घर को सजाना संवारना भी एक कला है हर एक महिला इस काम को बड़ी शिद्दत के साथ करती है। उसकी तमाम उम्र घर को संभालने में ही गुज़र जाती है।घर को जीवन का हिस्सा मान, वह हर पल घर को सुन्दर बनाने की कोशिश में जुटी रहती है।कहीं न कहीं सुंदर घर आपके व्यक्तिव की झलक भी प्रस्तुत करता है जिसको देखने मात्रा से अंदाजा हो जाता है कि आप कितने क्रिएटिव हैं लेकिन समय के साथ हम अपने घर की सेटिंग और डेकोरेशन देखकर बोर होने लगते हैं और इसमें कुछ बदलाव करने का मन बना लेते हैं।अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोच रही हैं तो हमारे इन आइडियाज के जरिये आप भी अपने घर को वाइब्रेंट लुक दे सकती हैं –
इसे जरूर पढ़ें: कम बजट में घर सजाना चाहती हैं तो ये 4 आइडियाज हैं सिर्फ आपके लिए
आप अपने ड्राइंग रूम को बॉलीवुड लुक देने के लिए अपने काउच कुशन के लिए क्वोट्स वाले कवर खरीदे, जैसे कि- 'chill maar', No Tension YAARA , Why bhagwaan why’।आपके बच्चों और फॅमिली को भी ये कवर जरूर पसंद आएंगे। इनको चूज़ करते समय अपने घर की दीवारों और काउच कलर का ध्यान रखें और अपने ड्राइंग रूम में थोड़ा फन ट्विस्ट ऐड करें। इससे आपके घर आने वाले हर शख़्स को बेवजह मुस्कुराने का कारण भी मिल जाएगा।
ब्राइट कलर के मैसेज वाले कप भी आपकी चाय की चुस्की में थोड़ा फ्लेवर ऐड कर सकते हैं। जब आप अपने दोस्तों और रिलेटिव्स को ऐसे कप में चाय या कॉफ़ी पेश करती हैं तो माहौल अपने आप खुशनुमा हो जाता है तो आप क्या सोच रही हैं ? आप भी ले आइये ऐसे ही मग जिसमें मस्ती वाली चाय एन्जॉय की जा सके। आप इस तरह के फनी कुटेशन वाले मग अपने दोस्तों को भी गिफ्ट भी कर सकती हैं।
अगर आप नेचर लवर हैं, तो आप अपने ड्राइंग रूम को इंडोर प्लांट्स से डेकोरेट कीजिये।जहां एक तरफ ये आपको माइंड पीस देंगे वहीँ दूसरी तरफ एयर प्यूरीफायर का काम भी करते हैं। आजकल तो इंडोर प्लांट्स ऑनलाइन भी बड़ी आसानी से मिल जाते हैं। आप इन प्लांट्स को घर के ड्राइंग रूम, किचन या बालकनी में सजा सकती हैं। तो फिर देर किस बात की आप अपने घर को ग्रीन वाइब्स से सरोबार कर लीजिये और शुद्ध वातावरण का आनंद लीजिये।
इसे जरूर पढ़ें: छोटा ही सही, लेकिन खूबसूरत हो आपका आशियाना
जब बात घर की हो तो मेन डोर को कैसे भूला जा सकता है। आजकल कस्टमाइज़ नेम प्लेट्स बहुत ही चलन में हैं। आजकल नेम प्लेट्स के बहुत सारे ऑप्शन ऑनलाइन मिल जाते हैं। मेन डोर पर अपनी और अपने मिस्टर की फोटो वाली सिंपल सोबर सी नेम प्लेट लगा सकती हैं। शायद घर में आने वाला आपका हर एक दोस्त और रिश्तेदार इसकी तारीफ़ जरूर करेगा।
Image Credit: Amazon.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।