herzindagi
rashi bawa priyamvada main

राशि बावा और प्रियंवदा से जानिए पापा के साथ कैसी है उनकी बोन्डिंग

टीवी एक्ट्रेस राशि बावा और प्रियंवदा अपने पापा की लाडली बेटिया हैं। किसी के पापा उनके सुपरहीरो हैं तो कोई अपने पापा को अपना पिलर मानती हैं। पापा के साथ टीवी की इन हिरोइन्स का रिश्ता कैसा है ये उन्होंने हमारे साथ शेयर किया।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-06-18, 12:41 IST

पापा बेटियों के बेस्ट फ्रेंड होते हैं। बेटी के साथ पापा का रिश्ता ही होता है जिसकी वजह से हर लड़की को कामयाबी हासिल होती है। ग्लैमर वर्ल्ड की ब्यूटी क्वीन भी अपने पापा की लाडली बेटी हैं। टीवी एक्ट्रेस राशि बावा और प्रियम्वदा कान्त का उनके पापा के साथ कैसा रिश्ता है ये उन्होंने हमारे साथ शेयर किया। ये अपने पापा को सुपरहीरो मानती हैं और करियर की वजह से पापा से दूर रहना इनकी मजबूरी है। टीवी सीरियल 'जीजाजी छत पर हैं' की सुनीता यानि राशि बावा और शो 'तेनाली रामा' की शारदा यानि प्रियम्वदा से। 

राशि बावा- मेरे पापा मेरी ज़िन्दगी के पिलर हैं

rashi bawa

Image Courtesy: @Rashibawa/Instagram

राशि बावा ने इस साल अपने पापा के साथ फादर्स डे सेलिब्रेट किया जिसके बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया - मेरे पिता मेरी दुनिया हैं। मैं उनके साथ  लंच डेट पर जाती हूं और हम एक साथ फिल्में भी देखते हैं। उन्हें फ़िल्में देखना बहुत पसंद है। फादर्स डे पर मैं उनके लिए एक केक लाती हूं जिस पर ‘World’s Best Father’ लिखा होता है।  मुझे अपने पापा को गिफ्ट देना बेहद पसंद है उन्हें घड़ियों और सन-ग्लासेज़ का बड़ा शौक है, तो मैं सोच रही हूं कि इस बार मैं इन्हें ऐसा ही कुछ दूं। राशि अपने पापा से इतना प्यार करती हैं कि वो अपने बिज़ी शेड्यूल से वक्त निकालकर स्पेशली उनके लिए ग्रिटिंग कार्ड भी बनाती हैं। राशि कहती हैं मेरे पिता मेरी ज़िन्दगी में पिलर की तरह है उनके बिना मैं कुछ भी नहीं हूं।

प्रियम्वदा कान्त- मेरे पिता मेरे सुपर हीरो हैं

pryanmvada family

Image Courtesy: @Priyamvada/Instagram

प्रियम्वदा कान्त इन दिनो टीवी सीरियल जीजा जी छत पर हैं से लाइमलाइट में बनी हुई हैं। उनकी कामयाबी के पीछे भी उनके पापा का सबसे बड़ा हाथ है। प्रियम्वदा हालांकि अपने पापा से दूर मुम्बई में रहती हैं लेकिन वो पापा के दिल के सबसे करीब हैं। प्रियंवदा की फैमिली उनके सबसे करीब है और खासकर उनके पापा वो अपने पापा के लिए रिलेक्सिंग स्पा भी प्लान करती हैं और उनके दूर रहने के बावजूद वो इस तरह से अपने पापा को स्पेशल फील करवाती हैं। पापा गर्ल प्रियंवदा बचपन से ही अपने पापा के करीब हैं और उनकी हर बात और हर रुल को स्ट्रिक्टली फोलो करती हैं। उनका कहना है- मुझे ज़िन्दगी में जो भी चाहिए था, वो उन्होंने मुझे दिया है, वो मेरी ताकत हैं और वो मेरे सुपर हीरो हैं। मेरे पेरेंट्स बहुत ही कूल हैं और एक दूसरे के साथ टच में रहने के लिए हम सोशल मीडिया पर भी जुड़े हुए हैं। बचपन की बाते याद करती हूं तो मुझे याद है कि मेरे पापा मुझे इतिहास और हिंदी पढ़ाते थे और इन दोनों सब्जेक्ट में मैं अव्वल आती थी। 

इस साल फादर्स डे के खास मौके पर टीवी की इन एक्ट्रेसिस ने अपने पापा के साथ अपने रिश्तों के कुछ खास पलों को herzindagi.com के साथ इस तरह शेयर किया है। 

 

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।