ठंड ने धीरे- धीरे दस्तक देना शुरू कर दिया है। ठंड की शुरुआत होने के बाद भी अगर आपका बिजली बिल ज्यादा आता है तो यह काफी समस्या की बात है। ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि इस ठंड बिजली का बिल आधा हो जाएं तो हम आपको कुछ सीक्रेट टिप्स बताने वाले हैं। जिसकी मदद से गीजर चलाने के बाद भी बिजली का बिल आधा आएगा। खासकर ऐसा तब होता है जब हम गीजर चलाते हैं। गीजर काफी ज्यादा बिजली की खपत करती है।
गीजर खरीदते समय रखें ध्यान
ठंड के दिनों में ना तो हम AC चलाते हैं और ना ही पंखा। ऐसे में आपको गीजर 5 स्टार रेटिंग वाला ही खरीदना चाहिए। अगर आप 5 स्टार रेटिंग वाला गीजर खरीदती है तो आप काफी बिजली बचा सकती हैं। 5 स्टार रेटिंग वाला गीजर आपको नार्मल गीजर से थोड़ा महंगा मिलेगा। हालांकि इस तरीके के गीजर के लिए आपको ज्यादा पैसो का भुगतान करना होगा।
गीजर छोटा खरीदें
अगर आपके घर में गीजर काफी बड़ा है तो आपका बिजली का बिल ज्यादा ही आएगा। बड़े गीजर के पानी को गर्म होने में ज्यादा समय लगता है। अगर आपके परिवार में कम सदस्य है तो आपको छोटा गीजर खरीदना चाहिए। इसमें पानी काफी जल्दी गर्म हो जाता है और बिजली भी कम उठाती हैं।
गीजर को ऑन न रखे
कई लोग लंबे समय तक गीजर को ऑन रखते हैं। ऐसे में गीजर अगर ऑटो ऑफ नहीं होता है तो पानी गर्म होता रहेगा। ऐसे में बिजली की खपत बढ़ सकती हैं। अगर चाहती है कि बिजली की खपत कम हो तो आपको ऑटो ऑफ वाला गीजर खरीदना चाहिए। ऑटो ऑफ वाले गीजर पानी गर्म होते ही खुद से गीजर बंद हो जाता है। जिसकी की बिजली की बर्बादी नहीं होती हैं।
यह भी पढ़ें-घर पर कम करें बिजली बिल: जानें इन तरीकों से आप कैसे कर सकते हैं बचत
गीजर का तापमान
गीजर का तापमान आपको कम रखना चाहिए। ज्यादा तापमान पर अगर आप गीजर चलती है तो आपका बिल ज्यादा ही आएगा। कोशिश करें की गीजर कम तापमान पर रखें। इससे आपका बिजली का काफी बिल बच सकता है। कई लोग थोड़े से काम के लिए भी गीजर का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप बिजली बचाना चाहती हैं तो आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा।
यह भी पढ़ें- बिजली का बिल हो सकता है 50 फीसदी तक कम, तुरंत फॉलो करें ये टिप्स
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Twitter
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों