आज के समय की आरामतलबी वाली जीवनशैली में महिलाओं को पहले की तुलना में बहुत अधिक शारीरिक श्रम नहीं करना पड़ता, लेकिन यह भी सच है कि मानसिक रूप से वे पहले से अधिक श्रम करती हैं। घर का काम, बच्चों का होमवर्क और बढ़ती महंगाई में घर का बजट बनाए रखने में पति का सहयोग करना, यह सबकुछ महिलाओं के लिए मानसिक रूप से थका देने वाला होता है। इससे महिलाओं को अक्सर सिरदर्द की समस्या रहती है।
जिस प्रकार किसी भी समस्या के कारणों में ही उसका निवारण भी छिपा रहता है, उसी प्रकार सिरदर्द के कारणों में ही उसका निवारण भी निहित है। बस, जरूरत हैं इन कारणों को जानने और उनका समाधान करने की। वास्तु शास्त्र किसी जादू की तरह काम नहीं करेगा बल्कि आपकी समस्याओं को पॉजिटिव एनर्जी के जरिए कम करने की कोशिश करेगा।
अगर आप भी सिरदर्द से परेशान रहती हैं, तो वास्तु विशेषज्ञ नरेश सिंगल के बताए वास्तु उपाय निश्चित रूप से आपके लिए मददगार साबित होंगे-
इसे जरूर पढ़ें : मैरिटल लाइफशांति के लिए मदद कर सकती हैं ये वास्तु टिप्स
इसे जरूर पढ़ें-ज्योतिष एक्सपर्ट से जानें कब है गणेश चतुर्थी का त्योहार, पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
ये सारे टिप्स वास्तु एक्सपर्ट के हिसाब से बताए गए हैं और हो सकता है कि आप इसमें भरोसा न भी करते हों, लेकिन ये सिर्फ घर की सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने का काम करते हैं। अगर आपको कोई बहुत बड़ी समस्या है या फिर सिर दर्द किसी स्वास्थ्य संबंधित समस्या के कारण हो रहा है तो पहले डॉक्टर से परामर्श करें और फिर ही अपने लिए उचित मार्गदर्शन चुनें।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।