Valentines Day Quotes 2025:हार साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन कपल को अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाते हैं और इसके लिए वो काफी खास तैयारी करते हैं लेकिन, इन सभी चीजों के बीच एक स्पेशल मेसेज भी होना जरुरी हैं। ये मेसेज ये बयां करते हैं उनका पार्टनर कितना इम्पोर्टेन्ट है।प्यार सिर्फ महसूस करने की चीज नहीं, बल्कि उसे खूबसूरत शब्दों में बयां करना भी जरूरी होता है। एक मीठा सा मैसेज, एक रोमांटिक कोट या एक दिल छू लेने वाली विश आपके रिश्ते में और भी मिठास घोल सकती है।
तो इस वैलेंटाइन डे पर अपने प्यार को खुलकर जाहिर करें और अपने साथी को इस खास दिन का सबसे खूबसूरत तोहफा "आपके दिल से निकले कुछ प्यारे शब्द" दें।
वैलेंटाइन डे विशेज इन हिंदी (Valentine's Day Wishes 2025)
1- तुमसे मिलकर जाना हमने, प्यार क्या होता है,
दिल की गहराइयों में, कोई खास क्या होता है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे
2- तेरे बिना अधूरी सी लगती है ये जिंदगी,
तेरी हंसी से रोशन होती मेरी बंदगी।
हैप्पी वैलेंटाइन डे
3- तू जो पास है तो दुनिया अपनी सी लगती है,
तेरी बाहों में आकर जन्नत भी छोटी लगती है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे
4- इश्क में शब्द कम, एहसास ज्यादा होता है,
हर धड़कन में तेरा नाम, और जुबान पर प्यार होता है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे
5- तेरी हंसी से दिन संवर जाता है,
तेरी आंखों में खुदा नजर आता है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे
6- दिल की हर धड़कन तेरा ही गीत गाती है,
तेरी बाहों में आकर ये दुनिया भुल जाती है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे 2025
वैलेंटाइन डे कोट्स इन हिंदी (Valentine's Day Quotes 2025)
1- प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए।
हैप्पी वैलेंटाइन डे
2- इश्क वो नहीं जो लफ्जों से बयां हो,
इश्क तो वो है जो आंखों में बसा हो।
हैप्पी वैलेंटाइन डे
3- तेरे बिना अधूरी है मेरी जिंदगी,
जैसे सांस बिना धड़कन, चांद बिना रोशनी।
हैप्पी वैलेंटाइन डे
4- सच्चे प्यार की कोई उम्र नहीं होती,
वक्त गुजरता जाता है और वो जवां होता जाता है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे
5- तेरा साथ मिला तो दुनिया भी हसीन लगती है,
वरना हर खुशी अधूरी सी लगती है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे
6- तेरा मेरा रिश्ता है कुछ ऐसा,
धड़कन और दिल का होता है जैसा।
हैप्पी वैलेंटाइन डे
वैलेंटाइन डे 2025 मैसेज इन हिंदी (Valentine's Day Message)
1- तू जो पास है, तो हर लम्हा खास है,
तेरे बिना अधूरी मेरी हर सांस है।
तू ही मेरा प्यार, तू ही मेरा जहान ,
तेरी बाहों में ही बीते हर सब और सुबह है।
2- तेरी मुस्कान ही मेरी पहचान है,
तेरे बिना अधूरी मेरी जान है।
हर जन्म में तेरा साथ चाहिए,
क्योंकि तू ही मेरा अरमान है।
3- तेरा प्यार मेरी जान है,
तेरे बिना अधूरा मेरा अरमान है।
साथ निभाएंगे जन्म-जन्मांतर तक ,
क्योंकि तू ही मेरा भगवान है।
4- प्यार की कोई हद नहीं होती,
दिल की कोई जुबां नहीं होती।
चाहते तो हजारों मिल जाते,
पर तुम्हारी जैसी उनमें बात न होती।
5- तेरी हर खुशी मेरी ख्वाहिश है,
तेरी हंसी मेरी जन्नत है।
तेरा साथ ही मेरा सच्चा प्यार है,
तेरी बाहों में ही मेरी राहत है।
6- मोहब्बत की हसीन राहों में,
तेरा नाम ही मेरे लबों पर है।
तू जो संग है तो हर दिन वैलेंटाइन है,
तेरे बिना ये दिल तन्हा है।
इसे जरूर पढ़ें-Anti-Valentine's Week List 2024 : कल से शुरू हो रहा है एंटी-वैलेंटाइन वीक, स्लैप डे, किक डे समेत मनाए जाएंगे ये 6 दिन
वैलेंटाइन डे इमेज (Valentine's Day Images 2025)
1- दिल करता है तुझे हमेशा प्यार करूं,
तेरे नाम पर जिंदगी निसार करूं।
तू जो पास रहे तो हर लम्हा हसीन है,
तेरी बाहों में ही उम्र गुजार दूं।
2- तू जो पास है, तो हर लम्हा गुलजार है,
तेरे बिना ये दुनिया बेकार है।
तेरी हंसी ही मेरा सबसे बड़ा तोहफा है,
हर जन्म में तेरा साथ बस एक अरमान है।
3- पलकों पर बिठाएंगे, दिल में बसाएंगे,
हर जन्म में तुझसे रिश्ता निभाएंगे।
तेरी हंसी ही मेरी जिंदगी की रोशनी है,
तेरी खुशियों में ही मेरा संसार बसता है।
4- सच्चा प्यार कभी दूर नहीं होता,
जो दिल में बसा हो वो मजबूर नहीं होता।
तू ही मेरी सुबह, तू ही मेरी शाम,
तेरे बिना अधूरा मेरा हर एक जाम।
5-तेरी आना ही ज़िंदगी का खास किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा है मेरा।
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ बातों में नहीं,
तेरा हर समय एक लम्हा है मेरा।
वैलेंटाइन डे की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। ऊपर दिए गए संदेश आप भी अपने पार्टनर को भेज सकते हैं। आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों