दीवार पर लगे चाय के दाग को इस तरह करें क्लीन

अगर आपकी दीवार पर चाय के दाग लग गए हैं तो उसे साफ करने के लिए आप कुछ आसान टिप्स को अपना सकती हैं।

ways to clean tea stains from wall hindi

जब भी घर की खूबसूरती की बात होती है तो उसमें दीवारों का एक अहम् रोल होता है। साफ दीवारें आपकी घर की खूबसूरती को बढ़ाती हैं। कई बार तो घर की दीवारों को और भी अधिक अट्रैक्टिव बनाने के लिए हम कई तरह के डेकोरेटिव पीस का भी इस्तेमाल करते हैं।

लेकिन कभी-कभी जल्दबाजी में दीवारों पर कुछ दाग लग जाते हैं। जरूरी नहीं है कि हर बार केवल गंदे हाथ ही दीवार पर लगे। इसके अलावा, अनजाने में कोई चीज बिखर जाती हैं और उसका दाग दीवार व फर्श दोनों पर लग जाते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप अपने घर की दीवार पर लगे चाय के दाग को किस तरह साफ करें-

डिशवॉशिंग लिक्विड का करें इस्तेमाल

use dishwasher

डिशवॉशिंग लिक्विड की मदद से बेहद आसानी से दीवार पर लगे दाग को आसानी से साफ किया जा सकता है। इसके लिए एक कटोरी गर्म पानी में डिशवॉशिंग लिक्विड की 4-5 बूंदें डालकर मिक्स करें। अब आप इस मिश्रण में एक स्पॉन्ज को डिप करें और उसकी मदद से दीवारों को रब करें। अब आप एक नम सूती कपड़े का उपयोग करके अपनी दीवारों से साबुन के घोल को पोंछ लें। आप इसे सूखने दें। ध्यान रखें कि दीवारों को क्लीन करते समय आप स्क्रब का इस्तेमाल ना करें। इससे आपके घर की दीवारों की फिनिश खराब हो सकती है।

इसे भी पढ़ें :साफ-सफाई के लिए घर पर ऐसे बनाएं कोलिन, चमक उठेगा घर

डिशवॉशिंग लिक्विड और डिस्टिल्ड विनेगर का करें इस्तेमाल

यूं तो डिशवॉशिंग लिक्विड की मदद से दीवारों को आसानी से साफ किया जा सकता है। लेकिन अगर दीवार पर लगे दाग बेहद जिद्दी हैं तो आप अपने काम को आसान बनाने के लिए एक कटोरी गर्म पानी में डिशवॉशिंग लिक्विड के साथ एक कप डिस्टिल्ड विनेगर मिलाएं। अब आप स्पॉन्ज को इसमें डिप करें और दीवार पर हल्के हाथों से रब करें। आप देखेंगी कि दाग तुरंत साफ हो जाएगा। (मिनटों में ऐसे करें घर की सफाई)

बेकिंग सोडा का प्रयोग करें

baking soda for cleaning

बेकिंग सोडा भी एक बेहतर क्लीनिंग प्रोडक्ट की तरह काम करता है और आप इसकी मदद से भी अपने घर की दीवार पर लगे चाय के दाग को आसानी से साफ कर पाएंगी। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप आधा कप बेकिंग सोडा लें और इसे एक बाल्टी गर्म पानी में मिलाएं। आप अपने हाथों की मदद से बेकिंग सोडा को पानी में अच्छी तरह से मिक्स करें। अब आप एक मुलायम तौलिये को पानी में भिगोयें और इससे अपनी दीवारों के दाग वाले हिस्से को पोंछ लें। उसके बाद, दीवार को एक नम सूती कपड़े से धो लें। दीवार से दाग मिनटों में निकल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें :घर की साफ-सफाई करते समय भूल से भी न करें ये गलतियां

स्टेन रिमूवर का करें इस्तेमाल

यह एक आसान तरीका है दीवारों से दाग साफ करने का। स्टेन रिमूवर की मदद से आप केवल चाय ही नहीं, बल्कि किसी भी तरह के दाग को आसानी से साफ कर सकती हैं। इसके लिए आप दीवार पर स्टेन रिमूवर लगाएं और हल्के हाथों से क्लीन करें। यह स्टेन रिमूवर दीवारों से पेंट को अलग नहीं करता है। लेकिन फिर भी आप एक बार इससे पैच टेस्ट अवश्य करें।

तो अब आप भी इन आसान टिप्स को अपनाएं और दीवार पर लगे चाय के निशानों को आसानी से क्लीन करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP