जैस्मिन का पौधा या फूल महिलाओं के लिए विशेष रूप से महत्व रखता है। क्योंकि, जैस्मिन फूल या पौधे से तैयार कई कॉस्मेटिक चीजों का इस्तेमाल आज भी महिलाएं खूब करती हैं। ये एक ऐसा फूल है, जो स्किन की खूबसूरती से लेकर हेल्थ प्रॉब्लम को दूर और घर को सुगंधित रखने के लिए मुख्य रूप से इस्तेमाल किया जाता है। पूजा-पाठ में भी इस फूल का बहुत महत्व होता है। आजकल लगभग हर कोई इस पौधे को घर में आसानी से उगा लेता है।
लेकिन, क्या आपको मालूम है, कि पूजा-पाठ के अलावा भी इस फूल का इस्तेमाल कई मुश्किल कामों को आसान बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर नहीं, तो आज इस लेख में हम आपको इस फूल के कुछ बेहतरीन इस्तेमाल के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं।
अन्य दिनों के मुकाबले बरसात के मौसम में कीड़े-मकोड़े हर जगह कुछ अधिक ही लगते हैं। ये कीड़े-मकोड़े पौधों में भी कुछ अधिक ही लगते हैं। ऐसे में जैस्मिन फूल से तैयार लिक्विड गार्डन को सुरक्षित रखने में मदद कर सकता है। ऐसे में एक चम्मच बेकिंग सोडा, जैस्मिन का फूल, लहसुन की कलियां और हल्का पानी को मिक्सर में डालकर स्प्रे के रूप में बना लीजिए और गार्डन में मौजूद सभी पोधों पर इसका छिड़काव कर दीजिए। इसे कीड़े चंद मिनटों में भाग खड़े होने।
इसे भी पढ़ें:कुछ इस तरह आप भी करें एक बेहतरीन रॉक गार्डन का निर्माण
जी हां, तीन से चार जैस्मिन फूल की मदद से आप हर रोज कपड़ों को खुशबूदार रख सकती हैं। अगर आपको ऑफिस या किसी पार्टी में जाना है, तो दो से तीन घंटा पहले पहनने वाले कपड़ों में फूल को रख दीजिए। जब आप कपड़े पहनेंगे तो आपको किसी अन्य बॉडी स्प्रे की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। ऐसे अन्य कपड़ों को भी फ्रेश रखने के लिए अलमारी या किसी अन्य जगहों पर रखें कपड़ों में जैस्मिन के कुछ फूल को रखकर छोड़ दीजिए।
जब कपड़ों को फ्रेश रख सकता है जैस्मिन का फूल तो यक़ीनन घर की बदबू को भी दूर करने के लिए एक बेस्ट पौधा हो सकता है। जी हां, अगर आपने इस पौधे को गमले में लगा रखा है, तो घर के अंदर किसी जगह रख दीजिए। इससे घर दिन भर सुगंधित रहेगा। अगर आपने गमले में नहीं लगाया है, तो इसे लगाकर घर में ज़रूर रखें। घर में इस पौधे को लगाने के बाद आपको मक्खियों, मच्छरों, शतावरी भृंग आदि कीड़े-मकोड़े को भगाने के लिए बाज़ार से लिक्विड खरीदने की ज़रूरत नहीं है।
इसे भी पढ़ें:Easy Hacks: दीवार से निकाले बिना ऐसे करें बर्तन स्टैंड की सफाई
इस तरह आप जैस्मिन के फूल और पौधे के इस्तेमाल से एक नहीं बल्कि, तीन-तीन मज़ेदार तरीके से घर के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।