हाल ही में आई फिल्म 'मिशन मंगल' दर्शकों को टिकट काउंटर तक खींचने में सफल रही। मल्टी स्टारर इस फिल्म में विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, नित्या मेनन, कीर्ति कुल्हारी, अक्षय कुमार और शरमन जोशी मुख्य भुमिका में हैं। इस फिल्म में विद्या बालन के अभिनय को काफी सराहा जा रहा है। इस फिल्म में कई जगहों पर तो वह अक्षय कुमार को मात देती नजर आती हैं। इस फिल्म में दर्शक उनके अभिनय को काफी पसंद कर रहे है। मंगल मिशन में विद्या तारा शिंदे की भूमिका में हैं।
इसे जरूर पढ़ें: अक्षय कुमार ने ऐसा किया सोनाक्षी सिन्हा का मेकअप, देखें वीडियो
इस सफलता के बाद विद्या अब बहुत जल्द एक वेब सीरीज में नजर आने वाली है। दर्शकों को अब वेब सीरीज में उनके दमदार एक्टिंग को देखने का मौका मिलेगा। खबरों की मानें तो 'द लंच बॉक्स' और 'फोटोग्राफ' जैसी फिल्में बनाने वाले निर्देशक रितेश बत्रा एक वेब सीरीज बनाने वाले है। यह वेब सीरीज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित होगा और रितेश ने इस रोल के लिए विद्या को चुना है। आपको बता दें कि इस वेब सीरीज में विद्या इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी। विद्या पहली बार किसी वेब सीरीज में दिखाई देंगी।जब साड़ियां खरीदनी हों तो कहीं भी, कैसे भी पहुंच जाती हैं विद्या बालन।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वेब सीरीज एक किताब पर आधारित है। खबर यह है कि विद्या ने इसके लिए सागरिका घोष की लिखी किताब 'इंदिरा: इंडियाज मोस्ट पावरफुल प्राइम मिनिस्टर' के राइट्स खरीद लिए हैं। हाल ही में विद्या ने एक इंटरव्यू बताया कि इस वेब सीरीज पर काम शुरू हो चुका है। रॉनी स्क्रूवाला इसका निर्माण कर रहे हैं और यह उनकी पहली वेब सीरीज होगी।इस चाय में ऐसी क्या बात है कि विद्या इसे हमेशा अपने साथ लेकर जाती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: पूनम पांडे को हुआ प्यार, बॉयफ्रेंड के साथ शेयर की फोटो
नेशनल अवॉर्ड विनर, 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड, पांच स्क्रीन अवॉर्ड और पद्म श्री विजेता विद्या ने 14 दिसंबर 2012 को फिल्ममेकर और द वाल्ट डिजनी कंपनी के मालिक सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की थी।विद्या और सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादीशुदा जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए लें सीख।
Photo courtesy- instagram.com(@balanvidya)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों