Naye Shadishuda Jode Ke Kamre Ka Vastu: वास्तु का व्यक्ति के जीवन में अहम स्थान है। वास्तु के अनुसार अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो जीवन और घर में खुशहाली बनी रह सकती है और सुख-समृद्धि, संपन्नता और शांति स्थापित हो सकती है। इसी कड़ी में नवविवाहितों को भी अपने कमरे को लेकर कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि वास्तु के अनुसार, कैसा होना चाहिए नए शादीशुदा जोड़े का कमरा।
हमारे एक्सपर्ट का मानना है कि कमरे में रखे सामान की दिशा, रंग और वस्तुएं वास्तु के अनुसार हों तो इसके प्रभाव से नवविवाहित का रिश्ता अटूट बनता है और रिश्ते में प्यार की कभी कमी नहीं होती है। जीवनसाथी से अच्छी साझेदारी होती है और रिश्ते में विश्वास बना रहता है।
वास्तु के अनुसार, नए शादीशुदा जोड़े का कमरा दक्षिण-पूर्व दिशा (दक्षिण पूर्व दिशा में न रखें ये चीजें) में होना चाहिए। अगर कमरा दक्षिण-पूर्व दिशा में होना संभव न हो तो कम से कम उस कमरे का बेड इस तरह से लगा होना चाहिए कि वधू का सिर दक्षिण दिशा की ओर हो और पैर कमरे की उत्तर दिशा की ओर।
यह भी पढ़ें:Crossroad Astrology: चौराहे पर ही क्यों किये जाते हैं टोने-टोटके? जानें क्या कहता है शास्त्र
इस बात भी ध्यान देना जरूरी है कि नव वधु के पैर बेडरूम से दरवाजे की तरफ न हों और नव विवाहित के कमरे के ठीक बाहर घर का मुख्य द्वार न दिखता हो नहीं तो इससे रिश्ते में प्रेम का अभाव कुछ ही समय में नजर आने लग जाता है और रिश्ते की मिठास कहीं खो जाती है।
वास्तु में माना जाता है कि नववाहित जोड़े को अपने कमरे में लकड़ी का बेड रखना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि लकड़ी (घर में इन लड़कियों से बना फर्नीचर न लाएं) में गर्म ऊर्जा थोड़ी है जो वैवाहिक रिश्ते में प्यार की गर्माहट बनाए रखती है वहीं अन्य धातुओं में ठंडी ऊर्जा होती है जिससे रिश्ते की गर्माहट भी फीकी पड़ जाती है।
यह भी पढ़ें:Jaifal Ke Upay: हर बला को दूर करेगा जायफल, करें ये उपाय
नए शादीशुदा जोड़े के कमरे में दीवार पर लाल रंग का पेंट करवाना अच्छा माना जाता है क्योंकि प्रेम का रंग भी लाल ही होता है लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि रंग हल्का पड़ते ही दोबारा पेंट करें। साथ ही, नव विवाहित को अपने कमरे में अपनी शादी की एल्बम और फोटो जरूर रखनी चाहिए।
तो ये थे सुख-समृद्धि और सफल वैवाहिक जीवन के लिए नवविवाहित जोड़े के कमरे से जुड़े वास्तु टिप्स। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: freepik, shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों