बरसात का मौसम शुरु हो चुका है। ऐसे में लोग हरियाली का आनंद उठाने पहाड़ की खूबसूरत वादियों में नेचर का आनंद उठाने जा रहे हैं। ऐसे में उत्तराखंड के देहरादून से कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इन वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोग कैसे लोग एक गुफा में फंसे हुए हैं।
वायरल वीडियो कहां का है
सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो देहरादून की गुच्चु पानी गुफा का है। इस जगह पर दो संकरी चट्टानों के बीच पानी की धार बहती है। ऐसे में हर साल हजारों लोग इस जगह को एक्सप्लोर करने आते है। इस जगह को मिनी थाईलैंड भी कहा जाता है। हालांकि इस बार भारी गर्मी के कारण लोग पहाड़ों को और घूमने जा रहे हैं। ऐसे में इस गुफा में लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही हैं।
देहरादून की गुच्चु पानी गुफा का है वीडियो
View this post on Instagram
इस वीडियो के वायरल होने पर सोशल मीडिया पर यूजर्स अब प्रशासन पर सवाल खड़ा कर रही है। एक यूजर ने लिखा- क्या प्रशासन सो रहा है? इतनी खतरनाक जगह पर इतना भीड़ होना संभव ही नहीं है। ऐसे में सरकार को कुछ नियम बनाने चाहिए। कुछ यूजर्स ने यह भी लिखा है कि इस लापरवाह भीड़ के लिए सरकार को कुछ जरूर करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें :देहरादून का पलटन बाजार क्यों माना जाता है सबसे सस्ता, जानें इसके बारे में सब कुछ
गुच्चु पानी गुफा क्यों है खास
प्राकृतिक चूना और पत्थर से बना यह गुफा काफी ज्यादा खूबसूरत है। ऐसे में सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर लोग इस जगह को घूमने आते रहते हैं। इस गुफा को लेकर कई तरह की कहानी है। कुछ लोग इस गुफा को डाकू का घर भी कहते थे। कहा जाता था कि पहले डाकू यहां रहा करते थे।
इसे भी पढ़ें :देहरादून जाएं तो इन जगहों से खरीदारी करना न भूलें
अगर आपको काली गर्दन को साफ करने का आसान तरीका पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें
image credit: instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों