दिवाली एक ऐसा त्यौहार है जिसे एक जश्न के रूप में हर साल मनाया जाता है। यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। लेकिन इस जश्न के त्योहार में लोग पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने लगे है।
दिवाली से कुछ दिन पहले ही हर साल वायु प्रदूषण तो बढ़ता ही है, लेकिन दिवाली वाले दिन ध्वनि प्रदूषण भी एक बड़ी समस्या बन गया है।
ऐसे में समझ नहीं आता कि आखिर कैसे दिवाली का पर्व मनाया जाए। बच्चों के लिए तो यह पर्व पटाखे फोड़ना और खूब मौज मस्ती करने का त्योहार है। लेकिन बढ़ते प्रदूषण की वजह से पटाखे जलाने पर बैन लगाया गया है।
यह जरूरी है कि वायु प्रदूषण रोकने के लिए आप दिवाली पर पटाखे न जलाएं, लेकिन आप बिना वायू प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण के भी अपनी दिवाली का त्योहार धमाकेदार मना सकते हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप बिना पटाखों के भी इस दिवाली अपने बच्चों को खुश कर सकते हैं।
घर में करें पार्टी का आयोजन
अगर दिवाली पर पटाखे बैन है, तो क्या हुआ आप अपने घर पर पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। पार्टी में आप एक से एक पकवान बना कर रखें। पड़ोसियों को घर पर इन्वाइट करें।
इस तरह से आपका पड़ोसियों के साथ रिश्ता भी मजबूत होगा और दिवाली भी शानदार हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें- Diwali 2023: भारत के इन हिस्सों में अलग तरीकों से मनाया जाता है दिवाली का त्यौहार
घर में बजाए गाने
पटाखों के तेज आवाज से सड़कों पर रहने वाले जानवरों को बहुत तकलीफ होती है। क्या आपने कभी सोचा है कि आपके पटाखे जलाने की वजह से जानवर कितने परेशान होते होंगे।(वर्कप्लेस पर दिवाली का त्यौहार बनाएं खास)
इस दिवाली आप पटाखे जलाने की बजाय घर में DJ नाइट का आयोजन कर सकते हैं। आप अपने दोस्तों को घर पर बुलाकर दिवाली का त्योहार एक जश्न के तौर पर मना सकते हैं। इस तरह आपकी दिवाली काफी यादगार हो जाएगी।
होम थियेटर का बनाएं प्रोग्राम
आप अपने पूरे परिवार के साथ दिवाली की रात मूवी देख सकते हैं। मूवी नाइट के लिए आप अपने दोस्तों को भी घर पर बुला सकते हैं। ढेर सारे टेस्टी खाने के साथ आप, घर में चारों तरफ दीपक जलाकर, घर की सारी लाइटें बंद करके, घर को ही थियेटर बना सकते हैं।
इस तरह भी आपकी दिवाली हमेशा के लिए यादगार हो जाएगी। (दिवाली से पहले ही कर लें इन चीजों की सफाई)
इसे भी पढ़ें- Diwali 2023: दिवाली से जुड़ी इन रोचक बातों को आप भी जान लें
रिश्तेदारों के घर घूमने जाएं
दिवाली का दिन एक ऐसा पर्व है, जिसमें आप अपनों को मना सकते हैं। अगर आपके परिवार का कोई सदस्य नाराज है, तो आप उनके लिए तोहफा लेकर घर जाएं। इस तरह रिश्तों में प्यार भी बढ़ेगा और रिश्ते मजबूत भी होंगे।
इसके सिवा आप दिवाली पर अपने घर को दिए से सजाएं और दिवाली पर घर पर ही नए-नए डिश बनाकर मनोरंजन कर सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों