जब हम किसी से प्यार करते हैं या किसी के साथ रिलेशन में होते हैं तो ऐसे में अपना ज्यादा से ज्यादा समय अपने पार्टनर के साथ बिताना चाहते हैं। उसकी अटेंशन पाना हम सभी को काफी अच्छा लगता है। हालांकि, कई बार यह देखने में आता है कि पार्टनर अपने काम में बिजी होने की वजह से या फिर कुछ अन्य कारणों के चलते अपने प्यार को उतनी अटेंशन नहीं देता है, जिसकी वजह से सामने वाले व्यक्ति को काफी बुरा लगता है।
जब कपल्स के बीच यह समस्या होती है कि एक पार्टनर सामने वाले की अटेंशन चाहता है और सामने वाला इसे नजरअंदाज करता है तो इससे रिलेशन में प्रोब्लम्स बढ़ने लगती है। कई बार तो दोनों पार्टनर के बीच बहस या लड़ाइयां भी शुरू हो जाती हैं। हालांकि, यह समस्या का हल नहीं है। अगर आप चाहें तो कुछ आसान ट्रिक्स को फॉलो करके अपने पार्टनर की अटेंशन पा सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही आसान ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपने पार्टनर की अटेंशन पा सकती हैं-
समझें उनका शेड्यूल
अगर आपको अपने पार्टनर की अटेंशन चाहिए तो इसके लिए सबसे जरूरी व पहला स्टेप है कि आप उनके शेड्यूल को समझें। अगर वे किसी काम में उलझे हैं तो ऐसे में आपकी लाख कोशिशों के बाद भी वे शायद आप पर ध्यान ना दें। इसलिए, पहले आप उनके शेड्यूल को समझकर अपने शेड्यूल में भी थोड़ा बदलाव करने की कोशिश करें। इससे आप दोनों को एक-दूसरे के लिए वक्त मिल जाएगा।
आप उनके शेड्यूल को ध्यान में रखकर कोई डेट या लॉन्ग ड्राइव प्लान कर सकती हैं। जब उनके दिमाग में काम की टेंशन नहीं होगी तो यकीनन वे अपनी पूरी अटेंशन आपको ही देंगे।
इसे भी पढ़ें- Relationship Tips: रिश्ता लंबा चलेगा या नहीं! इन बातों पर टिकी होती है रिलेशनशिप
बनें सर्पोटिव
यह भी एक तरीका है अपने पार्टनर की अटेंशन पाने की। जब आपका पार्टनर अपने काम में उलझा है और उस समय आप डिमांडिंग हो जाते हैं तो इससे आपके बीच समस्या बढ़ने लगती है और वह आप पर ध्यान देना बिल्कुल ही कम कर देते हैं। वहीं, इससे उलट जब आप उनका सपोर्ट सिस्टम बनते हैं तो इससे कहीं ना कहीं आप अनजाने में उनका साथ पाते हैं। साथ ही साथ, इस तरह वे अपने काम के साथ-साथ आप पर भी ध्यान देते हैं। आप उनके प्रयासों के लिए उनकी तारीफ करें। आपकी छोटी सी तारीफ उनका दिल जीत लेगी और फिर वे भी आपको खुश करने की कोशिश करेंगे। यह पार्टनर को समझने का सबसे अच्छा तरीका है।
इसे भी पढ़ें-कहीं आप भी तो रिलेशनशिप में नहीं हो रहे ब्रेडक्रंबिंग का शिकार? ऐसे लगाएं पता
करें सरप्राइज
यह एक छोटी सी ट्रिक है, लेकिन आपके बेहद काम आ सकती है। जब आप अपने पार्टनर को सरप्राइज करते हैं तो उनके चेहरे पर एक मधुर मुस्कान आ जाती है। साथ ही साथ, इससे उन्हें आप पर बहुत प्यार आता है। यह जरूरी नहीं है कि आप सरप्राइज करने के लिए कुछ बहुत बड़ा ही करें। आपकी छोटी-छोटी कोशिशें भी पार्टनर को हरदम आपकी याद दिला सकती हैं। मसलन, आप उनके लिए एक प्यार भरा नोट छोड़ें या फिर उनका पसंदीदा भोजन तैयार करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों