कहते हैं कि किताबें इंसान की सबसे अच्छी दोस्त होती हैं। हालांकि, आज के तकनीकी युग में किताबों के प्रति लोगों का रूझान काफी कम होता जा रहा है। यही कारण है कि अब हर किसी को घर में एक छोटी सी लाइब्रेरी तैयार करने की सलाह दी जाती है।
कई बार हम बहुत अधिक उत्सुक होकर घर में लाइब्रेरी तो तैयार करते हैं, लेकिन कुछ जरूरी बातों का ध्यान नहीं रखते हैं। जिसके कारण घर में मौजूद वह लाइब्रेरी बस देखने के लिए ही रह जाती है।
घर के सदस्य उस लाइब्रेरी एरिया में समय बिताना और वहां रखी किताबों को पढ़ना पसंद ही नहीं करते हैं। अगर ऐसा होता है तो होम लाइब्रेरी क्रिएट करने का कोई लाभ नहीं मिल पाता है। हालांकि, अगर आप चाहती हैं कि घर में बनाई गई लाइब्रेरी घर के हर सदस्य के लिए यूजफुल हो तो इसे क्रिएट करते हुए आपको कई छोटी-छोटी बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए-
लाइब्रेरी में सिर्फ किताबें ही ना रखें
जब लाइब्रेरी का नाम लिया जाता है तो ऐसे में दिमाग में सबसे पहले किताबों का ही ख्याल आता है। लेकिन अगर लाइब्रेरी में सिर्फ और सिर्फ किताबें ही होंगी तो ऐसे में आपको किताबें देखकर मन में एक अजीब सा भारीपन महसूस होगा।
ऐसे में लाइब्रेरी से दूर भागेंगी। इसलिए कोशिश करें कि आप लाइब्रेरी में किताबों के अलावा कुछ सजावटी सामान व प्लांट्स आदि को रखें। इससे आपका लाइब्रेरी में अधिक समय बिताने का मन करेगा।
इसे जरूर पढ़ें: बच्चे की स्कूल की बुक्स रखते समय वास्तु के इन नियमों का रखें ध्यान
किताबों को करें आर्गेनाइज
लाइब्रेरी को सेट करते समय यह बेहद आवश्यक है कि आप उसमें किताबों (इन 5 ऐप्स पर फ्री में पढ़ें किताबें) को सेक्शन में बांटकर रखें। मसलन, आप स्टोरी बुक्स को अलग रखें। बॉयोग्राफी बुक्स को अलग सेक्शन में रखें। इस तरह जब आप किताबों को आर्गेनाइज करती हैं तो इससे आप अपने मन मुताबिक किताबों को पढ़ पाएंगी।
गैर जरूरी किताबों से करें परहेज
हम सभी ऐसा करते ही हैं। जब भी हम होम लाइब्रेरी को सेट करते हैं तो उसे सिर्फ किताबों से भर देना चाहते हैं। जबकि आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। कोशिश करें कि आप लाइब्रेरी में उन्हीं किताबों को रखें, जिस तरह की किताबों में आपकी व परिवार के सदस्यों की रुचि हो। बेवजह अपने घर की लाइब्रेरी में किताबें भरने की गलती ना करें।
इसे जरूर पढ़ें: पुरानी किताबों को एक नहीं पांच अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं आप
स्पेस के अनुसार बनाएं लाइब्रेरी
लाइब्रेरी (इन तरीकों से घर में बनाएं लाइब्रेरी)को डिजाइन करते समय आपको अपने स्पेस व जरूरत का ध्यान रखना चाहिए। यह जरूरी नहीं है कि आप पूरे एक कमरे में लाइब्रेरी बनाएं। आप चाहें तो सिर्फ एक अलमारी में भी किताबों को अरेंज कर सकती हैं।
अगर आप केवल कुछ ही किताबों को पढ़ना पसंद करती हैं तो ऐसे में आप फ्लोटिंग शेल्फ को भी बतौर लाइब्रेरी इस्तेमाल कर सकती हैं। इस तरह आप अलग-अलग कमरों के लिए एक छोटी-छोटी लाइब्रेरी सेट कर सकती हैं। यह उस कमरे में रहने वाले लोगों के लिए अधिक सुविधाजनक भी रहेगा।
लाइटिंग पर भी दें ध्यान
होम लाइब्रेरी सेटअप करते समय लाइटिंग पर भी पूरा ध्यान दिया जाना चाहिए। लाइब्रेरी में सिर्फ आर्टिफिशियल लाइटिंग को ही सेट ना करें, बल्कि कोशिश करें कि आप इसे ऐसी जगह पर प्लेस करें, जहां पर दिन में पर्याप्त रोशनी आती हो। जब लाइब्रेरी एरिया में पर्याप्त उजाला होता है तो ऐसे में आपका किताबों में मन भी लगता है।
अब आप जब भी अपने घर में लाइब्रेरी बनाएं तो इन टिप्स को जरूर ध्यान में रखें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों