रोबोट वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें खास ख्याल

आज के समय में क्लीनिंग के काम को आसान बनाने के लिए अधिकतर लोग अपने घर में रोबोट वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। हालांकि, इनका इस्तेमाल करते समय आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना चाहिए।
image

हम सभी अपने घर को साफ-सुथरा तो रखना चाहते हैं, लेकिन उसके लिए मेहनत नहीं करना चाहते हैं। ऐसे में रोबोट वैक्यूम आपके बेहद काम आ सकते हैं। अब तक घर की सफाई के लिए हम सभी वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करते आए हैं। यकीनन वैक्यूम क्लीनर घर की साफ-सफाई में काफी मदद कर सकते हैं, लेकिन इन्हें इस्तेमाल करने के लिए आपको अपना समय व मेहनत दोनों खर्च करने पड़ते हैं। हालांकि, रोबोट वैक्यूम इससे काफी अलग हैं।

रोबोट वैक्यूम ना केवल आपके घर को अधिक बेहतर तरीके से काम करते हैं, बल्कि इनके इस्तेमाल के लिए आपको बिल्कुल भी मेहनत करने की जरूरत नहीं होती है। ये छोटे-छोटे गैजेट आपके फर्श पर घूमते हैं और आपकी उंगली उठाए बिना धूल और मलबे को साफ कर देते हैं। हालांकि, किसी भी अन्य गैजेट की तरह ही इन्हें भी अतिरिक्त केयर की जरूरत होती है। जब इन्हें सही तरह से इस्तेमाल किया जाता है तो ये बेहतर सफाई करते हैं और सालों-साल आपका साथ देते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि रोबोट वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-

पहले फर्श को करें क्लीन

robot vacuum maintenance

यह सच है कि रोबोट वैक्यूम आपके घर की बेहतर क्लीनिंग करते हैं, लेकिन उन्हें इस्तेमाल करने से पहले आपको एक बार फर्श को थोड़ा क्लीन जरूर कर लेना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करती है तो इसे फर्श पर मौजूद छोटी-छोटी चीजें ब्रश मे फंस सकती हैं और इससे वैक्यूम क्लीनर जाम हो सकता है। लेकिन जब आप पहले ही फर्श से अतिरिक्त सामान उठा देती हैं तो इससे वैक्यूम बिना किसी रुकावट के आसानी से चलता है।

फिल्टर को करें साफ

अगर आप चाहती हैं कि रोबोट वैक्यूम बेहतर तरीके से काम करे और आपका घर चमचमाता रहे तो ऐसे में आपको रोबोट वैक्यूम के फिल्टर को नियमित रूप से साफ करने की आदत डालनी चाहिए। अगर फिल्टर पहले से ही भरा होगा तो इससे उनकी सक्शन पावर कम हो जाएगी। जिसका सीधा सा अर्थ है कि फिर आपका रोबोट वैक्यूम क्लीनर आपके घर को उस तरह से साफ नहीं करेगा, जैसा आप चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें-

सेंसर को करें वाइप

how to use robot vacuum

रोबोट वैक्यूम अमूमन नेविगेट करने के लिए सेंसर का उपयोग करते हैं। लेकिन वे समय के साथ गंदे हो सकते हैं। ऐसे में उनके लिए अपना काम करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इसलिए, वैक्यूम को बिना किसी उलझन के चलते रहने के लिए उन्हें किसी सूखे कपड़े से जल्दी से पोंछना चाहिए।

ब्रश को करें साफ

जब आप रोबोट वैक्यूम से अपने घर को साफ करती हैं तो उस दौरान अक्सर बाल, धूल और गंदगी ब्रश के चारों ओर लिपट जाती है। जिससे बाद में रोबोट वैक्यूम अच्छी तरह सफाई नहीं कर पाते हैं। ऐसे में आपको हमेशा यह आदत डालनी चाहिए कि आप अपने रोबोट वैक्यूम को नियमित रूप से चेक करते रहें और उन्हें क्लीन भी करें।

गीली गंदगी ना करें साफ

जब आप रोबोट वैक्यूम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह ध्यान रखें कि उससे आप गीली गंदगी को साफ ना करें। दरअसल, रोबोट वैक्यूम ड्राई क्लीनिंग के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, इसलिए रोबोट के काम करने से पहले किसी भी तरह की गंदगी को साफ करना जरूरी है। कुछ रोबोट हल्की गीली सफाई कर सकते हैं, लेकिन बहुत ज़्यादा लिक्विड वाली किसी चीज़ को क्लीन करने से वे खराब हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-बार-बार पोछा लगाने के बाद भी नहीं साफ होते हैं फ्लोर? इन चीजों को मिलाकर ऐसे करें Home Cleaning

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP