दिवाली की के मौके पर सभी लोग अपने परिवार के पास जाना पसंद करते हैं। खासकर दीपावली के मौके पर क्योंकि इस दौरान हम सभी अपने मम्मी-पापा, भाई-बहन के साथ मिलकर दीपक और पटाखे जलाते हैं। लेकिन कई बार ऐसी सिचुएशन आ जाती है, जब हम अपने घर नहीं जा पाते और त्योहार पर अकेला महसूस करने लगते हैं। अगर आप अपने घर से दूर दूसरे शहर में हैं, तो यहां आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं,जिससे आप अपने अकेलेपन को खत्म कर सकती हैं।
वीडियो कॉल से अपनों को जुड़ें
टेक्नोलॉजी की वजह से आप हम बिना सोचे-समझें कभी भी अपने परिवार वालों के साथ जुड़ सकते हैं। इसके अलावा कई इंस्टाग्राम और वॉट्सएप से बिना किसी दिक्कत के आसानी से परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों को वीडियो कॉल कर उनसे बात-चीत कर सकती हैं। दीवाली के मौके पर अगर आप अपने परिवार वालों को मिस कर अकेला महसूस कर रही हैं, तो उन्हें वीडियो कॉल करके त्योहार को एंजॉय करें।
इसे भी पढ़ें-Diwali Gift Ideas: दिवाली पर खुशी से झूम उठेंगे बच्चे, अगर आप उन्हें देंगे ये खास तोहफे
लोगों के साथ हो कनेक्ट
त्योहार के दिन अगर आप खुद को अकेला महसूस नहीं करना चाहती हैं, अपने आस-पास रह रहे लोगों से बातचीत करें। साथ ही दीवाली पर हो रहे सेलिब्रेशन का हिस्सा बना लोगों की मदद करें। इसके अलावा आप अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर दिवाली मेला, इंवेंट जैसी जगहों पर जाकर फेस्टिवल सेलिब्रेट कर सकती हैं।
घर को करें डेकोरेट
अगर आप किसी कारणवश अपने घर नहीं पहुंच पाए हैं, तो उदास और अकेला महसूस करने के बदले अपने रूम या घर को डेकोरेट करें। पूरे घर को लाइट्स दीपक से रोशन करें। साथ ही आस-पड़ोस के बच्चों के साथ दीपक और पटाखे जलाएं।
अनाथ आश्रम जाकर करें फेस्टिवल सेलिब्रेट
दीपावली के पर्व को खास और यादगार बनाने के लिए आप आस-पास के किसी अनाथ आश्रम में जाएं। इससे आप अपने साथ ही बच्चों के लिए भी खुशी का कारण बनेंगे। आप बच्चों के लिए मिठाई, चॉकलेट या बैलून ले जा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-Dhanteras के मौके पर Silver Coin लाएं घर और पाएं मां लक्ष्मी का आशिर्वाद, यहां जानें इनकी कीमत
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों