कपड़ो को ड्राई क्लीन करने के लिए हम जब भी कपड़े देते हैं हमें काफी पैसे खर्च करने पड़ जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप अपने पैसे को बचा सकती हैं। इतना ही नहीं हम यह भी बताएंगे कि कपड़ों को प्रोफेशनल तरीके से कैसे आप ड्राई क्लीन कर सकती हैं।
क्या होती है ड्राई क्लीनिंग
कई लोग होंगे जिन्हें ड्राई क्लीनिंग का असल मतलब नहीं पता होगा। ड्राई क्लीनिंग नॉर्मल वॉश से थोड़ा अलग होता है। ड्राई क्लीनिंग आमतौर पर रेशम, ऊन और मखमल जैसे नाजुक कपड़ों को साफ करने के लिए किया जाता है।
स्टीमर फॉर क्लॉथ
आप चाहे तो स्टीमर का भी इस्तेमाल कपड़ो के ड्राई क्लीन करने के लिए कर सकते हैं। कई स्टीमर आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगा। इसकी कीमत 2 हजार से 3 हजार होती हैं लेकिन इसकी मदद से आपका कपड़ा प्रोफेशनल तरीके से ड्राई क्लीन हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें :घर पर इस तरह से धोए जा सकते हैं Dry Cleaning वाले कपड़े
स्टीमर के फायदे
- स्टीमर का इस्तेमाल करते समय स्टीम की मदद से कपड़ों को रिंकल फ्री बनाया जाता है।
- यह इस्तेमाल करने में आसान होते हैं और इसके लिए आपको आयरन बोर्ड की आवश्यकता नहीं होती है।
- स्टीमर का एक लाभ यह है कि इसमें आयरन की अपेक्षा कपड़ों को नुकसान होने की संभावना काफी कम होती है।
इसे भी पढ़ें :घर पर ड्राई क्लीन करने से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान
लेबल चेक करें
ड्राई क्लीनिंग करने से पहले आपको कपड़ो पर लगा लेबल चेक करना चाहिए। इसके बाद ही किसी भी कपड़े पर ड्राई क्लीनिंग करना चाहिए। कई कपड़े ऐसे होते है जिसे ड्राई क्लीन करने से वह खराब हो जाते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों