Women Credit Card: बैंक आए दिन आम पब्लिक की सुविधा अनुसार स्पेशल प्रोडक्ट्स और सर्विस ऑफर करते रहती है। इसी बीच इस बार यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने महिला ग्राहकों के लिए एक क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है, जिसका नाम Divaa Credit Card है। यह कार्ड सैलरी पाने वाली 18 से 65 वर्ष की महिलाओं के लिए जारी किया गया है। वहीं, बिजनेस विमन के लिए यह सुविधा 18 से लेकर 70 साल की महिलाओं के लिए है। इसके तहत महिलाओं को शॉपिंग से लेकर हेल्थ चेकअप जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी। तो चलिए जानते हैं कि इसके लिए अप्लाई करने की शर्त क्या है और इसमें मिलने वाले फायदे के बारे में भी जानेंगे।
दिवा क्रेडिट कार्ड के लिए कौन कर सकता है अप्लाई?
बैंक के मुताबिक, इस कार्ड के लिए आवेदन करने वाली महिला की सालाना इनकम 2.5 लाख होना अनिवार्य है। सैलरी पाने वाली महिलाओं को इसके लिए सैलरी स्लिप और अपना फॉर्म 16/आईटीआर जमा करना होगा। वहीं, बिजनेस कर रही फीमेल को केवल अपना दो साल का आईटीआर जमा करना होगा। आपको बता दें, दिवा क्रेडिट कार्ड में कई सारे फीचर्स और बेनिफिट्स हैं, जो आपके काम के हो सकते हैं। बैंक ने सिर्फ महिलाओं के लिए खास ऑफर देने के लिए विभिन्न मर्चेंट के साथ समझौता किया है।
दिवा में कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेंगी? (Divaa Credit Card Benefits)
यह RuPay नेटवर्क पर जारी कार्ड होगा। आपको यूज करने पर जो भी मर्चेंट या फिर कैशबैक देगा, आप उसका लाभ उठा सकेंगी। इसके अंतर्गत रेस्तरां, यूटिलिटी बिल जैसी चीजें शामिल हैं। इसके अलावा, आपको नायका, लैक्मे सैलून, मिंत्रा और फ्लिपकार्ट आदि पर डिस्काउंट वाउचर भी मिलेगा। इसके अलावा, दिवा क्रेडिट कार्ड में आपको हेल्थ चेकअप का पैकेज भी दिया जाएगा। यही नहीं, आपको हर 100 रुपये के खर्च के बाद 2 रिवॉर्ड पॉइंट भी दिए जाएंगे। हालांकि, रिडेम्प्शन के लिए आपके पास कम से कम 750 रिवॉर्ड पॉइंट होना जरूरी है। वहीं बात फीस की करें, तो दिवा क्रेडिट कार्ड की सालाना फीस 499 रुपये है। हालांकि, अगर आप साल में 30,000 रुपये या इससे ज्यादा खर्च करते हैं, तो आपकी यह फीस माफ भी हो जाती है।
इसे भी पढ़ें-एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने के फायदे और नुकसान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi, Jagran
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों