Ways to protect yourself during storm मानसून ने इस बार जल्दी दस्तक दे दी है। जिसका नतीजा हुआ कि पिछले दिनों उत्तर भारत के कई राज्यों में तेज आंधी-तूफान और बारिश आई। आंधी-तूफान ने जमकर तबाही मचाई, जिसमें कई लोगों की जान भी चली गई। आंधी-तूफान के बीच ऐसे तो कोई फंसना नहीं चाहता है, लेकिन अगर आप कभी बाहर गई हों और अचानक धूल भरा और तेज हवाओं वाला तूफान आ जाए तो सबसे पहले घबराना नहीं चाहिए। क्योंकि, घबराहट में हम सोचना और समझना बंद कर देते हैं। बल्कि ऐसी सिचुएशन में हमें समझदारी और सावधानी बरतने की जरूरत होती है।
जी हां, आंधी और तूफान की सिचुएशन में समझदारी और सावधानी के साथ चलना चाहिए। क्योंकि, जरा-सी सावधानी से आपकी जान बच सकती है। ऐसा अक्सर देखा गया है कि लोग तूफान या आंधी के समय खुले में, पेड़ों के नीचे या बिजली के खंभों के पास खड़े हो जाते हैं जो बेहद खतरनाक हो सकता है। वहीं, कुछ लोग गाड़ी में बैठना भी सेफ समझते हैं, जबकि वहां भी सावधानी बरतने की जरूरत होती है। अब सवाल उठता है कि आंधी-तूफान में फंस जाएं तो क्या करना चाहिए, तो आइए इस आर्टिकल पर नजर डाल लें।
इसे भी पढ़ें: गांव के मुकाबले शहरों में आंधी आने पर क्यों गिरते हैं ज्यादा पेड़? क्या आप जानती हैं इसकी असल वजह
इसे भी पढ़ें: क्या 2025 की गर्मी तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड? जानिए अप्रैल से जुलाई तक कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।