herzindagi
things to keep in mind while buying ac

कम खर्च में खरीदना है AC तो बहुत काम आएंगे ये टिप्स

क्या आप गर्मियों के मौसम में AC खरीदने का प्लान बना रहे हैं? इस आर्टिकल में जानें कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप कम से कम खर्च में एसी खरीद सकते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-04-18, 14:32 IST

गर्मियों के मौसम में हम सभी घर पर एसी और कूलर लगाते हैं। आजकल की गर्मी को देखते हुए कूलर का इस्तेमाल करने वाले लोग भी एसी खरीदने का प्लान बना रहे हैं। दरअसल हर तरह के घर को कूलर टंडा नहीं रख सकता है, लेकिन एसी से आप किसी भी मकान को ठंडा बना सकते हैं। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप कम से कम खर्च में एसी खरीद सकते हैं।

सेकेंड हैंड एसी खरीदें

which ac is best for you

सेकेंड हैंड एसी खसे अच्छा है कि आप सेकंड हैंड एसी खरीदें। बहुत से लोग 1 साल के अंदर ही एसी इस्तेमाल करके नया एसी खरीदने का प्लान बना लेते हैं। अगर आपको भी एसी का कोई ऐसा ही अच्छा ऑफर मिल रहा है तो आप सेकंड हैंड एसी खरीद सकते हैं। इस तरीके से आपकी आदे खर्च में ही बात बन जाती है।

इसे भी पढ़ेंःकहीं आप तो सच नहीं मानती एसी से जुड़ी हुई ये 3 बातें?

समय का रखें ध्यान

गर्मियों के मौसम की शुरुआत के समय एसी की मांग बहुत ज्यादा होती है। मांग का नियम कहता है कि जब मांग ज्यादा होता है तो कीमत भी बढ़ती है। इस नियम के मुताबिक आपको या तो जाती हुई गर्मियों में या गर्मियों की शुरुआत के कुछ समय बाद एसी खरीदना चाहिए।

फीचर्स से ज्यादा जरूरत को समझें

आजकल मार्केट में मिलने वाले एसी के फीचर्स बहुत ज्यादा होते हैं। इसी वजह से कीमत भील ज्यादा हो जाती है। आप ध्यान रखें कि एसी का इस्तेमाल घर को ठंडा करने के लिए किया जाता है इसलिए आप उसी मेन पिक्चर को ध्यान में रख कर खरीदारी करें।

कौनसा एसी है बेस्ट

how to choose ac for home

स्प्लिट एसी के मुकाबले विंडो एसी सस्ता होता है। साथ ही इसको लगाने के लिए आपको सिर्फ एक खिड़की की जरूरत होती है। बिजली के लिहाज से भी विंडो एसी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। ऐसे में अगर आपका बजट कम है तो आपके लिए विंडो एसी ज्यादा बेहतर विकल्प है।

इसे भी पढ़ेंःEasy tips: घर पर खुद से ही कर सकती हैं विंडो एयर कंडीशनर को साफ, जानिए कैसे

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।