'अरे भैय्या...हेलमेट कहां है' लड़कियों ने पुलिस वालों से पूछा सवाल, जवाब दिए बिना हुए रफूचक्कर

उल्टा चोर...कोतवाल को डांटे...ये कहावत तो आपने सुनी होगी लेकिन इस बार कोतवाल से तीखे सवाल पूछे गए हैं। वैसे ये सटीक और सही सवाल किसी चोर ने नहीं बल्कि दो महिलाओं ने पूछे हैं।

viral video of ghaziabad

ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन जाने-अनजाने कभी ना कभी हम सभी ने किया होगा। कभी रेड लाइट जम्प करने पर, कभी सीट बेल्ट न बांधने पर तो कभी हेलमेट न लगाने पर चालान तो हमने भरा ही है। खैर, ट्रैफिक नियमों को फॉलो करना चाहिए इस बात में तो कोई दोराय नहीं है। अक्सर लोग ट्रैफिक नियमों को अपनी सुरक्षा के लिए नहीं, बल्कि पुलिसवालों के डर से फॉलो करते हैं। कभी हेलमेट न लगाया हो और रास्ते में कोई पुलिस चेकिंग बूथ आ जाए तो झट से हेलमेट लगा लेते हैं। अगर हेलमेट पास न हो तो फिर बस यही कोशिश रहती है कि पुलिस से बचकर कैसे भी बस निकल जाएं ताकि चालान न कटे। अक्सर पुलिस वाले ऐसे लोगों का पीछा भी करते हैं और फिर भैय्या...अगर पकड़ में आ गए तो मोटे चालान से कोई नहीं बचा सकता है। लेकिन हाल ही में इसका एकदम उलट देखने को मिला है। हाल ही में दो महिलाओं ने गलती करने पर पुलिस वालों को ही आड़े हाथ लिया और बता दिया कि नियम सभी के लिए होते हैं।

क्या है पूरा मामला?

इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो यूपी के गाजियाबाद का है। जहां दो ट्रैफिक पुलिस वाले बिना हेलमेट के बाइक की सवारी करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है। स्कूटी पर मां-बेटी इन पुलिस वालों का पीछा कर रही हैं और लगातार इनसे ट्रैफिक नियमों को लेकर तीखे सवाल कर रही हैं।

जब पुलिस वालों से इन दोनों महिलाओं ने पूछा कि भैय्या...हेलमेट कहां है? सारे रूल्स क्या सिर्फ पब्लिक के लिए ही है और आपके लिए नहीं, तो पुलिस वाले जवाब देने की बजाय बाइक को और तेजी से भगाते हुए दिखे। यहां तक कि महिलाओं की बातों को इग्नोर करने के लिए इन्होने बाइक का पुलिस सायरन भी बजा डाला। लेकिन ये दोनों महिलाएं भी पीछे हटने वाली नहीं थी। दोनों लगातार पुलिस वालों से सवाल करती रही, इनका पीछा करती रही और वीडियो बनाती रही। सोशल मीडिया के इस दौर में किसी भी वीडियो को वायरल होने में देर नहीं लगती है। ऐसे में ये वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ। (जानें पुलिस इंस्पेक्टर की सैलरी)

यहां देखें वायरल वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by Jist (@jist.news)

ये लिया गया एक्शन

वीडियो वायरल होने के बाद यूपी पुलिस की तरफ से इन दोनों पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया गया है। गाजियाबाद पुलिस की तरफ से ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी गई है और चालान की फोटो को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। बाइक सवार पुलिसकर्मियों को 1000 रुपये का फाइन भरना पड़ा है जो कि यूपी में बिना हेलमेट बाइक चलाने पर देय है।

यह भी पढ़ें- रेड लाइट सिग्नल पर भी कट सकता है चालान, जानें क्यों

आप भी रखें ख्याल

खैर, ये वीडियो वायरल हुई और ट्रैफिक नियम तोड़ने के लिए पुलिसवालों का चालान हुआ, ये तो बेशक सभी के लिए एक सीख है। नियम सभी के लिए एक समान होते हैं फिर चाहे पुलिस वाले हो, आम जनता हो या कोई मंत्री। इसके साथ ही ट्रैफिक नियमों को फॉलो करना भी बेहद जरूरी है और इसमें कोताही नहीं बरतनी चाहिए।

यह भी पढ़ें - सोशल मीडिया पर वायरल हुए ये वीडियोज दिखाते हैं कि 'म्हारी छोरियां छोरों से कम नहीं'

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Social Media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP