जातक की हथेली पर बहुत सारे निशान होते हैं, जिनमे से कुछ शुभ होते हैं और अशुभ। हालांकि, हर निशान हर जातक की हथेली पर नहीं होता है। इतना ही नहीं, हर किसी की हथेली में अलग-अलग चिन्ह भिन्न-भिन्न पर्वतों और रेखाओं पर होते हैं और हर किसी का फल भी अलग होता है।
आज हम बात करेंगे हाथों पर भगवान शिव के त्रिशूल जैसे चिन्ह बनने के बारे में। भगवान शिव जी के त्रिशूल को बहुत ज्यादा शुभ माना जाता है। यदि त्रिशूल जैसा चिन्ह किसी जातक के हाथों पर बना हुआ नजर आए तो यह भी बहुत अच्छे फल देता है। मगर हमने पंडित एवं ज्योतिषाचार्य से जाना कि हथेली पर किस स्थान पर बना चिन्ह क्या फल देता है।
पंडित जी कहते हैं, 'भगवान शिव का त्रिशूल सत्व, रज और तम जैसे गुणों को अपने अंदर समाहित किए होता है। आपको बता दें कि जातक अपने जीवन में यदि इन तीनों में सामंजस्य बना कर नहीं रखता है, तो जीवन में आगे बढ़ना उसके लिए बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसे कहते हैं जिनके हाथों में त्रिशूल जैसा चिन्ह पाया जाता है, उसमें यह सभी गुण होते हैं।'
पंडित जी हमें यह भी बताते हैं कि किस जगह पर कौन सा चिन्ह होने का क्या मतलब होता है-
इसे जरूर पढ़ें- हाथ की सबसे छोटी उंगली बताती है कब धनवान बनेंगे आप
गुरु पर्वत पर त्रिशूल
यदि गुरु पर्वत ( X के निशान का मतलब) पर त्रिशूल का चिन्ह होता है, तो वह जातक बहुत ही ज्यादा महत्वकांक्षी होता है और उसे मेहनत करने पर जीवन में सफलता भी मिलती है। ऐसे लोगों में बहुत अच्छी लीडरशिप क्वालिटी भी होती है।
शनि पर्वत पर त्रिशूल
अगर किसी जातक की हथेली पर शनि पर्वत पर त्रिशूल का निशान हो, तो यह संकेत है कि उसका मन पानी की तरह निर्मल होता है। ऐसे लोगों के अंदर बहुत ही अच्छे गुण होते हैं और इनका धर्म की बातों में बहुत अधिक मन लगता है। यह लोग बहुत ही ज्यादा तेज बुद्धि के होते हैं और अपने करियर में हमेशा आगे रहते हैं।
सूर्य पर्वत पर त्रिशूल
अगर आपकी हथेली में सूर्य पर्वत पर त्रिशूल का चिन्ह है, तो इसका मतलब है कि आपके अंदर सूर्य के समान तेज है और आप ऐसे क्षेत्र में ज्यादा अच्छा काम कर सकते हैं, जिसमें दिमाग ज्यादा लगता हो। आप एक अच्छे नेता और अभिनेता भी हो सकते हैं। यदि आप अपने इस गुण को पहचान लें, तो आपको जीवन सफलता जरूर मिलेगी।
इसे जरूर पढ़ें- मिलेगी असीम सफलता अगर इस उंगली के नीचे होगी यह रेखा
बुध पर्वत पर त्रिशूल
यदि बुध पर्वत पर त्रिशूल का निशान है, तो आप बहुत ही ज्यादा भाग्यशाली हैं। आपको जीवन में कभी भी धन की कमी महसूस नहीं होगी। जीवन के किसी मोड़ पर भी आपको कठिन वक्त नहीं देखना होगा। आपको समाज में सभी का प्यार मिलेगा और आपके अंदर लोगों को अपनी बात समझाने की क्षमता भी होगी।
शुक्र पर्वत पर त्रिशूल
शुक्र पर्वत पर जिन जातकों के त्रिशूल होता है, वह जातक बहुत ही सौम्य व्यवहार वाले होते हैं। उन्हें कला से बहुत अधिक प्रेम होता है और अपने करीबियों से इनके संबंध बहुत ज्यादा अच्छे होते हैं। ऐसे लोगों का गृहस्थ जीवन( सुख-समृद्धि के लिए टिप्स) बहुत अच्छा होता है अपने पार्टनर से इनके संबंध अच्छे होते हैं।
मंगल पर्वत पर त्रिशूल
अगर आपके हाथों में मंगल पर्वत पर त्रिशूल का निशान है, तो इसका अर्थ है कि आप में बहुत अधिक साहस है और आपको किसी भी स्थिति से डर नहीं लगता है। यह जिस भी क्षेत्र में काम करते हैं इन्हें उच्च पद प्राप्त होता है।
चंद्र पर्वत पर त्रिशूल
चंद्र पर्वत पर जिनके त्रिशूल होता है, वे जातक बहुत ही रचनात्मक होते हैं। समाज में उनकी छवि बहुत अच्छी होती है और यह न्याय प्रिय होते हैं। उन्हें विलासिता भरा जीवन पसंद होता है और इनके पास धन की कोई कमी नहीं होती है।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों