सोशल मीडिया पर पिछले कुछ समय से एक ऐसी खबर वायरल हो रही है जिसे सुन आप चौंक उठेंगे। यह खबर एक 20 साल की ब्रिटिश छात्रा की है जिनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे सुन आप हैरान हो सकते हैं। छात्रा का नाम जेस डेविस है। जेस डेविस को लगता था कि वह इर्रेगुलर पीरियड्स की समस्या की वजह से पेट दर्द का सामना कर रही हैं पर असल में ऐसा नहीं था। हाल ही में उन्होंने टॉयलेट में बच्चे को जन्म दिया जिसके बाद उन्हें पता चला की वह गर्भवती थीं।द इंडिपेंडेंट के अनुसार, जेस डेविस साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय में इतिहास और राजनीति की छात्रा हैं। आइए जानते हैं, आखिर पूरी खबर है क्या।
ब्रिटिश छात्रा ने टॉयलेट में की डिलीवरी
द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटिश छात्रा का पूरा नाम जेस डेविस ब्रिस्टल है। उन्हें प्रेग्नेंसी के लक्षण नहीं थे। छात्रा ने कहा है कि उन्हें हमेशा इर्रेगुलरपीरियड्स रहते थे इसलिए उन्होंने इस बात कभी ध्यान भी नहीं दिया कि पिछले कुछ समय से उनको पीरियड्स नहीं हो रहे हैं। वहीं 11 जून को अचानक डिलीवरी हो जाने पर उन्होंने कहा कि यह घटना मेरे लिए किसी सदमे से कम नहीं है। मेरे बच्चे ने जब टॉयलेट में रोना शुरू किया तो मुझे लगा जैसे मैं कोई सपना देख रही हूं। जेस डेविस कहती हैं कि मुझे पता ही नहीं था कि मेरे साथ क्या हुआ है, जब तक मैंने बच्चे को रोते हुए नहीं सुना था। वह आगे कहती हैं कि एक दम से बच्चा होने की वजह से शुरुआती दिनों में मुझे थोड़ा अजीब लगा लेकिन अब मैं ठीक हूं।
जानिए पूरी खबर के बारे में
इंडिपेंडेंट के अनुसार, डेविस ने बताया कि अचानक से जोर का दर्द होने पर उन्हें लगा कि यह पीरियड्स की वजह से होने वाला दर्द है। वह दर्द की वजह से चल भी नहीं पा रही थी। इसी वजह सेवह अपने बिस्तर पर लेट गईं। वह आगे बताती हैं कि मैं अगले दिन अपने बर्थडे के लिए हाउस पार्टी करने वाली थी इसलिए मैंने खुद को बेहतर महसूस करने के लिए स्नान किया लेकिन दर्द और ज्यादा होने लग गया था। इसके बाद वह टॉयलेट गईं और धक्का देना शुरू किया। जेस डेविस बताती हैं कि मुझे एक बिंदु पर बहुत दर्द हुआ लेकिन मुझे पता ही नहीं था कि मेरे साथ क्या हो रहा है। बच्चे की रोने की आवाज सुनने के बाद उन्हें सब समझ आया।
इसे भी पढ़ेंःबहन की शादी में भाई ने दिया ऐसा गिफ्ट कि इमोशनल हो गया माहौल, फूट-फूटकर रोई दुल्हन
आउटलेट के रिपोर्ट के मुताबिक डिलीवरी के बाद डेविस को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में बच्चे को एक इनक्यूबेटर में रखा गया। डॉक्टरों का कहना है कि अब बच्चा और मां बिल्कुल स्वस्थ हैं।
सोशल मीडिया पर इस खबर पर लोग अलग-अलग तरीके से रिएक्ट कर रहे हैं। आपको इस खबर के बारे में जानकर कैसा लगा? यह हमें फेसबुक पेज पर जरूर बताइएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Picture Credit: Unsplash
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों