पीकॉक प्लांट लगाएगा घर की शान में चार-चांद, इन टिप्स की मदद से आसानी से सकती हैं उगा

पीकॉक प्लांट से घर की बालकनी और छत की शान में चार-चांद लगाए जा सकते हैं। आइए, यहां जानते हैं किन टिप्स और ट्रिक्स की मदद से पीकॉक प्लांट लगाया जा सकता है। 
tips and tricks to grow peacock plant

स्ट्रेस और भागदौड़ वाली लाइफ में हरे-भरे पौधे दिल और दिमाग को खूब सुकून देते हैं। सुकून देने के साथ हरे-भरे और फूलों से लदे पौधे घर की शान बढ़ाने में भी मदद करते हैं। यही वजह है कि बीते कुछ सालों में घर की बालकनी और छत पर लोगों ने सुंदर-सुंदर पौधे लगाने शुरू कर दिए हैं। अगर आप भी घर की शान में चार-चांद लगाने के बारे में सोच रही हैं, तो पीकॉक प्लांट बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

पीकॉक प्लांट को कैलाथिया मकोयाना भी कहा जाता है। यह एक खूबसूरत हाउस प्लांट है, जिसकी चौड़ी पत्तियों का पैटर्न मोर पंख के जैसा लगता है। पीकॉक प्लांट की पत्तियों पर खूबसूरत रंग और डिजाइन होता है, जो घर के लिविंग रूम से लेकर बालकनी और छत की रौनक बढ़ा सकता है। इस खूबसूरत प्लांट की खास बात यह है कि इसे लगाना बहुत ही आसान है। आइए, यहां जानते हैं कि किस तरह से पीकॉक प्लांट लगाया जा सकता है और इसकी केयर कैसे की जा सकती है।

इन टिप्स की मदद से लगा सकती हैं पीकॉक प्लांट

Peacock plant care tips

पीकॉक प्लांट को नर्सरी से लाकर भी आप बालकनी या छत पर लगा सकती हैं। लेकिन, अगर आप यह खूबसूरत पौधा अपने सामने उगते और बढ़ते देखना चाहती हैं, तो यहां स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जान सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: नींबू के पौधे पर नहीं लग रहे हैं फल? बस 5 रुपये की इस ट्रिक के बाद पड़ोसियों में बांटने की आ जाएगी नौबत

बीज से कैसे लगाएं?

पीकॉक प्लांट को बीज से भी लगाया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले नर्सरी या बाजार से पौधे के अच्छी क्वालिटी वाले बीज ले आएं। अब बीज ट्रे या छोटे गमले में लगाएं। पॉटिंग को हल्का गीला कर लें और उसमें हर बीज को एक तिहाई इंच की दूरी लगाएं। ध्यान रखें कि पौधे के बीज ज्यादा गहराई पर न लगाएं।

बीज लगाने के बाद सीडिंग ट्रे या गमलों को प्लास्टिक कवर या ट्रांसपेरेंट बीज ट्रे से ढक दें। ढकने के बाद पौधे को ऐसी जगह रखें, जहां कम से कम 5 से 6 घंटे की धूप आती हो।

ध्यान रखें कि पीकॉक प्लांट के बीज में बहुत ज्यादा मात्रा में पानी डालें। केवल उतना ही पानी डालें, जिससे मिट्टी गीली रहे। जब पौधे लगभग 1 या डेढ़ इंच के हो जाएं, तो उन्हें बड़े गमले में लगा लें।

पीकॉक प्लांट का ध्यान कैसे रखा जा सकता है?

how to care of peacock plant

पीकॉक प्लांट, एक हाउस प्लांट है। इसे ज्यादा पानी और धूप की जरूरत नहीं होती है। पीकॉक प्लांट का ध्यान रखने के लिए यहां बताए टिप्स की मदद ले सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: अगर गेंदे की जड़ में डालेंगे सरसों, पालक और पानी का यह घोल, तो मोटे-मोटे फूलों से लद सकता है पौधा

  • पानी की मात्रा: पीकॉक प्लांट के गमले में नीचे की तरह एक छेद जरूर करें। इस छेद की वजह से गमले में पानी स्टोर नहीं होगा और ओवर वॉटरिंग की वजह से पौधे के खराब होने के चांस कम हो सकते हैं। वहीं, अगर पीकॉक प्लांट की पत्तियां मुड़नी शुरू हो जाती हैं, तो इसका मतलब यह हो सकता है कि पौधे में पानी की कमी हो गई है।

  • सूरज की रौशनी: पीकॉक प्लांट रखने के लिए आप छाएं वाली जगह भी चुन सकती हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि पीकॉक प्लांट को ज्यादा या डायरेक्ट सूरज की रौशनी की जरूरत नहीं होती है। ज्यादा धूप की वजह से पीकॉक प्लांट के रंग और पैटर्न हल्के या खराब हो सकते हैं। ऐसे में पौधे के लिए फिल्टर्ड सनलाइट या छाया वाली जगह फायदेमंद हो सकती है।

  • खाद: पीकॉक प्लांट की ग्रोथ का सीजन वसंत से लेकर पतझड़ तक, होता है। आम भाषा में कहें तो पीकॉक प्लांट सालभर हरा रह सकता है। पीकॉक प्लांट को हर दो हफ्ते में लिक्विड फर्टिलाइजर देना फायदेमंद हो सकता है। पौधे के रंग को गहराई देने के लिए आयरन और नाइट्रोजन वाला फर्टिलाइजर दिया जा सकता है। हालांकि, सर्दियों के महीने में फर्टिलाइजर न भी दिया जाए तो कोई नुकसान नहीं है। ऐसा इसलिए, क्योंकि इस दौरान पौधा ज्यादा ग्रो नहीं करता है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP