वास्तु शास्त्र में दिशाओं को एक अलग महत्व दिया गया है। अगर हर दिशा की सकारात्मकता और नकारात्मकता को ध्यान में रखकर अगर वहां पर चीजों को प्लेस किया जाए तो इससे व्यक्ति के जीवन में खुशहाली छा जाती है। जिस तरह पूर्व दिशा के स्वामी सूर्य देव हैं, ठीक उसी तरह पश्चिम दिशा के स्वामी वरूण देव को माना गया है। इस दिशा पर शनि का प्रभाव भी देखने लगता है। इसलिए अधिकतर लोग पश्चिम दिशा को बहुत अच्छा नहीं माना जाता है।
पश्चिम दिशा को वास्तु के अनुसार एक न्यूट्रल दिशा माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिशा में दोपहर के बाद नेगेटिविटी का संचार हो सकता है। इसलिए इस दिशा की नकारात्मकता को दूर करने के लिए कुछ उपाय किए जा सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको पश्चिम दिशा की नेगेटिविटी को दूर करने के कुछ उपायों के बारे में बता रहे हैं-
करें परदों का इस्तेमाल
पश्चिम दिशा में दरवाजों व खिड़कियों पर आप ऐसे परदों का इस्तेमाल करें, जिनका कलर लाइट ग्रे हो या फिर आप धातु के कलर जैसे मैटेलिक कलर के परदों का इस्तेमाल करें। अगर आपके घर में इस दिशा में खिड़कियां बनी हुई हैं तो आप शाम की जगह उन्हें सुबह खोलने का प्रयास करें। दोपहर तक इस दिशा की खिड़कियों को खोलने में कोई समस्या नहीं है।
इसे जरूर पढ़ें-Vastu Tips: घर में मौजूद ये 5 स्थान पेड़ पौधे लगाने के लिए हैं शुभ
शनि को करें बूस्ट अप
पश्चिम दिशा के स्वामी शनि को बूस्ट अप करने के लिए आप इस दिशा में मेटल की बनी हुई चीजें जैसे मेटल के शोपीस, मूर्तियां या धातु की बनी हुई अन्य आइटम को वहां पर रखा जा सकता है।(घर की सुख समृद्धि के लिए ज्योतिषीय उपाय)
पौधों का करें इस्तेमाल
पौधे घर में सकारात्मकता लाते हैं। आप भी इस दिशा की नेगेटिविटी को खत्म(घर से नकारात्मक ऊर्जा हटाने के उपाय) करने के लिए पौधों का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस दिशा में फाइकस का पौधा रखना काफी अच्छा माना जाता है। इसके अलावा, यहां पर एरोकेरिया के पौधे का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। आप एरोकेरिया को पश्चिम दिशा की बॉउंड्री या बॉउंड्री वॉल पर लगा सकती हैं। ऐसा करने से इस दिशा की नेगेटिविटी आसानी से फिल्टर हो जाती है और घर पॉजिटिव हो जाती है।
विंड चाइम आएगा काम
अगर आपके घर की पश्चिम दिशा में कोई बालकनी या दरवाजा है तो आप वहां पर विंड चाइम लगाएं। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि वह धातु से बनी हो व उसकी संख्या सात हो। साथ ही, विंड चाइम का कलर गोल्डन, सिल्वर या ब्रॉन्ज हों। ऐसी विंड चाइम हवा के चलने पर पश्चिम दिशा में पॉजिटिविटी को क्रिएट करेंगी।
पानी से करें परहेज
पश्चिम दिशा में कभी भी पानी का पोस्टर, पानी का फाउंटेन या फिर फिश एक्वेरियम का इस्तेमाल भूल से भी नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से घर में नेगेटिविटी बढ़ती है और माहौल काफी अशांत रहता है। जिससे व्यक्ति तनाव महसूस करता है।
रखें भारी फर्नीचर
अपने घर की पश्चिम दिशा की नेगेटिविटी को कम करने का सबसे अच्छा तरीका है, इस दिशा में भारी फर्नीचर का इस्तेमाल करना। आप इस दिशा में भारी सोफे से लेकर दीवान यहां तक कि अलमारी आदि भी रख सकती हैं। कोशिश करें कि इस दिशा में रखे गए सोफे का कलर मैटेलिक या डार्क ग्रे हो। आप चाहें तो यहा पर ब्लैक कलर के सोफे या कुशन कवर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-ये 5 टिप्स अपनाएंगे तो आपके एक्वेरियम में जल्दी नहीं मरेंगी मछलियां
तो अब आप भी इन उपायों को अपनाएं और पश्चिम दिशा से घर में सकारात्मकता का संचार करें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों