इन दिनों रोड ट्रिप काफी ट्रेंड में है, जहां आप अपनी फैमिली या फिर दोस्तों के साथ घूमने निकल जाती हैं, लेकिन अगर घर में पेट्स हो तो यह एक बड़ा टास्क बन जाता है। पेट्स को आप घर पर अकेले नहीं छोड़ सकती हैं, क्योंकि उन्हें परिवार के साथ रहने की आदत होती है। वहीं कोरोना काल में उन्हें घर में अकेले छोड़ने से वो बीमार पड़ सकते हैं। हालांकि पेट्स के साथ आपकी रोड ट्रिप मजेदार हो सकती है अगर कुछ बातों का ख्याल रखा जाए।
पेट्स के साथ सफर करते वक्त सुरक्षा का खास ख्याल रखना चाहिए। पातलू जानवरों के साथ घूमना है तो समय पर खाने-पीने से लेकर कुछ सावधानियां भी बरतने की आवश्यकता होती है। ये टिप्स आपके पालतू जानवर के साथ आसानी से और सुरक्षित तरीके से यात्रा करने में आपकी मदद कर सकते हैं।
पेट्स को कार में रखें सुरक्षित
अगर आप रोड ट्रिप में अपने साथ पेट्स को भी ले जा रही हैं तो यह आपकी जिम्मेदारी है कि उन्हें कार में सुरक्षित रखा जाए। छोटे जानवर जैसे बिल्लियों के लिए कार में बैरियर होना चाहिए, अगर आपके पास बैरियर नहीं है तो रोड ट्रिप पर निकलने से पहले अरेंज कर लें। हालांकि बड़े कुत्ते कार के बैरियर में नहीं आ सकते हैं, इसलिए उन्हें सीट पर ही बिठाएं। साथ ही उनकी सीट बेल्ट भी लगा कर रखें। आप चाहें तो अपने पेट्स के लिए कार के शीशे को खुला रख सकती हैं, लेकिन अगर संक्रमण का खतरा है तो शीशे को बंद कर दें।
ट्रैवल के लिए प्रैक्टिस करवाएं
रोड ट्रिप पर निकलने से पहले तय कर लें कि क्या आपका पेट्स कंफर्टेबल होकर कार में बैठ सकता है। ऐसा कई बार देखा गया है जब पेट्स कार में बैठते हैं तो ड्राइव के दौरान परेशान नजर आते हैं। ऐसे में ट्रिप पर निकलने से पहले एक शॉर्ट ड्राइव पर अपने पेट्स के साथ जाएं। इससे उन्हें चीजें समझने में आसानी होगी और रोड ट्रिप के दौरान वह कंफर्टेबल को होकर बैठ पाएंगे। इसके अलावा आप अपनी कार में पेट्स के पसंदीदा खिलौनो को भी रख सकती हैं, ताकी सफर के दौरान बिना किसी परेशानी के वो माहौल को अच्छी तरह समझ सकें।
इसे भी पढ़ें:दीपिका पादुकोण से लेकर ऐश्वर्या राय तक, इन एक्ट्रेसेस ने फिल्मों में पहना था भारी-भरकम कॉस्टयूम
रहने की व्यवस्था
रोड ट्रिप पर निकलने से पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि जिस होटल में आप रूकने वाली हैं उसमें पेट्स के लिए क्या पॉलिसी है। बिना इसकी जानकारी के आप कहीं भी अपने पेट्स को नहीं ले जा सकती हैं, क्योंकि होटल पेट्स रखने के लिए परमिशन नहीं देते हैं। इसके अलावा यह पता करें कि क्या आप अपने पेट्स को कुछ घंटों के लिए घर में छोड़ सकती हैं या नहीं। इसके साथ ही अटेंडटेंड की व्यवस्था करें, ताकी आपकी गैरमौजूदगी में पेट्स का ख्याल अच्छी तरह से रखा जाए।
इसे भी पढ़ें:अपने आत्मसम्मान को करना है बूस्ट तो इन टिप्स की लें मदद
पेट्स स्पेसिफिक किट
अगर आप अपने साथ पेट्स को रोड ट्रिप पर ले जा रही हैं तो अपनी पूरी तैयारी कर लें। उनके लिए खिलौनों से लेकर बैग्स, और दवाइयाँ जैसी सभी चीजों की पूरी व्यवस्था अपने साथ रखें। इसके अलावा आप अपने पेट्स के लिए पॉटी पैड जरूर रखें, ताकी डेस्टिनेशन पर पहुँचते ही आप पहले उन्हें बाथरूम करवा सकें। जब भी आप ब्रेक के लिए अपनी गाड़ी रोकती हैं, जानवरों को सबसे पहले उतारें और थोड़ी देर घूमने दें ताकी वह फ्रेश हो सकें।
Recommended Video
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों