घर के लिए टीवी पैनल बनाते समय इन छह टिप्स की लें मदद

अगर आप अपने घर के लिए टीवी पैनल तैयार करवा रही हैं तो ऐसे में आप कुछ छोटे-छोटे टिप्स को जरूर फॉलो करें। जानिए इस लेख में।

TV Panel designing tips

इन दिनों घर में टीवी पैनल बनवाने का चलन काफी बढ़ गया है। लोग अपने लिविंग एरिया से लेकर बेडरूम में टीवी लगाते हैं और उसके लिए पहले दीवार पर पैनल तैयार करवाते हैं। अमूमन टीवी पैनल में डिजाइनिंग को लेकर आपके पास एंडलेस ऑप्शन अवेलेबल हैं, इसलिए लोग अक्सर इन्हें बनवाते समय गलती करते हैं।

चूंकि हर किसी का घर अलग होता है, इसलिए हर किसी के लिए एक जैसा टीवी पैनल परफेक्ट नहीं होता है। आपको अपने कमरे के स्पेस व जरूरत को ध्यान में रखकर टीवी पैनल को डिजाइन करवाना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको टीवी पैनल को डिजाइन करते हुए ध्यान रखना चाहिए-

जरूरत पर दें ध्यान

जब आप टीवी पैनल को डिजाइन करवा रहे हैं तो ऐसे में आपको अपनी जरूरत का ध्यान रखना चाहिए। टीवी पैनल को आप कई तरह से डिजाइन करवा सकती हैं, लेकिन अगर आप अपनी जरूरत को ध्यान में रखती हैं तो इससे पैनल अधिक फंक्शनल बनता है। मसलन, अगर आपको स्टोरेज का प्रॉब्लम है तो ऐसे में आप टीवी पैनल के साइड में मैचिंग अलमारी बनवाने का विचार कर सकती हैं।

cleaning tv panel at home

इसे जरूर पढ़ें- Best Panasonic TV: किफायती दाम में खरीदना है टीवी? तो इधर-उधर भटकना बंद कर देखें ये बेहतरीन ऑप्शन

चुनें सही लोकेशन

यूं तो टीवी पैनल को अमूमन बेडरूम या लिविंग एरिया में बनाया जाता है। लेकिन फिर भी इसे बनाते समय आपको लोकेशन का खास ख्याल रखना चाहिए। इसके लिए आप उसके एंगल से लेकर नेचुरल लाइटिंग व कमरे के लेआउट आदि पर भी फोकस करें। जब आप इन सभी बातों को ध्यान में रखकर टीवी पैनल बनवाती हैं तो इससे उसका लुक काफी अच्छा आता है। इन दिनों वॉल माउंटिंग या बिल्ट-इन पैनल काफी पॉपुलर है।

केबल मैनेजमेंट पर भी दें ध्यान

जब आप टीवी पैनल बनवाएं तो आपको केबल मैनेजमेंट पर भी ध्यान देना चाहिए। टीवी पैनल का डिजाइन कुछ ऐसा होना चाहिए कि आप सभी केबल्स या तारों को आसानी से छिपा पाएं। इसके लिए आप वॉल चैनल्स या फिर इन-वॉल वायरिंग का उपयोग कर सकते हैं। इससे तारी बिखरी हुई नजर नहीं आएंगी।

panel and tv cleaning

लाइटिंग से बनाएं स्टाइलिश

जब आप टीवी पैनल डिजाइन करवा रही हैं तो उस दौरान एलईडी स्ट्रिप्स का इस्तेेमाल करना अच्छा विचार हो सकता है। आप इसे टीवी पैनल के चारों ओर लगवाएं। ऐसा करने से आप न केवल टीवी पैनल को और भी अधिक स्टाइलिश बना पाएंगी, बल्कि इससे पूरे कमरे का एंबियस ही चेंज हो जाएगा। इतना ही नहीं, इससे टीवी देखते समय आपका मूड भी काफी अच्छा होगा।

इसे जरूर पढ़ें- Samsung 55 Inch Smart TV: होश उड़ाने के लिए आ गए हैं सबसे धाकड़ टीवी, घर पर ही होगा मनोरंजन का दंगल

दें पर्सनल टच

टीवी पैनल को डिजाइन व डेकोरेट करते समय अगर उसे एक पर्सनल टच दिया जाता है तो यकीनन आपको एक अलग ही फील आती है। इसलिए, अगर आप चाहें तो कस्टमाइज टीवी पैनल तैयार करवा सकती हैं या फिर टीवी पैनल की साइड टेबल पर अपनी पसंद के डेकोरेटिव पीस को रख सकती हैं। इससे टीवी पैनल एक यूनिक लुक देता है।

वेंटिलेशन पर दें ध्यान

यह एक ऐसा टिप है, जिस पर जल्दी से किसी का ध्यान नहीं जाता है। लेकिन टीवी पैनल बनवाने के बाद उस पर इलेक्ट्रॉनिक आइटम रखे जाते हैं, जिनके ओवरहीट होने की संभावना रहती हैं। इसलिए यह सुनिश्चित करें कि ओवरहीटिंग को रोकने के लिए पर्याप्त वेंटिलेशन हो। इसके लिए आप वेंट इंस्टॉल कर सकती हैं या फिर ओपन शेल्फिंग का ऑप्शन चुनें, ताकि एयर फ्लो हो सके।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP