ग्रो बैग में उगा रहे हैं सब्जियां, इन टिप्स को न करें नजरअंदाज

ग्रो बैग में सब्जियां उगाना अधिक सुविधाजनक माना जाता है, क्योंकि इसके लिए आपको बहुत अधिक स्पेस की जरूरत भी नहीं होती है। हालांकि, जब आप ग्रो बैग में सब्जियां उगा रहे हैं तो आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए। 

 
How do you use grow bags for vegetable

आजकल हर कोई अपने घर में प्लांटिंग करने लगा है। खासतौर से, हम ऐसे प्लांट्स लगाना चाहते हैं, जो देखने में भी अच्छे लगें और हमारे दैनिक जीवन में काम भी आ सकें। इस लिहाज से घर में सब्जियां उगाना अच्छा विचार हो सकता है। हालांकि, ऐसे भी कई लोग होते हैं, जो घर में सब्जियां सिर्फ इसलिए नहीं उगा पाते हैं, क्योंकि उनके पास स्पेस की कमी होती है।

अगर आप भी कम स्पेस में सब्जियां उगाना चाहते हैं तो ऐसे में ग्रो बैग का सहारा लेना अच्छा विचार हो सकता है। ये ग्रो बैग कपड़े, ऊन, रिसाइकल मैटीरियल या प्लास्टिक से बने होते हैं। आपको प्लास्टिक ऑप्शन से बचना चाहिए, क्योंकि वे ब्रेथेबल नहीं होते हैं। ग्रो बैग भी कई रंगों और शेड्स में आते हैं। आप मौसम और पसंद के अनुसार इन्हें चुन सकते हैं। ग्रो बैग का इस्तेमाल करके आप अपने घर में कई तरह की सब्जियों को उगा सकते हैं। हालांकि, ग्रो बैग में आपका पौधा सही तरह से ग्रो करे, इसके लिए जरूरी होता है कि आप कुछ बातों का ध्यान रखें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप बिना किसी परेशानी के ग्रो बैग में सब्जियां उगा सकते हैं-

सोच-समझकर करें ग्रो बैग का चुनाव

How do you fill soil in a grow bags

जब आप ग्रो बैग में सब्जियां उगा रहे हैं तो आपको उसके फैब्रिक व साइज का भी ध्यान रखना चाहिए। हमेशा इस बात का ख्याल रखें कि ग्रो बैग में एरिएशन और ड्रेनेज की सही व्यवस्था हो। इसके अलावा, आप जिस सब्जी को उगा रहे हैं, ग्रो बैग का साइज भी उसी के अनुरूप होना चाहिए। बड़ी सब्जियों को अधिक जगह और गहराई की आवश्यकता होती है।

सब्जियों के चयन में बरतें सावधानी

यह सच है कि आप ग्रो बैग में सब्जियों को उगा सकते हैं, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि आप किसी भी सब्जी को ग्रो बैग में उगा लें। हमेशा ऐसी सब्जियां चुनें जो कंटेनर गार्डनिंग के लिए सही माने जाते हैं। मसलन, आप ग्रो बैग में टमाटर, मिर्च, पालक व हर्ब्स आदि को आसानी से उगा सकते हैं। किसी भी सब्जी को ग्रो बैग में उगाने से पहले आप थोड़ी रिसर्च जरूर कर लें।

मिट्टी पर दें ध्यान

What is the best fertilizer for grow bags

जब आप ग्रो बैग में सब्जियां उगा रहे हैं तो आपको मिट्टी की गुणवत्ता का भी ख्याल रखना चाहिए। कोशिश करें कि आप ग्रो बैग में हाई क्वालिटी पॉटिंग मिक्स का इस्तेमाल करें। इसके अलावा, आप उसमें खाद, पीट मॉस, या वर्मीक्यूलाइट के मिश्रण का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनकी ड्रेनेज क्षमता और मॉइश्चर रिंटेशन अच्छा होता है। अगर आप चाहें तो प्लांट के पोषक तत्वों को बढ़ावा देने के लिए मिट्टी में धीमी गति से रिलीज होने वाले फर्टिलाइजर को भी मिक्स कर सकते हैं।

नियमित रूप से दें पानी

यह एक ऐसा टिप है, जिसे आपको ग्रो बैग में सब्जियां उगाते समय विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। ग्रो बैग कंटेनर की अपेक्षा जल्दी सूख सकते हैं, इसलिए मिट्टी को नम रखने के लिए अपने पौधों को नियमित रूप से पानी दें। हालांकि, आप मौसम, पौधे के साइज और सब्जी के आधार पर पानी देने की प्रक्रिया को एडजस्ट कर सकते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह भी पढ़ें- पौधों के लिए यूज करें इस प्रकार के ग्रो बैग्स, हरा-भरा रहेगा आपका गार्डन

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP