घर सजाने के लिए एंटीक पीस का करना है इस्तेमाल तो इन्हें खरीदने से पहले इन बातों पर करें फोकस

अगर आप अपने घर को सजाने के लिए एंटीक पीस का सहारा लेना चाहती हैं तो आपको इनकी खरीदारी बेहद सोच-समझकर करनी चाहिए।

home decor ideas main

जब बात घर सजाने की होती है तो अमूमन महिलाएं होम डेकोर के दौरान अपने पर्सनल टेस्ट को प्राथमिकता है। मसलन, अगर आप आप कम दाम में अपने हाथों से घर को सजाना चाहती हैं तो यकीनन आप आर्ट एंड क्राफ्ट आइटम्स की मदद से घर सजाना चाहेंगी। इसी तरह, अगर आप अपने घर को एक विंटेज लुक देना चाहती हैं तो ऐसे में एंटीक आइटम का इस्तेमाल करना एक अच्छा आईडिया है। यह आपके घर को एक क्लासी और रॉयल लुक देते हैं। क्लासिक एंटीक आइटम आपके घर का लुक पूरी तरह बदल देते हैं। हालांकि सही एंटीक आइटम का चयन करना और इनका रख-रखाव करना एक कठिन काम है। कई बार आपकी छोटी सी गड़बड़ के कारण आपके घर को वह लुक नहीं मिल पाता, जो वास्तव में मिलना चाहिए। ऐसे में अगर आप अपने होम डेकोर में एंटीक आइटम का इस्तेमाल करने के बारे में सोच रही हैं तो पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए-

एंटीक मेला है बेस्ट ऑप्शन

home decor ideas inside

अगर आप अपने घर में एक बेहतरीन एंटीक लाना चाहती हैं तो आपको एंटीक फेयर में जरूर विजिट करना चाहिए। यहां पर आपको एंटीक्स के बारे में काफी जानकारी प्राप्त होती है। साथ ही कई बेहतरीन ऑप्शन भी मिलते हैं। आमतौर पर इस तरह के मेले में दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से डीलर्स हिस्सा लेते हैं तो ऐसे में आपके पास ऑप्शन की कोई कमी नहीं होती। इस तरह आप अपने घर के लिए एक बेहतरीन पीस चुन पाती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: घर को अलग अंदाज़ में है सजाना, सीशेल्स के लें मदद

जगह पर करें फोकस

home decor ideas inside

जब आप एंटीक शोपीस या एंटीक फर्नीचर खरीदने के लिए मार्केट जा रही हैं तो यह जरूरी है कि आप मार्केट जाने से पहले अपने घर के उस स्पेस को measurements ले लें, जहां पर आप उसे रखने वाली हैं। इससे आपको यह समझने में आसानी होगी कि वास्तव में आपके पास कितना स्पेस है। उसके बाद आप सही साइज के एंटीक पीस को अपने घर के लिए चुन पाएंगी और एंटीक पीस को खरीदने के बाद आपको किसी तरह का पछतावा नहीं होगा।

होम डेकोर को दें ट्विस्ट

home decor ideas inside

आमतौर पर यह माना जाता है कि विंटेज लुक में ही एंटीक पीस को शामिल किया जा सकता है। लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। इसकी मदद से आप अपने घर के मॉडर्न होम डेकोर को भी एक ट्विस्ट दे सकती हैं। हालांकि इसके लिए आपको घर के लिए एक सही एंटीक पीस का चयन करना होगा। उदाहरण के लिए अगर आपने अपने घर की वॉल को मॉडर्न लुक दिया है तो ऐसे में ट्विस्ट क्रिएट करने के लिए आप एंटीक फर्नीचर चुन सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: रह रही हैं घर से दूर, तो ऐसे सजाएं अपना कमरा

जरूरी है पेपर वर्क

home decor ideas inside

जब आप एंटीक पीस खरीद रही हैं तो यह बेहद जरूरी है कि आप उसका पेपर वर्क अवश्य पूरा करें। आमतौर पर कोई चीज खरीदते समय शायद इसकी जरूरत ना हो, लेकिन एंटीक पीस खरीदते समय पेपर वर्क बेहद जरूरी है। इससे आपको उस पीस का वास्तविक मूल्य पता चलता है। साथ ही आप तय बजट में ही घर को सजा पाती हैं। आमतौर पर, एंटीक पीस काफी महंगे होते हैं और यह आपकी जेब पर भारी पड़ सकते हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP