हथेलियों के आकार के आधार पर जानें अपना व्‍यक्तित्‍व

अपने हाथों की हथेलियों को देखें और उसके आधार के अनुसार अपने बारे में रोचक बातें जानने के लिए यह आर्टिकल पढ़ें। 

personality test according to your hand shape pic

हस्‍तरेखा विज्ञान के आधार पर हाथों के चार प्रकार बताए गए हैं और रोचक बात यह है कि हर तरह के हाथ का आकार आपको व्‍यक्ति से जुड़ी रोचक बातें बताता है। हमने इस विषय पर ज्‍योतिषाचार्य एवें हस्‍तरेखाशास्‍त्री पंडित विनोद सोनी जी से बात की और जाना कि आखिर कौन सा हाथ क्‍या कहता है।

अगर आपको भी जानना है कि आपके हाथ का आकार कैसा है और इससे आपके व्‍यक्तित्‍व के बारे में क्‍या पता चलेगा, तो यह आर्टिकल अंत तक पढ़ें।

कितनी प्रकार के होते हैं हाथ?

पृथ्‍वी, वायु, आग्नि और जल। हस्‍तरेखा शास्‍त्र के अनुसार 4 तरह के हाथ होते हैं।

Palm Shape Palmistry

पृथ्‍वी

  • जिनकी हथेलियां चौकोर होती हैं, उनका हाथ हस्‍तरेखा शास्‍त्र के अनुसार पृथ्‍वी होता है। इस तरह के हाथों में उंगलियां छोटी होती हैं।
  • ये जातक बहुत ही मजबूत इरादों वाले होते हैं और ये जो ठान लेते हैं उसे पूरा करके ही दम लेते हैं।
  • इनके अंदर लीडरशिप क्‍वालिटी बहुत ही अच्‍छी होती है और लोग भी इनकी लीडरशिप में बहुत कुछ सीखते हैं।
  • अपने काम के प्रति ये लोग वफादार होते हैं और इन्‍हें किसी और के कार्य से कोई भी मतलब नहीं होता है।
  • मानसिक श्रम की तुलना में ये जातक शारीरिक श्रम अधिक करते हैं।

वायु

  • इन जातकों का हाथ भी चौकोर होता है और उंगलियां लंबी होती हैं। ऐसे लोगों का स्‍वभाव पृथ्‍वी हथेली वालों से बिलकुल विपरीत होता है।
  • इन्‍हें श्रम करना पसंद ही नहीं होता है और यह लोग आराम का जीवन जीना पसंद करते हैं। इन्‍हें समय का उपयोग करने की वजह उसे बेकार की बातों में व्‍यर्थ करना अधिक भाता है।
  • इन्‍हें गुस्‍सा भी बहुत जल्‍दी आता है और इनपर भरोसा भी नहीं किया जा सकता है। ऐसे लोग बौद्धिक लोगों की बीच उठते-बैठते तो हैं, मगर उनसे कुछ सीख नहीं पाते हैं।
  • ऐसे लोगों के पास धन की कमी भी नहीं होती है,मगर उसका सही प्रयोग करना इन्‍हें नहीं आता है।
palms reveal your personality

अग्नि

  • ऐसे जातक जिनके हाथों का आकार आयाताकार हो और उंगलियां मध्‍यम आकारी की हों, उनके हाथों को अग्नि कहा जाता है।
  • ऐसे लोग स्‍वभाव से गर्म होते हैं और इन्‍हें क्रोध अधिक आता है। अपनी बातों को किसी भी शेयर करना इन्‍हें बिलकुल पसंद नहीं होता है।
  • अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों तरह की लाइफ में यह सफल होते हैं और इन्‍हें बहुत ज्‍यादा कठिनाइयों का सामना नहीं करना होता है।
  • ऐसे लोग अपने खुद के मालिक होते हैं और किसी के भी नेतृत्‍व में काम करना पसंद नहीं करते हैं।
  • दिखने में ऐसे लोग आकर्षक होते हैं और बहुत ही स्‍पष्‍ट बात करते हैं।

जल

  • जिनके हाथों की उंगलियां लंबी होती है और हथेलियां सपाट होती हैं, उनके हाथों को जल श्रेणी में रखा जाता है।
  • ये जातक बहुत ही संवेदनशील और भावनात्‍मक होते हैं और किसी की भी बातों को दिल से लगा लेते हैं।
  • इनका खुद पर कोई नियंत्रण नहीं होता है और भावनाओं में बहकर यह कुछ भी कर डालते हैं।
  • ऐसे लोग दिल के भले होते हैं और अपने मन में किसी के लिए कुछ भी बुरा नहीं रखते हैं।
  • समय आने पर ऐसे लोग किसी पराय की मदद के लिए भी खड़े हो जाते हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP