गर्मियों में बाथरूम को रखना है ठंडा तो बहुत काम आएंगे ये टिप्स

How to Keep Bathroom Cool in Summers: गर्मियों के मौसम में अक्सर बाथरूम बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है। इस आर्टिकल में जानें कि आप गर्म बाथरूम  को कैसे ठंडा कर सकते हैं। 

 
how to keep bathroom cool

How to Keep Bathroom Cool in Summers:गर्मियों के मौसम की शुरुआत के साथ ही कुछ समस्याओं का भी आगमन हो जाता है। जैसे बार-बार बाथरूम का गर्म होना। घर के साथ-साथ अक्सर बाथरूम भी बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है जिस वजह से घुटन होने लग जाती है। इस आर्टिकल में जानें कि आप गर्म बाथरूम को किन टिप्स की मदद से ठंडा रख सकते हैं।

बाथरूम की छत को ढकें

know how to keep bathroom cool

बाथरूम की छत पर अक्सर बहुत तेज धूप आती है जिस वजह से बाथरूम जरूरत से ज्यादा गर्म हो जाता है। इस दिक्कत से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप बाथरूम की छत पर को ढक दें। इससे धूप की गर्माहट बाथरूम में नहीं आएगी और वो ठंडा रहेगा।

हवादार बनाएं

गर्मियों के मौसम में बहुत हुमस होती है। ऐसे में जरूरी है कि आप बाथरूम को हवादार रखें। अगर बाथरूम में कोई भी खिड़की नहीं होगी तो हुमस की वजह से घुटने की समस्या और गर्मी और ज्यादा बढ़ेगी।

एग्जॉस्ट फैन लगाएं

बाथरूम में मौजूद सारी गर्मी को बाहर निकालने के लिए एग्जॉस्ट फैन भी लगाएं। एग्जॉस्ट फैन बाथरूम को हवादार बनाने में मदद करता है। इससे बाथरूम की गर्म हवा बाहर भी निकलती है। कोशिश करें कि जब आप नहा ना रहे हों तब भी एग्जॉस्ट फैन ऑन रखें।

लाइट का रखें ध्यान

how to keep bathroom cool in summers

आपके बाथरूम में कौन सी लाइट लगी है इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपका बाथरूम गर्म रहेगा या ठंडा। लाल और पीले रंग जैसी लाइट की मदद से गर्मी और ज्यादा महसूस होती है। साथ ही जरूर से ज्यादा बड़ी लाइट भी बाथरूम को और गर्म बनाती हैं।

दरवाजा खुला रखें

इसके साथ-साथ बाथरूम का दरवाजा हमेशा बंद ना रखें। इससे भी बाथरूम के अंदर की हवा बाहर नहीम जा पाती है और घुटन होने लग जाती है।

इसे भी पढ़ेंःक्या आप जानते हैं कि टॉयलेट पॉट में पाउडर डालना आपके कितने काम आ सकता है?

इन हैक्स के अलावा घर की किसी भी समस्या में काम आने वाले टिप्स के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP