घर में पैसे रखते समय ना करें ये वास्तु मिस्टेक्स

अगर आप घर में पैसे रखना चाहती हैं तो ऐसे में आपको कुछ छोटी-छोटी वास्तु मिस्टेक्स से बचना चाहिए।

money and vastu mistakes in hindi

हम सभी अपने जीवन में आर्थिक वृद्धि चाहते हैं और इसके लिए कड़ी मेहनत भी करते हैं। एक आरामदायक व सुख-सुविधाओं से संपन्न जीवन जीने के लिए जरूरी है कि हमारे पास पर्याप्त धन हो। लेकिन कई बार मेहनत करने के बाद भी हमें वह आर्थिक लाभ नहीं मिलता है, क्योंकि हम अपने घर में पैसे को सही तरह से नहीं रखते हैं।

जीवन में लक्ष्मीजी की कृपा बरसती रहे, इसके लिए जरूरी है कि उन्हें पर्याप्त सम्मान भी दिया जाए। पैसों को इधर-उधर रख देना या फिर कुछ छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज करने से व्यक्ति की धन की हानि होती है। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको बता रहे हैं कि घर में पैसे रखते समय आपको किन वास्तु से जुड़ी गलतियों से बचना चाहिए-

कटे-फटे नोट रखना

How to Keep Money

कई बार हम अपने सभी कैश को एक साथ रखते हैं। लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप अपने पैसों के साथ कटे-फटे या बेहद पुराने नोटों को ना रखें। अगर आपके पास ऐसे नोट हैं तो उन्हें अलग रखें और सबसे पहले उन्हें खर्च करें। आप चाहें तो बैंक जाकर ऐसे नोटों को बदलवा भी सकते हैं।

नेगेटिव चीजों को साथ रखना

जब भी हम अपने घर में धन रखते हैं तो हम सभी की यही इच्छा होती है कि इसमें हर गुजरते दिन के साथ बरकत हो। लेकिन धन के साथ अगर नेगेटिव चीजों को साथ रखा जाए तो इससे नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसलिए आप जिस भी अलमारी में अपने पैसों को रखती हैं, कोशिश करें कि उसमें किसी कोर्ट केस के झगड़े या फैमिली डिस्प्यूट के पेपर आदि ना रखे हों।

इसे भी पढ़ें-Vastu Expert Tips:धन को खोने, अटकने और चोरी होने से इस तरह बचाएं

दवाइयां रखने की गलती करना

Money Related Vastu Mistakes

कई बार लोग अपनी तिजोरी या पैसे रखने की अलमारी में दवाइयां आदि भी रखते हैं। लेकिन इसे भी वास्तुशास्त्र में उचित नहीं माना जाता है। दवाई लेने का अर्थ है किसी बीमारी से जूझना। आप कभी नहीं चाहेंगी कि आपकी आर्थिक स्थिति भी कष्टकारी हो। इसलिए दवाइयों(दवाइयों से जुड़े वास्तु टिप्स)को अपनी पैसे रखने की अलमारी में रखने से बचें।

vastu to keep money at home by vastu expert

कलर को नजरअंदाज करना

जब हम पैसे रखने के लिए तिजोरी बनवाते हैं तो उसे अधिक खूबसूरत बनाने के लिए मल्टीकलर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन पैसे रखने की अलमारी के लिए मैटेलिक कलर्स का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। आप मेटल, गोल्डन या लाइट ग्रे जैसे कलर की अलमारी को चुन सकती है। कभी भी काला या गहरे लाल कलर की अलमारी को ना चुनें।

इसे भी पढ़ें-घर में विंड चाइम्स लगाते समय ना करें वास्तु से जुड़ी यह गलतियां

अलमारी की स्थिति में गड़बड़ी

vastu to keep money at home

अगर आपने अपने घर में किसी खास अलमारी या तिजोरी में ही रखने का स्थान बना रखा है तो ऐसे में आपको उसे सही तरह से रखना चाहिए। ध्यान रखें कि आपकी अलमारी या तिजोरी के ठीक सामने कोई दरवाजा ना हो। इसके अलावा, तिजोरी के दरवाजे के ठीक सामने टॉयलेट(टॉयलेट से जुड़े वास्तु टिप्स)का दरवाजा भी नहीं होना चाहिए। इसे भी वास्तुशास्त्र में अच्छा नहीं माना जाता है।

इन बातों का भी रखें ध्यान

अगर आप अलमारी या तिजोरी में अपने पैसे रखती हैं तो ऐसे में आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का भी ध्यान रखना चाहिए-

  • आप अपनी तिजोरी(तिजोरी से जुड़े वास्तु टिप्स)में लाल रंग से ओम्, स्वास्तिक, शुभ-लाभ या कोई शुभ चिह्न र्दाईं व बाईं तरफ बना सकती हैं।
  • तिजोरी के अंदर लाल रंग या पीले रंग का कपड़ा अवश्य बिछाएं। इसके अलावा सफेद रंग के कपड़े का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। पैसे रखने के स्थान का अर्थ है लक्ष्मी जी का स्थान। इसलिए कोशिश करें कि आपके पैसों का संपर्क सीधे लकड़ी या लोहे से ना हो।

तो अब आप भी ये वास्तु मिसटेक्स करने से बचें और अपने जीवन को आर्थिक रूप से संपन्न बनाएं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP