मोगरे के पत्ते हो रहे हैं पीले, तो इस तरह से करें उपचार, फूलों से भर जाएगा गमला

गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है और इस सीजन में मोगरा खिलना शुरू हो जाता है। अच्छी खुशबू के कारण हर कोई अपने घर के गमले और गार्डन में लगाते हैं।

 
Why is my Mogra plant not giving flowers

हरे रंग के पत्तों के बीच छोटे-छोटे सफेद रंग के मोगरे के फूल गमले और गार्डन की शोभा को बढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ती। मोगरे का फूल रात के वक्त खिलता है और उसमें इतनी अच्छी महक आती है, कि लोग इसकी खुशबू के चलते अपने घरों में जरूर लगाते हैं। मोगरे का एक पौधा पूरे घर को महकाने के लिए पर्याप्त है। गर्मियां शुरू होने वाली है और यह मोगरे के खिलने का वक्त है। जहां गर्मियां शुरू होने के बाद ज्यादातर फूल खिलना बंद हो जाते हैं, वहीं मोगरे के पौधे में भर-भर के फूल खिलने लगते हैं।

वैसे तो मोगरे के पौधे में आसानी से फूल खिल जाते हैं, लेकिन पोषक तत्वों की कमी और बीमारी के कारण पौधे की ग्रोथ रूक जाती है। इसके अलावा मोगरे के पत्ते भी पीले पड़ने लगते हैं, जिससे पौधे में फूल खिलना कम हो जाते हैं। ऐसे में यदि आपके भी मोगरे के पौधे में फूल नहीं खिल रहा है या पत्ते पीले पड़ रहा है, तो इन घरेलू उपायों की मदद से पौधे की बीमारी को दूर करें।

मोगरे के पौधे की करें कटाई और छंटाई

tips to increase number of flowers on your mogra plant

मोगरे के पौधे की ग्रोथ के लिए कटाई और छंटाई बहुत जरूरी है। आप मार्च मीड के बाद अप्रैल मीड तक, मोगरे के पौधे की कटाई और छंटाई कर लें। अप्रैल मीड के बाद से पौधे में कलियां आनी शुरू हो जाती है, जिसके बाद जुलाई तक कलियों के कारण पौधे की कटाई नहीं कर सकते। मार्च मीड में यदि आप पौधे की कटाई करते हैं, तो पौधे में नई टहनियां आएंगी, जिससे पौधे में खूब सारे फूल खिलेंगे।

इसे भी पढ़ें: हथेली से भी लंबे होंगे पान के पत्ते, जड़ में डालें ये एक चीज

मोगरे की पत्तियां पीली पड़ रही है तो क्या करें?

mogra plant care

  • यदि आपके मोगरे के पौधे की पत्तियां पीली पड़ने लगी है, इसका कारण पौधे में मैग्नीशियम की कमी हो सकती है।
  • मोगरे के पौधे से मैग्नीशियम की कमी को दूर करने के लिए आप जड़ में मैग्नीशियम सल्फेट या एप्सम सॉल्ट डालें।
  • पानी में एप्सम सॉल्ट घोलकर जड़ में डालें, इससे पत्तियां हरी हो जाएंगी।
  • इसके अलावा पौधे में ज्यादा पानी न डालें, ज्यादा पानी पौधे की जड़ को सड़ा सकती है और पत्तियां पीली होकर झड़ने लगती है।
  • इसलिए मोगरे की जड़ में इतना पानी डालें कि जड़ और मिट्टी में नमी बरकरार रहे।
  • इसके अलावा एक चम्मच हल्दी और एक चम्मच चायपत्तीको पानी में भिगोकर जड़ में डालें।
  • चाय पत्ती में नाइट्रोजन की अच्छा मात्रा पाई जाती है, वहीं हल्दी जड़ और मिट्टी में मौजूद फंगस और कीड़े को खत्म करने में मदद करती है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP