आज टेक्नोलॉजी बेहद एडवांस हो गई है। एक समय था जब पूरे मोहल्ले में केवल एक ही टीवी हुआ करता था। टीवी पर कुछ ही कार्यक्रम आते थे, जिन्हें घर के बड़े से लेकर बुजुर्ग तक देखा करते थे। आजकल बाजार में अलग-अलग स्क्रीन के टीवी मौजूद हैं। लोगों के बीच LED Screen का क्रेज काफी बढ़ गया है। यह टीवी आपको ज्यादातर घरों में देखने को मिल जाएगा। अगर टीवी की सही तरीके से देखभाल न की जाए, तो यह खराब हो जाता है। अन्य चीजों की तरह टीवी को भी साफ किया जाता है।
LED Screen को ऑफ करना क्यों है जरूरी?
जब भी आप इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की सफाई करने जा रही हों, तो सबसे पहले प्लग हटाना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करती हैं, तो आपको शॉक लग सकता है। एलईडी स्क्रीन को साफ करने से पहले स्वीच ऑफ कर लें, ताकि स्क्रीन गर्म न रहे। कम से कम 10 मिनट बाद सफाई करें।
निर्देश पढ़ना न भूलें
एलईडी स्क्रीन के साथ इंस्ट्रक्शन बुक आती है। इसे पढ़ने से आपको समझ आ जाएगा कि आपको स्क्रीन को कैसे साफ करना है। यह जरूरी नहीं है कि एलजी के एलईडी टीवी सैमसंग की तरह फंक्शन करता हो।
इसे भी पढ़ें:Easy Tips: टीवी स्क्रीन को रखना है सुरक्षित तो साफ करते समय कभी न करें ये गलतियां
कैसे करें LED Screen की सफाई?
अब एक माइक्रोफाइबर क्लोथ लें। इस कपड़े से स्क्रीन को साफ करें। यह स्क्रीन पर जमी गंदगी को साफ करने में मदद करेगा। अगर ऐसा नहीं होता है, तो कपड़े को हल्का सा गीला कर लें। इसके बाद स्क्रीन को साफ करें। इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को साफ करने के लिए माइक्रोफाइबर उपयोगी है। अगर आपके पास यह नहीं है, तो फलालैन शर्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। (सफाई से जुड़े आसान हैक्स)
इसे भी पढ़ें:स्मार्ट टीवी खरीदते वक्त इन बातों का जरूर रखें ख्याल
LED Screen की सफाई से जुड़े अन्य टिप्स
- एलईडी स्क्रीन काफी सेंसिटिव होती है। इसलिए इन्हें साफ करते वक्त दबाव का इस्तेमाल न करें। इससे स्क्रीन खराब हो सकती है। (लैपटॉप को कैसे करें साफ)
- एलईडी स्क्रीन की सफाई करने के लिए पेपर टॉवल और स्पॉन्ज का भूलकर भी उपयोग न करें। इनके कार स्क्रीन पर स्क्रैच पड़ सकता है।
- आपको स्क्रीन पर डायरेक्ट क्लीनर और पानी को स्प्रे नहीं करना चाहिए। ये चीजें स्क्रीन को डैमेज कर सकती हैं।
- अगर आप क्लीनर से स्क्रीन को साफ कर रही हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि यह अल्कोहल और अमोनिया रहित हो। ये केमिकल स्क्रीन को कोटिंग को हटा देते हैं।
- अगर आप चाहती हैं कि स्क्रीन पर धूल या गंदगी जमे नहीं, तो इसके लिए आपको रोजाना टीवी को कपड़े से साफ करना चाहिए। अगर आप रोजाना टीवी साफ नहीं कर सकती हैं, तो हफ्ते में एक बार जरूर साफ करें।
- टीवी के स्क्रीन के किनारों को को साफ करने के लिए कॉटन स्वैब्स का उपयोग करें। कॉटन स्वैब कोनों में जमी धूल को आसानी से हटा देगा।
- आपको बाजार में इलेक्ट्रॉनिक स्क्रीन क्लीनर भी मिल जाएंगे। यह खासतौर पर टीवी को साफ करने के लिए ही बनाए जाते हैं।
- डिश सोप में केमिकल की मात्रा कम होती है। इसलिए आप इसके उपयोग से एलईडी स्क्रीन को साफ कर सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों