घर शिफ्ट करते समय वास्तु की इन छोटी-छोटी बातों का रखें ख्याल

कभी ना कभी हम सभी ने अपना घर शिफ्ट किया है। इस दौरान हम सभी सिर्फ पैकिंग और अनपैकिंग पर ही ध्यान देते हैं। लेकिन नई जगह की एनर्जी जीवन को भी प्रभावित करती है, इसलिए घर शिफ्ट करते समय वास्तु की कुछ बातों का भी ख्याल रखना चाहिए।

vastu tips related to house

घर शिफ्ट करना यकीनन एक बेहद ही थका देने वाला काम होता है। लेकिन हम सभी ने कभी ना कभी ऐसा किया ही है। घर शिफ्टिंग के दौरान हमारा ध्यान सिर्फ इसी बात पर होता है कि हम अपना सभी जरूरी सामान साथ में रख लें और उसे इस तरह पैक करें कि उसे कोई नुकसान ना हो। साथ ही साथ, हम बेकार सामान को यूं ही पुराने घर में छोड़ देते हैं। हम सभी ऐसा करते ही हैं।

Anand bhardwaaj

हालांकि, घर शिफ्ट करते समय सिर्फ इसी बात पर ध्यान देना ही काफी नहीं होता है। आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप अपने साथ पॉजिटिव एनर्जी साथ लेकर जाएं। साथ ही साथ, नए घर से भी आपको पॉजिटिव एनर्जी ही मिले। इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको घर शिफ्ट करते समय जरूर ध्यान में रखना चाहिए-

साथ रखें झाडू

house shifting vastu

अक्सर यह देखने में आता है कि जब लोग अपना घर शिफ्ट करते हैं तो अपनी इस्तेमाल की हुई झाड़ू को पुराने घर में ही छोड़ देते हैं। जबकि आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। हमेशा पुरानी इस्तेमाल की हुई झाड़ू को अपने साथ लेकर जाएं। दरअसल, झाड़ू को लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है, इसलिए अपने साथ रखना बेहद जरूरी होता है।

इसे जरूर पढ़ें-किचन की इस दिशा में भूलकर भी न रखें गैस स्टोव, हो सकते हैं बड़े नुकसान

खराब सामान को कहें अलविदा

जब भी आप अपना घर शिफ्ट कर रहे हैं और नए घर में जा रहे हैं तो अपना पुराना टूटा-फूटा व खराब सामान अपने साथ लेकर ना जाएं। बेहतर होगा कि आप घर शिफ्ट करने से पहले इस सामान को कबाड़ी को दे दें। इतना ही नहीं, जब भी आप नए घर में प्रवेश करें तो हमेशा सबसे पहले अपना दायां पैर ही आगे रखें। उसके बाद घर के अंदर जाएं।

करें क्लीन

house shifting vastu in hindi

जब भी आप घर शिफ्ट करें तो यह जरूर सुनिश्चित करें कि आप अपने सामान को पहले अच्छी तरह साफ करें और फिर उसके बाद ही उसे नए घर में लेकर जाएं। फिर चाहे वह आपके जूते हों या बर्तन। ऐसा करने से नए घर में लक्ष्मी का प्रवेश होता है और आपको पॉजिटिव एनर्जी मिलती है। इतना ही नहीं, जब आप पहले से ही चीजों को अच्छी तरह साफ कर लेते हैं तो आपको नए घर में उन्हें सिर्फ अरेंज ही करना होता है, जिससे आपकी बाद की टेंशन भी काफी हद तक कम हो जाती है।

ना जाएं खाली हाथ

Vastu tips for home

घर शिफ्ट करते हुए जब भी आप अपने नए घर में जाएं तो कभी भी खाली हाथ घर में प्रवेश ना करें। कोशिश करें कि आपके हाथ में गणेश जी की छोटी सी मूर्ति अवश्य हो। इससे नए घर में एक पॉजिटिविटी आती है। विघ्नहर्ता गणेश जी आपकी सभी समस्याओं व नए घर की किसी भी तरह की नेगेटिविटी को दूर करते हैं। इसके अलावा, आप अपने साथ पेड़-पौधे या फिर पालतू जानवर भी लेकर आ सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-वैक्यूम क्लीनर के बिना सोफे की सफाई करने का आसान तरीका

करवा लें रिपेयर

अगर आप घर शिफ्ट कर रहे हैं तो आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि आप अपने पुराने टूटे-फूटे फर्नीचर आदि को पहले रिपेयर करवा लें। कभी भी टूटे-फूटे फर्नीचर को नए घर में लेकर नहीं आना चाहिए। उसे रिपेयर करवाने के बाद ही शिफ्ट करें। इससे भी नए घर की पॉजिटिविटी बनी रहती है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP