आइना हर घर की जरूरत है। अमूमन हम सभी अपने बाथरूम के अलावा भी घर के कई हिस्सों में मिरर लगाना पसंद करते हैं। मिरर ना केवल घर की खूबसूरती को बढ़ाते हैं, बल्कि ये रोशनी को भी अधिक रिफलेक्ट करते हैं और घर को अधिक बड़ा दिखाते हैं। मिरर को लोग बाथरूम के अलावा अपने बेडरूम में लगाना भी पसंद करते हैं। बेडरूम में अक्सर तैयार होते समय मिरर की जरूरत पड़ती ही है।
हालांकि, ऐसा माना जाता है कि बेडरूम में मिरर नहीं लगाना चाहिए। लेकिन फिर भी हम बेडरूम में ड्रेसिंग टेबल रखते हैं। यह अधिक सुविधाजनक माना जाता है। हो सकता है कि आप भी अपने बेडरूम में मिरर लगाने का मन बना रही हों। ऐसे में आपको कुछ छोटे-छोटे वास्तु टिप्स को अवश्य फॉलो करना चाहिए, ताकि आपके बेडरूम में किसी तरह की नेगेटिविटी क्रिएट ना हों। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको कुछ ऐसे ही वास्तु टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको अपने बेडरूम में मिरर लगाते समय ध्यान में रखना चाहिए-
इसे जरूर पढ़ें- Vastu Tips: कॉन्फिडेंस की कमी से रुक गई है प्रगति तो ये 5 उपाय आजमाएं
अगर आप अपने बेडरूम में मिरर लगाने का मन बना रही हैं तो ऐसे में आपको उसे पूर्व या उत्तर दिशा की दीवार पर ही इसे लगाना चाहिए। दक्षिण या पश्चिम दिशा की दीवार पर मिरर लगाने से कमरे में नेगेटिविटी क्रिएट होती है।
कई बार बेडरूम में स्पेस काफी कम होता है और इसलिए हम बेड के सामने की दीवार पर ही मिरर लगा देते हैं। हालांकि, ऐसा नहीं करना चाहिए। अगर सोते समय पति-पत्नी को आईने में अपना रिफलेक्शन नजर आता है तो इससे कपल्स के आपसी रिश्ते व प्रेम में दरार पड़ती है। कोशिश करें कि सोते समय आपके बेड के सामने मिरर ना हो। अगर ऐसा कर पाना संभव नहीं है तो कम से कम आप सोते समय मिरर को एक कपड़े से कवर कर दें, जिससे आपको आइने में अपना रिफलेक्शन नजर ना आए।
इसे जरूर पढ़ें- घर के मुख्य द्वार पर जरूर लगाएं ये तस्वीरें, आएगी सुख समृद्धि
कई बार ऐसा होता है कि बेडरूम में रखा हुआ आईना (वास्तु के टिप्स) हल्का सा चटक जाता है या फिर कहीं से क्रैक हो जाता है। ऐसे में हम उसे बदलने की जरूरत नहीं समझते हैं, बल्कि उसे ऐसे ही इस्तेमाल करते रहते हैं। जबकि वास्तव में बेडरूम में कभी भी चटका हुआ शीशा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। यह आपके बेडरूम में नेगेटिविटी क्रिएट करता है।
जब भी आप शीशे को बेडरूम में लगाएं तो इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि आप कभी भी बिना फ्रेम का शीशा ना लगाएं। शीशे का फ्रेम लगाने का अर्थ है कि हर चीज लिमिट में रहें। कुछ भी अपनी सीमा से बाहर ना करें।
अगर आपके बेडरूम में लगा हुआ शीशा आपने ड्रेसिंग टेबल के रूप मे रखा है तो ऐसे में इस बात का ध्यान रखें कि उसमें कोई भी बेकार का सामान जैसे टूटी हुई नेलपॉलिश, बेकार कागज व अन्य चीजें नहीं होनी चाहिए। ये सभी चीजें नेगेटिविटी क्रिएट करती हैं। कोशिश करें कि आप महीने में एक बार अपनी ड्रेसिंग टेबल की सफाई अवश्य करें और बेकार सामान को बाहर कर दें।
तो अब आप भी अपने बेडरूम में शीशा लगाते समय इन छोटी-छोटी बातों का विशेष रूप से ध्यान रखें और अपने जीवन में सकारात्मकता बनाए रखें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।