प्लांट्स के बिना बालकनी को डेकोरेट करने के लिए अपनाएं ये तरीके

अमूमन बालकनी को सजाने के लिए हम सभी प्लांट्स का सहारा लेते हैं। लेकिन अगर आप प्लांट्स के बिना भी अपनी बालकनी को डेकोरेट करना चाहती हैं तो आप कुछ आसान तरीकों को अपनाएं।  

tips to decorate balcony without plants in hindi

जब भी बालकनी को डेकोरेट करने की बात होती है तो सबसे पहले वहां पर प्लांट्स रखने का ही ख्याल आता है। अमूमन हम बालकनी में हैंगिंग प्लांटर से लेकर छोटे व बड़े कई तरह के प्लांट्स रखते हैं। यकीनन ये देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। लेकिन एक सच यह भी है कि इन प्लांट्स को पूरी देख-रेख की जरूरत होती है और हर किसी के लिए इतना समय दे पाना संभव नहीं होता है। ऐसे में बहुत से लोग बालकनी में प्लांट्स रखने से बचते हैं।

अगर आप भी इन लोगों में से हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसे कई तरीके होते हैं, जिन्हें अपनाकर आप बिना प्लांट्स के भी अपनी बालकनी को उतना ही खूबसूरती के साथ सजा सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

स्विंग चेयर का करें इस्तेमाल

balcony

अगर आप अपनी बालकनी में प्लांट्स नहीं लगाना चाहती हैं तो ऐसे में वहां पर स्विंग चेयर लगाना अच्छा विचार हो सकता है। आप इस चेयर पर कलरफुल कुशन रखें। बालकनी एरिया में इस तरह जब आप स्विंग चेयर को हैंग करती हैं तो इससे ना केवल बालकनी देखने में अच्छी लगती है, बल्कि आप इस पर बैठकर कुछ रिलैक्सिंग पल भी बिता सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:दिवाली पर छोटा घर भी दिखेगा बड़ा, ऐसे करें डेकोरेट

स्ट्रिंग लाइट्स को करें हैंग

यह भी बालकनी को डेकोरेट करने का एक अच्छा आइडिया है। स्ट्रिंग लाइट्स ना केवल पॉकेट फ्रेंडली होती हैं, बल्कि इन्हें आसानी से कहीं पर लगाया जा सकता है। यकीन मानिए इस तरह की लाइट्स आपकी बालकनी को एक मेकओवर देगी। अगर आप अपनी बालकनी को और भी स्टाइलिश टच देना चाहती हैं तो ऐसे में आप स्ट्रिंग लाइट्स लगाने के साथ-साथ फ्लोर पर सिटिंग अरेंजमेंट करें। ऐसे में आपको शाम के समय यहां पर बैठकर मस्ती करना या फिर पढ़ना काफी अच्छा लगेगा।

रखें छोटे या बड़े स्टेटमेंट पीस

statue decor

बालकनी को सजाने के लिए आप कुछ स्टेटमेंट पीस वहां पर रख सकती हैं। मसलन, आप वहां पर बुद्ध की बड़ी प्रतिमा रख सकते हैं। इसके अलावा भी मार्केट में कई अलग-अलग तरह के ऑरनामेंट्स मिलते हैं, आप अपनी बालकनी के साइज व स्टाइल को ध्यान में रखकर स्टेटमेंट पीस खरीद सकती हैं। इन्हें बालकनी में रखकर आप उसे एक क्लासी लुक दे सकती हैं।

बालकनी में रखें बिग साइज पैटर्न आउटडोर कारपेट

यह भी बालकनी को डेकोरेट करने का एक तरीका है और इसके लिए आपको वहां पर प्लांट्स रखने की जरूरत नहीं होगी। आजकल मार्केट में कई पैटर्न रग्स मिलते हैं, जिन्हें आप अपनी बालकनी की ओवर ऑल थीम व कलर पैटर्न के अनुसार सलेक्ट कर सकती हैं। यह कारपेट या रग आपके स्पेस को और भी अधिक कलरफुल व ब्यूटीफुल बनाएगा।

इसे भी पढ़ें:घर में इन जगहों पर सजा सकते हैं इंडोर प्लांट

लगाएं विंड चाइम

wing chime

अगर आप एक मिनिमल तरीके से अपनी बालकनी को डेकोरेट करना चाहती हैं तो ऐसे में वहां पर विंड चाइम लगाना अच्छा विचार हो सकता है। यह भले ही एक छोटी आइटम है, लेकिन इससे आप अपनी बालकनी के लुक में चार-चांद लगा सकती हैं। आप विंड चाइम लगाने के साथ-साथ बालकनी में टेबल व चेयर रखें, जिससे वहां पर एक अच्छा सिटिंग अरेंजमेंट हो सके।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP