टीकू वेड्स शेरू हुई OTT पर रिलीज, जानें कैसा रहा दर्शकों का रिएक्शन

फिल्म टीकू वेड्स शेरू आज अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हो चुकी है। तो आइये जानते हैं इस फिल्म से जुड़ी कुछ रोचक बातें और लोगों का कैसा रहा रिएक्शन।

tiku weds sheru movie

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत के बैनर मणिकर्णिका फिल्म्स में बनी फिल्म टीकू वेड्स शेरू आज ओ.टी.टी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम पर आज यानी 23 जून 2023 को रिलीज़ हो चुकी है। यह फिल्म एक कॉमेडी और रोमांस से भरी है और इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर लीड रोल में है। हालांकि फिल्म के रिलीज़ होने से पहले ही लीड कास्टिंग के बीच उम्र का बड़ा अंतर होने के कारण यह फिल्म काफी विवादों में नजर आई थी। इसके अलावा इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर का किसिंग सीन भी है, जिसपर शुरुआत में लोगों ने बिल्कुल भी पसंद नहीं किया था और इसी को लेकर निर्माताओं की आलोचना भी की थी।

किस तरह की है फिल्म

movie reaction

ओ.टी.टी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने वाली फिल्म टीकू वेड्स शेरू एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। यह फिल्म कंगना रनौत के फिल्म बैनर मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड में बनाई गई है, जिसे साईं कबीर द्वारा डायरेक्ट किया गया है। इस फिल्म के लीड रोल में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर साथ में नजर आने वाले हैं। बता दें कि नवाज से पहले इस फिल्म में एक्टर इरफ़ान खान को लीड रोल के लिए चुना गया था, लेकिन उनकी मृत्यु के बाद यह रोल नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी द्वार निभाया जा रहा है।

avneet kaur

इस फिल्म में कंगना का कैमियो रोल भी किया है। तो आइये जानते हैं कि इस फिल्म को देखने के बाद कैसा रहा लोगों का रिएक्शन।

इसे भी पढ़ें :सिनेमाघरों में रिलीज हुई आदिपुरुष, जानिए कैसे कर रहे हैं लोग रिएक्ट

कैसा रहा लोगों का रिएक्शन

बता दें कि फिल्म को काफी मिक्स रिएक्शन हमें सोशल मीडिया पर देखने को नजर आए हैं। वहीं किसी ने इसे बेस्ट रोम कॉम मूवी बताया है तो किसी ने कहा कि फिल्म की स्क्रिप्ट पर ठीक से काम नहीं किया गया है।

हालांकि फैंस को यह फिल्म काफी पसंद आई है और अवनीत कौर ने इस फिल्म से मूवीज में अपना डेब्यू भी किया है, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया भी है।

ऐसा इसलिए क्योंकि नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग स्किल्स का तो कोई जवाब ही नहीं है, लेकिन एक्ट्रेस अवनीत कौर की एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया है।

वहीं कई लोगों ने ये भी कहा कि फिल्म की प्लोटिंग और सिनेमेटोग्राफी पर ठीक से काम नहीं किया गया है, लेकिन बात जब एक्टिंग की करें तो दोनों ही लीड रोल की एक्टिंग जबरदस्त तरीके से निकल कर आई है। डांस से लेकर कॉमेडी टाइमिंग तक में दोनों एक्टर्स कमाल के रहे।

अगर आपको फिल्म टिकू वेड्स शेरू का सोशल मीडिया रिएक्शन पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP