गर्मियों के मौसम में हम सभी घर पर एसी और कूलर लगाते हैं। आजकल की गर्मी को देखते हुए कूलर का इस्तेमाल करने वाले लोग भी एसी खरीदने का प्लान बना रहे हैं। दरअसल हर तरह के घर को कूलर टंडा नहीं रख सकता है, लेकिन एसी से आप किसी भी मकान को ठंडा बना सकते हैं। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप कम से कम खर्च में एसी खरीद सकते हैं।
सेकेंड हैंड एसी खरीदें
सेकेंड हैंड एसी खसे अच्छा है कि आप सेकंड हैंड एसी खरीदें। बहुत से लोग 1 साल के अंदर ही एसी इस्तेमाल करके नया एसी खरीदने का प्लान बना लेते हैं। अगर आपको भी एसी का कोई ऐसा ही अच्छा ऑफर मिल रहा है तो आप सेकंड हैंड एसी खरीद सकते हैं। इस तरीके से आपकी आदे खर्च में ही बात बन जाती है।
समय का रखें ध्यान
गर्मियों के मौसम की शुरुआत के समय एसी की मांग बहुत ज्यादा होती है। मांग का नियम कहता है कि जब मांग ज्यादा होता है तो कीमत भी बढ़ती है। इस नियम के मुताबिक आपको या तो जाती हुई गर्मियों में या गर्मियों की शुरुआत के कुछ समय बाद एसी खरीदना चाहिए।
फीचर्स से ज्यादा जरूरत को समझें
आजकल मार्केट में मिलने वाले एसी के फीचर्स बहुत ज्यादा होते हैं। इसी वजह से कीमत भील ज्यादा हो जाती है। आप ध्यान रखें कि एसी का इस्तेमाल घर को ठंडा करने के लिए किया जाता है इसलिए आप उसी मेन पिक्चर को ध्यान में रख कर खरीदारी करें।
कौनसा एसी है बेस्ट
स्प्लिट एसी के मुकाबले विंडो एसी सस्ता होता है। साथ ही इसको लगाने के लिए आपको सिर्फ एक खिड़की की जरूरत होती है। बिजली के लिहाज से भी विंडो एसी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। ऐसे में अगर आपका बजट कम है तो आपके लिए विंडो एसी ज्यादा बेहतर विकल्प है।
इसे भी पढ़ेंःEasy tips: घर पर खुद से ही कर सकती हैं विंडो एयर कंडीशनर को साफ, जानिए कैसे
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों