कहते हैं कि पहला सगा पड़ोसी होता है, क्योंकि जब भी व्यक्ति पर कोई मुसीबत आती है तो उसके सगे-संबंधी व रिश्तेदार तो बाद में पहुंचते हैं, लेकिन पड़ोसी तुरंत मदद के लिए आता है। इसलिए कहा जाता है कि हर व्यक्ति को अपने पड़ोसियों से अच्छे संबंध बनाकर रखने चाहिए। लेकिन आज के समय में हम खुद में कुछ इस कदर व्यस्त हो गए हैं कि हमें अपने आसपास रहने वाले लोगों का ख्याल ही नहीं आता। यहां तक कि जब भी रिश्तों की बात आती है तो हम पति, बच्चे या परिवार को ही महत्ता देते हैं। पड़ोसियों के साथ आपसी संबंधों को मधुर बनाने के बारे में शायद ही कोई सोचता हो। हालांकि उनके साथ भी रिश्ता उतना ही महत्वपूर्ण होता है।
यहां पर मैं अपना भी एक किस्सा बताना चाहूंगी। कुछ समय पहले जब मुझे और मेरी बेटी को वायरल हुआ, तब दो दिन तक मेरे लिए बिस्तर से उठ पाना भी मुश्किल था। उस समय मेरी पड़ोसन ही थी, जिन्होंने मेरे और मेरी बेटी के लिए खाना बनाया। इतना ही नहीं, उनका कहना था कि अगर परेशानी में पड़ोसी काम नहीं आएंगे, तो फिर कौन आएगा। इस तरह कठिन परिस्थितियां हम सभी के साथ आती हैं और उसमें अगर सबसे पहले कोई मदद के लिए आता है, तो वह है पड़ोसी। इसलिए यह बेहद जरूरी है कि आपके उनके साथ संबंध अच्छे हों। तो चलिए आज हम आपको पड़ोसियों के साथ मधुर संबंध बनाने के लिए कुछ आसान तरीकों के बारे में बता हैं-
इसे भी पढ़ें:जब पड़ोसी आपकी जिंदगी में करें जरूरत से ज्यादा ताक-झांक, तो उनसे इस तरह निपटें
रहें फ्रेंडली
यदि आप अपने पड़ोसियों के साथ बेहतर संबंध बनाना चाहती हैं तो उनके साथ फ्रेंडली रहने की कोशिश करें। हालांकि इस बात का भी ध्यान रखें कि आप उनके साथ जबरदस्ती दोस्ती ना करें। हर व्यक्ति का स्वभाव अलग होता है। हो सकता है कि आपके पड़ोसियों को अपने स्पेस में प्राइवेसी पसंद हो। इसलिए उनकी भावनाओं का सम्मान करें।PM Modi ने Coronavirus को लेकर लिया बड़ा फैसला, इस दिन लगाया 'जनता कर्फ्यू'
रखें ध्यान
भले ही आप अपने घर में रहती हैं, लेकिन आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि आपकी किसी हरकत से पड़ोसियों को परेशानी ना हो, यह रिश्तों में कड़वाहट घोलता है। इसलिए बहुत तेज म्यूजिक बजाने या फिर छत या लॉन पर पार्टी करने से बचें। हरदम दूसरों के घर में ताका-झांकी ना करें। हालांकि आप मिलने पर उन्हें एक स्माइल दे सकती हैं या हाथ हिलाकर हैलो बोल सकती हैं। यकीनन, अगर आप उनका सम्मान करती हैं तो वे भी बदले में आपका सम्मान करेंगे।POSITIVE INDIA: 74 वर्ष की निर्मला गोखले अनोखे अंदाज में सिखा रही हैं लोगों को ट्रैफिक रूल्स
गेट टू गेदर
हॉलिडे टाइम में पड़ोसियों को अच्छी तरह से जानने और उनके साथ रिश्ते सुधारने का एक अच्छा तरीका है गेट-टू-गेदर। आप अपने घर में समर्स से लेकर बर्थडे पार्टी रख सकती हैं या सिर्फ किटी पार्टी का आयोजन करें। इस तरह आपको अपने सभी पड़ोसियों को जानने का मौका मिलेगा। अगर महीने में एक बार भी पार्टी या छोटा सा गेट टू गेदर रखा जाए तो इससे आपसी रिश्ते काफी हद तक बेहतर बनते हैं।
इसे भी पढ़ें:पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की ये तस्वीरें बदल देगी आपकी सोच!
निकालें समय
आज के समय में किसी भी रिश्ते के कमजोर होने की एक मुख्य वजह होती है समय का अभाव। खासतौर से, शहरों में तो बहुत से लोगों को यह तक पता नहीं होता कि उनके पड़ोस में कौन रहता है। इसलिए पड़ोसियों के साथ बेहतर संबंध स्थापित करने के लिए आप थोड़ा समय निकालें। अगर आप कुछ खास व अलग बनाती हैं, तो अपने पड़ोसियों के साथ शेयर करें। इस तरह आपको उन्हें जानने का मौका मिलेगा। इसके अलावा आप चाहें तो उनके साथ एक मार्निंग वॉक का रूटीन भी बना सकती हैं। गॉसिप करते-करते आपकी वॉक भी हो जाएगी। याद रखें कि किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए थोड़ा समय निकालने की जरूरत होती है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों