देहरादून का पलटन बाजार क्यों माना जाता है सबसे सस्ता, जानें इसके बारे में सब कुछ

देहरादून आकर किसी ने पलटन बाजार नहीं देखा तो समझो कुछ भी नहीं देखा। यहां घूमने जा रहे लोगों को एक बार इस मार्केट में घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए।

 

paltan bazar dehradun history  time and all details

खरीदारी करने का शौक महिलाओं को बहुत होता है। लेकिन इसमें पुरुष भी कम नहीं होते। अगर कहीं यह पता चल जाए कि किसी मार्केट में सस्ता सामान मिल रहा है, तो आपको उस जगह इतनी ज्यादा भीड़ देखने को मिलेगी कि आप सोच भी नहीं सकते। हर दिन उस मार्केट में आपको हजारों लोगों की भीड़ देखने को मिलेगी।

कुछ समय बाद हालात ऐसे हो जाते हैं कि इन मार्केट से सामान खरीदने के लिए लोग दूर-दूर से भी यात्रा का प्लान बनाने लगते हैं। ऐसा ही एक बाजार देहरादून में है, इसका इतिहास सदियों पुराना है। देहरादून के इस मार्केट में शॉपिंग करने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस मार्केट के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। आखिर यह मार्केट इतना ज्यादा खास क्यों है और क्यों यहां हर दिन पर्यटकों की भीड़ देखी जाती है।

ब्रिटिश काल से जुड़ा है देहरादून का पलटन बाजार

dehradun

यह सुनकर आपको हैरानी जरूर होगी, लेकिन इस बाजार का इतिहास ब्रिटिश काल का बताया जाता है। माना जाता है कि पहले अंग्रेज सैनिकों की पलटन घोड़े लेकर यहां से गुजरती थी। इसे ब्रिटिश सेना की छावनी के नाम से जाना जाता था। क्योंकि इस जगह से अंग्रेजी सैनिकों की पलटन गुजरती थी, माना जाता है कि इसलिए ही इस जगह का नाम पलटन बाजार रखा गया।

  • यहां रहने वाले दुकानदारों का मानना है कि पहले यहां अंग्रेजी सैनिकों के अस्तबल हुआ करते थे। हर दिन अग्रेजी सैनिक यहां सैनिक मार्च किया करते थे।
  • अंग्रेजों की हुकूमत खत्म होने के बाद जब यहां दुकानें शुरू हुई , तो पहले आधे से ज्यादा जगह पर पेड़ थे।
  • दुकानें भी बहुत कम थी। लेकिन अब यहां हजारों की संख्या में मार्केट हो चुकी है। यहां रहने वाले कुछ लोगों का यह भी मानना है कि देहरादून के इन इलाकों में सिर्फ पहाड़ी और अंग्रेज ही रहा करते थे।

देहरादून के इस बाजार का नाम पलटन बाजार क्यों रखा गया

dehradun paltan

माना जाता है कि ब्रिटिश काल के दौरान साल 1822 में उत्तर प्रदेश, दिल्ली और देहरादून को जोड़ने के लिए सहारनपुर रोड के नाम से रास्ता बना। इस रास्ते के बनने के बाद गढ़वाल और मसूरी जाने वाले लोगों के लिए रास्ता इस तरह बनाया गया कि लोग सहारनपुर रोड से धमावाला बाजार और राजपुर गांव तक पहुंच पाएं।

इसके बाद साल 1864 में मेन रोड के पास जहां अब पलटन बाजार में है वहां ब्रिटिश शासकों की बटालियन के लिए रिहायशी इलाके बनाए गए। । घंटाघर से लेकर पलटन बाजार स्थित सिंधी स्वीट शॉप के सामने सड़क के दोनों ओर के क्षेत्र सेना के पास थे। हर रोज सेना यहां से गुजरती थी। इसलिए इस बाजार का नाम पलटन बाजार पड़ा।

पलटन बाजार क्यों है इतना फेमस

market paltan

इस बाजार में आपको किताबों से लेकर सजावट तक की हर तरह की चीजें देखने को मिलेगी। चूड़ियां, दूल्हा-दुल्हन के कपड़े, बर्तन, हाथ से बने कपड़े और सामान, गिफ्ट शॉप, हर प्रकार के मसाले और तरह-तरह के जूते जैसी हजारों चीजें है। इस जगह को चाट गली के लिए भी जाना जाता है। क्योंकि समोसे, चाट, चाऊमीन और मोमोज जैसी हर तरह की चीजें यहां मिलती है।

यह मार्केट अपने बेकरी और रेस्टोरेंट के लिए भी जानी जाती है। इस मार्केट को देहरादून की सबसे सस्ती मार्केट के नाम से भी जाना जाता है। क्योंकि यहां हर तरह के लोगों के लिए सस्ते से लेकर महंगा सामान मिल जाएगा।देहरादून की इस मार्केट में आपको कपड़ों से लेकर जूतों तक की लेटेस्ट और ट्रेंडी चीजें देखने को मिलेंगी। अगर आप घूमने गए हैं और कुछ चीजें लेकर जाना भूल गए हैं, तो यहां शॉपिंग कर सकते हैं, क्योंकि सस्ते दाम में आपको अच्छी चीजें मिल जाएंगी।

पलटन बाजार कैसे पहंचे

paltan market

  • अगर आप ट्रेन से यहां जाने का प्लान बना रहे हैं, फिर तो आपको चिंता करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। क्योंकि देहरादून रेलवे स्टेशन से मार्केट बस 1.5 किमी की दूरी पर है।
  • अगर आप बस से यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो आपको यहां पहुंचने में 20 मिनट का समय लगेगा। बाजार से बस स्टैंड की दूरी 6 किमी है।
  • पलटन बाजार देहरादून में क्लॉक टावर के पास स्थित एक फेमस मार्केट है। जिसके बारे में बच्चा-बच्चा जानता है।

पलटन बाजार का समय

  • मार्केट में सबसे ज्यादा भीड़ शाम के समय ही होती है। इसलिए अगर आपको भीड़-भाड़ में घूमना पसंद है, तो इस समय जा सकते हैं।
  • पलटन बाजार का समय- सुबह 10 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुला रहता है।
  • यह पूरे हफ्ते खुली रहता है, इसलिए आप किसी भी दिन यहां घूमने जा सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP