेश लुक नहीं मिलता। ऐसे में जरूरत होती है कुछ एक्स्ट्रा एफर्ट की। आपका चेहरा हमेशा पसीने और चिपचिपेपन से युक्त न लगे, इसलिए इस मौसम में आपको न सिर्फ स्किन केयर पर उचित ध्यान देना चाहिए, बल्कि अपनी बेस्ट फोटोज क्लिक करने के लिए आप कुछ ट्रिक्स भी अपना सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-

इसे भी पढ़ें:खूबसूरत और यादगार लम्हे अपने कैमरे में कैद कर बेहतरीन बनाइए अपनी जिंदगी

बदलें अपना मॉइस्चराइजर

avoid looking sweaty in  photos inside

अगर आपको बहुत अधिक पसीना आता है, खासतौर से गर्म व ह्यूमिड मौसम में, तो जरूरत है कि सबसे पहले आपको अपना मॉइस्चराइजर बदलना होगा। गलत मॉइस्चराइजर का चयन या फिर मौसम अनुसार मॉइस्चराइजर न चुनने से चिपचिपेपन और पसीने की समस्या से कभी निजात नहीं पाई जा सकती। इसलिए आप अपनी रेग्युलर क्रीम्स को जेल-आधारित मॉइस्चराइजर से बदल दें। यह अपेक्षाकृत काफी लाइट होते हैं और आसानी से अब्ज़ॉर्ब हो जाते हैं। वहीं इनसे त्वचा भी हाइड्रेट रहती है।

ऑयल-कंट्रोल फेस वॉश

avoid looking sweaty in  photos inside

अगर आपकी त्वचा बहुत अधिक ऑयली है तो बेहतर होगा कि आप माइल्ड ऑयल-कंट्रोल फेस वॉश का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करें। यह चेहरे पर मौजूद अतिरिक्त ऑयल को सोखकर चेहरे पर एक फ्रेशनेस लेकर आता है। ऑयल-कंट्रोल फेस वॉश के जरिए आप अपने चेहरे में ताजगी व शाइन को बरकरार रख सकती हैं और एक बेहतरीन पिक्चर क्लिक कर सकती हैं।

फेस टोनर का इस्तेमाल

avoid looking sweaty in  photos inside

चेहरा धोने के बाद टोनर का इस्तेमाल करना न भूलें। यह त्वचा के पीएच स्तर को संतुलित करता है। हालांकि टोनर का इस्तेमाल करने से पहले इस बात का ध्यान दें कि वह अल्कोहल बेस्ड न हो। अगर आप अल्कोहल बेस्ड टोनर का इस्तेमाल करेंगी तो यह आपकी त्वचा को और भी अधिक तैलीय बना देगा।

इसे भी पढ़ें:Bigg Boss Season 13: ‘नागिन 3’ फेम एक्ट्रेस सुरभी ज्योति को छेड़ते हुए नजर आए सलमान खान

मुल्तानी मिट्टी

जिन महिलाओं के चेहरे पर हमेशा ऑयल की समस्या रहती है, उनके लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करना एक अच्छा उपाय है। मुल्तानी मिट्टी पैक न सिर्फ चेहरे पर मौजूद अतिरिक्त ऑयल को कंट्रोल करता है, बल्कि इससे चेहरे की गंदगी व स्किन समस्याएं भी दूर होती है, जिससे चेहरे पर दमक आती है। मुल्तानी मिट्टी का पैक ऑयली स्किन की महिलाओं के लिए बेस्ट माना जाता है। इसके लगातार उपयोग से चेहरे पर तेल व चिपचिपापन भी कम होने लगता है, जिससे आपको एक अच्छी तस्वीर क्लिक करने में मदद मिलती है।

ब्लॉटिंग पेपर

avoid looking sweaty in  photos inside

अन्य सभी उपायों के जरिए आप यकीनन स्किन पर ऑयल और चिपचिपेन को कम कर सकती हैं। लेकिन अगर आपको तस्वीर क्लिक करनी हो और चेहरे पर पसीना व चिपचिपापन हो तो ऐसे में ब्लॉटिंग पेपर आपके काम आएगा। आप हमेशा अपने बैग में ब्लॉटिंग पेपर रखें और जब भी आपको पसीना आए, आप इसका इस्तेमाल करें। यह न सिर्फ आपके चेहरे पर मौजूद चिपचिपेपन को दूर करेगा, बल्कि इससे आपके चेहरे पर एक फ्रेशनेस भी आएगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP