गंदा घर किसी को अच्छा नहीं लगता। सब चाहते हैं कि उनका घर साफ़ और सुन्दर दिखे। जिसके लिए हम रोजाना अपने दिन के कुछ घंटे घर की साफ़ सफाई में लगाते हैं। ताकि हमारा घर साफ़ और खुला-खुला दिखे और हम अपने घर में हर एक पल का मज़ा ले सकें। वैसे भी साफ़ घर हमको सुखद एहसास तो देता ही है साथ ही इसका सकारात्मक प्रभाव भी हमारे व्यक्तित्व पर पड़ता है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिनकी मदद से आप हमेशा अपने घर को साफ़ रख सकती हैं।
डेली 10 मिनट वाला रूटीन
हमारे घर में सब चीज़ों के एक अलग जगह बनी होती है। लेकिन कुछ लोग चीज़ों को उनकी जगह से हटाकर यूज करने के बाद कहीं भी छोड़ देते हैं। जब आपको फिर से इनकी जरूरत होती है तो आपको ये चीज़ें ढूंढ़ने पर मिलती नहीं हैं। इसलिए ऐसी परेशानी से बचने के लिए आप चीज़ों को अपनी जगह पर ही रखें। रोजाना रात को सोने के पहले 10 मिनट के टाइम में आप चीज़ों को उनकी जगह सेट कर सकती हैं।
Plastic Wrap
आपने देखा होगा कि समय के साथ किचन के सभी और आइटम्स पर चिकनाई की परत चढ़ जाती है। विशेष रूप से किचेन के ऐसे हिस्से जिनकी सफाई आप रोजाना नहीं कर पाती, वहां चिकनाई की मोती परत जम जाती है। जिसका सफाई में कभी कभी आपका पूरा दिन लग जाता है। लेकिन अगर आप अपने किचन की सेल्फ और कैबिनेट पर plastic wrap लगा दें। तो चिकनाई सीधे आपके आइटम्स पर नहीं जमेगी। इससे केवल plastic wrap गन्दा होगा। जिसको आप एक मिनट में उतार सकती हैं और प्लास्टिक रेप की नई लेयर चढ़ा दीजिए। इस टिप्स को अपनाने से आपकी घंटों की मेंहनत और समय बच जाएगा।जिन जगहों पर नहीं पहुंचता आपका हाथ, वहां की कुछ इस तरह करें सफाई
इसे भी पढ़ें:इन आसान स्टेप्स की मदद से पार्टी के बाद घर को करें क्लीन
बेकार चीज़ों को बाहर निकालने की तैयारी
हमारे घर में धीरे-धीरे करके बहुत सारी ऐसी चीज़ें जमा हो जाती हैं, जिनका वास्तव में कोई यूज नहीं होता। इसके लिए आप हफ्ते में या महीने में एक बार ऐसी चीज़ों को बाहर करने की प्रक्रिया अपनाएं। कोई भी बैग या बास्केट ले लीजिए, घर की हर एक अलमारी, टेबल और सभी जगहों से ऐसे आइटम्स हटाएं जिनकी आपको जरूरत नहीं है। जैसे कि पुराने शॉपिंग बैग, इनविटेशन कार्ड, बच्चों के बेकार टॉय, आपके कुछ खराब स्लीपर्स इनको हर महीने घर के बाहर करें। आप इस तरह आप हर हफ्ते घर का एक पार्ट साफ़ कर सकती हैं। अगर आप वर्किंग हैं तो इस प्रोसेस को मंथ के किसी वीकेंड पर कर सकती हैं। टारगेट रखें कि आप हर महीने कम से कम 25 से 30 बेकार आइटम घर के बाहर निकालें।इन आदतों से बनाए रखें अपने घर को हमेशा चमकता-दमकता।
इस तरह आप इन कामों को करके अपने घर को साफ़ सुथरा रख सकती हैं। घर से जुड़े दूसरे अनोखे आइडिया जानने के लिए पढ़ती रहिए Herzindagi .com
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों