हर कोई चाहता है कि उसका घर खूबसूरत नजर आए। घर को खूबसूरत बनाने के लिए सजवाट के सामान की जरूरत पड़ती है और इसके लिए काफी पैसा भी खर्च होता है। लेकिन, अगर आप सस्ते में घर की सजावट का सामान लेना चाहती हैं तो आप दिल्ली-एनसीआर की वैशाली मार्केट जा सकती हैं। इस मार्केट से आपको सस्ते में घर को सजाने का सामान मिल जाएगा साथ ही यहां जाने में आपको परेशानी भी नहीं होगी।
घर से सजाने के लिए मिलेगा हर सामना
अगर आप दीवारों को सजाने का सामान सस्ते कीमत में चाहती हैं तो आप यहां से पेंटिंग्स और आर्टवर्क, वॉल हैंगिंग, फोटो फ्रेम, मिरर डेकोर, वॉल क्लॉक अड्डी सस्ते दाम में ले सकती हैं। इस मार्केट में आपको इन चीजों की कई तरह की दुकान मिल जाएंगी जिन्हें आप 500 से 2,000 रुपये की कीमत में ले सकती हैं। इसी के साथ फैंसी लैंप, फ्लोर लैंप, फेयरी लाइट्स, झूमर भी आपको सस्ते दाम में मिल जाएंगे।
फर्नीचर और एक्सेसरीज का भी मिलेगा सामना
घर को सजाने के लिए आपको कुशन, कुशन कवर, सोफा थ्रो और रग्स, कॉफी, बुकशेल्फ और शोपीस स्टैंड मिल जाएंगे। इसी के साथ लकड़ी और मिट्टी के शोपीस पीतल की मूर्तियाँ आदि सामना भी आपको यहां से मिल जाएगा। यहां से आप डिजाइनर पर्दे, कारपेट और दरियाँ। आर्टिफिशियल और नैचुरल, साथ ही, पूजा का सामना भी सस्ते कीमत में खरीद सकती हैं। वहीं , यहाँ से आप किचन और डाइनिंग डेकोर आइटम में सजावटी ट्रे और प्लेट्स टेबल सेंटर मसालेदानी और जार आदि भी सस्ते दाम में खरीद सकती हैं।
कैसे पहुंचें
इस मार्केट में शॉपिंग करने के लिए जाने के आप मेट्रो की मदद से यहाँ जा सकती हैं, इस मार्किट के पास नजदीकी मेट्रो स्टेशन वैशाली है। यहां पर आने के बाद आप रिक्शा या पैदल इस मार्केट में पहुंच सकती हैं। वहीं आप कैब की मदद से भी यहां पहुंच सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:डेली वियर आउटफिट्स के लिए बेस्ट है नोएडा की ये ब्रह्मपुत्र मार्केट, सस्ते में करें शॉपिंग
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image credit : Freepik, meta ai
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों