इन पांच टिप्स की मदद से बोहो स्टाइल में सजाएं अपना घर

अगर आप अपने घर को बोहो स्टाइल में सजाना चाहती हैं तो ऐसे में कुछ छोटे-छोटे टिप्स आपके बेहद काम आएंगे। जानिए इस लेख में।

bohemian decor

घर चाहे छोटा हो या बड़ा, हम सभी उसे बेहद ही खूबसूरती के साथ सजाना चाहते हैं। अमूमन घर सजाते समय हम अपनी पसंद-नापसंद का खास ख्याल रखते हैं। हर व्यक्ति अपनी जरूरत, कंफर्ट व पसंद को ध्यान में रखते हुए हम अपने घर को सजाते हैं। पिछले कुछ समय में लोग अपने घर को बोहो स्टाइल में डेकोरेट करते हैं। इससे उनका घर बेहद ही कलरफुल व वाइब्रेंट नजर आता है।

बोहो स्टाइल में घर को सजाते समय कई तरह के टेक्सचर, पैटर्न व कलर को शामिल करते हैं। जिससे उनका घर बेहद ही ब्यूटीफुल व डिफरेंट नजर आता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने घर को बोहो स्टाइल में सजा सकती हैं-

बोल्ड कलर और पैटर्न को करें शामिल

How to decorate your home in boho style,

जब आप बोहो स्टाइल में अपना घर डेकोरेट कर रही हैं तो ऐसे में आप कुछ वाइब्रेंट व रिच कलर जैसे डीप रेड, पर्पल, टेराकोटा, मस्टर्ड या ब्लू आदि कलर को शामिल करें। इस तरह के कलर आपके घर को अधिक कलरफुल व ब्यूटीफुल बनाते हैं। आप कारपेट से लेकर कुशन व परदे आदि की मदद से कई अलग-अलग कलर व पैटर्न को अपने होम डेकोर को शामिल करें।

नेचुरल मैटीरियल्स का करें इस्तेमाल

बोहो स्टाइल होम डेकोर करते हुए नेचुरल मैटीरियल्स का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। आप वुड से लेकर जूट व बैम्बू आदि से बने फर्नीचर व होम डेकोर आइटम्स को अपने घर में इस्तेमाल करें। इससे आपका घर ना केवल ब्यूटीफुल लगता है, बल्कि उसे एक डिफरेंट लुक भी मिलता है।

प्लांट्स से सजाएं घर

What are the rules of boho design

अमूमन हम सभी अपने घर को सजाने के लिए प्लांट्स का इस्तेमाल करते हैं। जब आप बोहो स्टाइल में घर सजा रही हैं तो ऐसे में आप वहां पर प्लांट्स लगा सकती हैं। खासतौर से, आउटडोर प्लांट्स आपके घर को यकीनन एक बोहो लुक देंगे। आप कुछ सक्युलन्ट, कैक्टि या फिर हैंगिंग प्लांट्स अपने घर में रख सकते हैं। कोशिश करें कि प्लांट्स रखते समय आप डेकोरेटिव पॉट्स या प्लांटर का इस्तेमाल करें। ये आपको बोहो स्टाइल होम डेकोर में चार-चांद लगा देंगे।

इसे जरूर पढ़ें- Home Decor Tips: इंटीरियर में ये थोड़े से बदलाव आपके घर को देंगे ‘कूल लुक’

मिक्स एंड मैच पैटर्न का करें इस्तेमाल

बोहो स्टाइल में घर सजाने का सबसे अच्छा तरीका होता है कि आप मिक्स एंड मैच पैटर्न व टेक्सचर को घर में शामिल करें। मसलन, अगर आप कुशन रख रही हैं तो कुशन कवर में फ्लोरल से लेकर पैस्ले आदि नेचुरल प्रिंट्स और ज्योमेट्रिक प्रिंट्स आदि को मिक्स किया जा सकता है। इस तरह अलग-अलग प्रिंट, पैटर्न व टेक्सचर घर को एक बोहो लुक देते हैं।

हैंडमेड आइटम्स आएंगी काम

What are the elements of boho decor

घर को बोहो लुक देने के लिए हैंडमेड आइटम्स का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। आप फर्नीचर से लेकर डेकोरेटिव पीसेस में हैंडमेड आइटम्स को शामिल करें। इस तरह की आइटम्स ऑनलाइन व ऑफलाइन मार्केट दोनों में आसानी से मिल जाएंगी।

तो अब आप भी इन छोटे-छोटे टिप्स को अपनाएं और अपने घर को बोहो स्टाइल में सजाएं।

इसे जरूर पढ़ें- पॉजिटिव एनर्जी के लिए लिविंग रूम की सजावट में इन वास्तु टिप्स का रखें ध्यान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP