herzindagi
UPI Payment News Rules From 16 June 2025

UPI का करती हैं इस्तेमाल, 16 जून से पेमेंट के तरीके में आएगा बड़ा बदलाव, केवल 15 सेकंड में होगा ये काम

UPI Payment News Rules From 16 June 2025: अगर आप यूपीआई से पेमेंट करते हैं, तो यह  खबर आपके लिए है। 16 जून से यूपीआई में एक बड़ा बदलाव आने वाला है। आइए जानें, यूपीआई में 16 जून से क्या बदलाव आने वाला है? 
Editorial
Updated:- 2025-05-07, 09:18 IST

UPI Payment News Rules: भारत में पेमेंट के लिए यूपीआई का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। यूपीआई पेमेंट करना काफी आसान है, लेकिन इसमें कई खामियां भी हैं। यूपीआई पेमेंट करने में थोड़ा-सा वक्त लगता है, लेकिन अब इसकी रफ्तार में तेजी आने वाली है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के नए आदेश के मुताबिक, अब यूपीआई में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। 16 जून से यूपीआई के नए नियम लागू होने वाले हैं। आइए जानें, 16 जून से यूपीआई में क्या नए बदलाव होंगे?


यह भी देखें- अब बिना मोबाइल नंबर होगा UPI पेमेंट, जानें आसान प्रोसेस

15 सेकेंड में होगी पेमेंट

Payment will be done in 15 seconds

अब तक यूपीआई यूजर्स को यूपीआई ऐप्स के जरिए पैसे भेजने के लिए पहले क्यूआर स्कैन करने और पेमेंट करने के लिए लंबा इंंतजार करना पड़ता था। कई बार ये लेन-देन काफी लंबा भी हो जाता था, लेकिन अब ये समय कम होने वाला है। जहां पहले एक पेमेंट में करीब 30 सेकेंड लगते थे, उसमें अब केवल 15 सेकेंड लगेंगे। एनपीसीआई ने पेमेंट में होने वाली देरी को कम करने का फैसला किया है। 16 जून से यह नियम भी लागू होने वाला है।

API रेस्‍पॉन्‍स टाइम होगा कम

API रेस्‍पॉन्‍स टाइम वह समय होता है, जब एपीआई के लिए रिक्वेस्ट भेजी जाती है और उसे प्रोसेस किया जाता है। इस पूरे प्रोसेस में रेस्‍पॉन्‍स भेजने में टाइम लगता है। एपीआई मतलब एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस होता है। यह रूल्स का एक सेट होता है, जिसके तहत सॉफ्टवेयर एक-दूसरे से सही तरह से कनेक्ट कर पाते हैं। यूपीआई पेमेंट सिस्टम में इसका इस्तेमाल किया जाता है। 

फटाफट होंगे पेमेंट

एनपीसीआई, यूपीआई पेमेंट के प्रोसेस को फास्ट करना चाहती है। एनपीसीआई का मानना है कि इन नए बदलावों से लोगों का अनुभव बेहतर होगा। फोनपे और पेटीएम जैसे बड़े यूपीआई प्लेटफॉर्म्स को भी एनपीसीआई द्वारा नियमों के मुताबिक, सिस्‍टम अपडेट करने के आदेश दिए गए हैं। इससे पेमेंट फटाफट रिसीव होंगी। 

यूपीआई कई बार हो चुका है डाउन

UPI has been down many times

हाल ही में यूपीआई में कई बार रुकावटें देखी गईं। अब तक कुछ ही महीनों में यूपीआई ने कई बड़े आउटेज का सामना किया। इस बीच ये बड़ा बदलाव ग्राहकों की सुविधा को बढ़ा सकता है। 12 अप्रैल 205 को ही यूपीआई की बड़ी आउटेज सामने आई थी, जिससे देशभर में लोगों को पेमेंट करने में घंटों तक बहुत दिक्कत आई थी। 

यह भी देखें- भूल से गलत UPI अकाउंट में भेज दिए हैं पैसे? जानिए कैसे हो सकता है रिफंड और कहां कर सकती हैं कंप्लेन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Her zindagi

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।