आपकी कई समस्याओं का हल है मिल्क पाउडर, बस इन तरीकों से करें इस्तेमाल

 मिल्क पाउडर को अमूमन किचन में ही इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन यह एक वर्सेटाइल इंग्रीडिएंट है, जिसे आप कुकिंग से अलग भी कई तरीकों से काम में ले सकती हैं। जानिए इस लेख में।

 
this okay to eat powdered milk without water

यह तो हम सभी जानते हैं कि ताजा दूध हमेशा उपलब्ध नहीं होता। कई बार लोग एक साथ दूध खरीद लेते हैं तो लिक्विड मिल्क एक या दो दिन में ही खराब हो जाता है। यही कारण है कि अब मिल्क पाउडर का चलन काफी बढ़ गया है। मिल्क पाउडर एक सूखा दूध पाउडर है, जिसे पाश्चुरीकृत स्किम दूध से सारा पानी निकालकर बनाया जाता है। यह तरल दूध के समान पोषण प्रदान करता है। इसमें प्रोटीन, पोटैशियम, राइबोफ्लेविन और विटामिन ए, डी, ई, के और बी12 भी भरपूर मात्रा में होते हैं।

अमूमन मिल्क पाउडर की शेल्फ लाइफ काफी अधिक होती है और इससे सिर्फ लिक्विड दूध के विकल्प के रूप में ही किचन में इस्तेमाल नहीं किया जाता है, बल्कि कुकिंग में मिल्क पाउडर को कई तरीकों से काम में लाया जा सकता है। लेकिन क्या आपको पता है कि किचन से बाहर भी मिल्क पाउडर एक बेहद ही काम की चीज है। जी हां, होम क्लीनिंग से लेकर अन्य कई छोटे-छोटे कामों को पूरा करने के लिए मिल्क पाउडर की मदद ली जा सकती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको मिल्क पाउडर को इस्तेमाल करने के कुछ अमेजिंग आइडियाज के बारे में बता रहे हैं-

ways of using milk powder around the house

चांदी की आइटम्स करें साफ

चांदी की आइटम्स समय के साथ काली पड़ने लग जाती हैं। ऐसे में उसे क्लीन करने के लिए मिल्क पाउडर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड चांदी को साफ करने और चमकाने में मदद कर सकता है। मिल्क पाउडर का इस्तेमाल करने के लिए आप पाउडर को पानी के साथ मिक्स करके पेस्ट बनाएं। अब इसे चांदी के बर्तनों पर लगाएं और कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब आप इसे धोकर पॉलिश करें।

इसे भी पढ़ें: बाज़ार से नहीं बल्कि घर पर इस तरह बनाएं मिल्क पाउडर

हटाएं स्याही के दाग

अगर गलती से कपड़ों पर स्याही के दाग लग गए हैं तो उसे हटाने के लिए मिल् पाउडर की मदद ली जा सकती है। इसके लिए मिल्क पाउडर को थोड़े से पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं और कपड़े से स्याही के दाग हटाने के लिए इसका इस्तेमाल करें। अब इसमें पेस्ट लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। अंत में, हमेशा की तरह धो लें।

फर्टिलाइजर की तरह करें इस्तेमाल

अगर आपको गार्डनिंग का शौक है तो आप मिल्क पाउडर को बतौर फर्टिलाइजर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। मिल्क पाउडर में प्रोटीन पर्याप्त मात्रा में होने के कारण यह एक बेहतरीन फर्टिलाइजर की तरह काम करता है। आप पौधों को अतिरिक्त पोषक तत्व प्रदान करने के लिए इसे मिट्टी में मिलाएं।

इसे भी पढ़ें: पाउडर मिल्क को स्टोर करने का तरीका क्या जानती हैं आप?

way of using milk powder around the house

कीटों को गार्डन से रखें दूर

पौधों के चारों ओर मिल्क पाउडर छिड़कने से कभी-कभी एफिड जैसे कीटों को रोका जा सकता है। मिल्क पाउडर की गंध और उसके टेक्सचर के कारण ऐसे एरिया में कीट कम ही आते हैं। इसलिए, गार्डनिंग के दौरान मिल्क पाउडर का इस्तेमाल करना यकीनन एक अच्छा आइडिया है।

करें पेंटिंग

आपको शायद पता ना हो, लेकिन मिल्क पाउडर पेंटिंग के दौरान भी काम आ सकता है। आप मिल्क पाउडर को पानी, पिगमेंट और लाइम या बोरेक्स जैसे बाइंडर के साथ मिलाकर एक इको-फ्रेंडली पेंट तैयार कर सकते हैं। इस पेंट का इस्तेमाल क्राफ्ट प्रोजेक्ट के लिए किया जा सकता है। इससे पेंटिंग को बेहतरीन नेचुरल फिनिश मिलती है। इस तरह मिल्क पाउडर बच्चां के आर्ट एंड क्राफ्ट प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में भी मददगार साबित हो सकता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP