मां और बच्चों का रिश्ता बहुत खास होता है। यह रिश्ता बच्चे के पैदा होने से पहले से जुड़ता है और वक्त के साथ और गहरा होता जाता है। बच्चे की उम्र बढ़ने के साथ इस रिश्ते में कई बदलाव आते हैं लेकिन यह रिश्ता अपनी अहमियत नहीं खोता है। खासकर, मां और बेटी का रिश्ता अधिक मजबूत और गहरा होता है। यूं तो बेटियां अपने पापा के ज्यादा करीब होती हैं लेकिन कुछ बातें ऐसी होती हैं जो बेटियां, अपनी मां के साथ ही बांट पाती हैं। जब बेटी टीनएज में कदम रखती है तो न चाहते हुए भी मां और बेटी के बीच अनबन सी शुरू हो जाती है।
इसकी वजह बहुत सीधी सी है क्योंकि मां अपनी बेटी का हमेशा भला चाहती है और उसने दुनिया देखी हुई है इसलिए वह अपनी बेटी को अपने हिसाब से ढ़ालना चाहती है तो वहीं टीनएज में बच्चों के दुनिया देखने का नजरिया बदलने लगता है। इसलिए बेटियां मां को अपने हिसाब से बदलना चाहती हैं। इन सब के बीच कई बार रिश्तों में खटास आ जाती है। अगर आप भी अपनी टीनएज बेटी के साथ ट्यूनिंग बनाने को लेकर परेशान हैं तो आपको इन टिप्स की मदद लेनी चाहिए।
थोड़ी सख्ती, थोड़ी छूट
कहते हैं कि जरूरत से ज्यादा कोई भी चीज अच्छी नहीं होती है। खासकर, अगर बात टीनएज की करें तो इस उम्र में लड़कियों में कई हार्मोनल बदलाव भी होते हैं।उनके स्वाभाव में चिड़चिड़ापन भी आ जाता है। ऐसे में हर बात पर सख्ती करना ठीक नहीं है। कुछ बातों पर उनकी बात सुनें और कुछ बातों पर अपनी बात समझाने की कोशिश करें। जरूरत से ज्यादा छूट न दें तो जरूरत से ज्यादा सख्ती भी न बरतें।
अपने अनुभव साझा करें
आज जिस मोड़ पर आपकी बेटी खड़ी है, आप भी एक वक्त पर उस मोड़ से निकलकर आई हैं। ऐसे में अपनी बेटी के साथ अपने अनुभव बांटने की कोशिश करें। उसे समझाएं कि वह जो भी महसूस कर रही है, ये सब आप भी फील कर चुकी हैं। अक्सर टीनएज(टीनएज में होने वाले बदलाव) में बच्चों को ऐसा लगता है कि आप उनकी बात नहीं समझ पाएंगे। जब आप उन्हें बताएंगी कि किस तरह से आप भी इस दौर से गुजरी हैं तो आपकी बेटी आपके साथ कनेक्ट कर पाएगी।
यह भी पढ़ें-Relationship Tips: रिलेशनशिप को बनाना चाहती हैं मजबूत तो इन छोटी-छोटी गलतियों से बचें
नजरिया समझने की कोशिश करें
अक्सर पेरेंट्स बनने के बाद(पेरेंटिंग टिप्स) माता-पिता सबसे बड़ी गलती यही करते हैं कि अपने बच्चे का नजरिया समझने की जगह उन्हें अपना नजरिया समझाने की कोशिश करते हैं। ऐसे में अक्सर टीनएज में बच्चे जिद्दी और अडियल हो जाते हैं। आपको यह बात समझनी होगी कि आपकी बेटी और आपके दुनिया को देखने का नजरिया एक नहीं हो सकता है। इसलिए उनका नजरिया समझने की कोशिश करें।
यह भी पढ़ें-टीनएज गर्ल्स को अपनी मां से नहीं छिपानी चाहिए ये बातें
अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। साथ ही कमेंट्स के जरिए अपनी राय हमे ज़रूर बताएं। ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिदंगी से जुड़े रहें।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों