बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत के बैनर मणिकर्णिका फिल्म्स में बनी फिल्म टीकू वेड्स शेरू आज ओ.टी.टी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम पर आज यानी 23 जून 2023 को रिलीज़ हो चुकी है। यह फिल्म एक कॉमेडी और रोमांस से भरी है और इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर लीड रोल में है। हालांकि फिल्म के रिलीज़ होने से पहले ही लीड कास्टिंग के बीच उम्र का बड़ा अंतर होने के कारण यह फिल्म काफी विवादों में नजर आई थी। इसके अलावा इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर का किसिंग सीन भी है, जिसपर शुरुआत में लोगों ने बिल्कुल भी पसंद नहीं किया था और इसी को लेकर निर्माताओं की आलोचना भी की थी।
किस तरह की है फिल्म
ओ.टी.टी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने वाली फिल्म टीकू वेड्स शेरू एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। यह फिल्म कंगना रनौत के फिल्म बैनर मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड में बनाई गई है, जिसे साईं कबीर द्वारा डायरेक्ट किया गया है। इस फिल्म के लीड रोल में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर साथ में नजर आने वाले हैं। बता दें कि नवाज से पहले इस फिल्म में एक्टर इरफ़ान खान को लीड रोल के लिए चुना गया था, लेकिन उनकी मृत्यु के बाद यह रोल नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी द्वार निभाया जा रहा है।
इस फिल्म में कंगना का कैमियो रोल भी किया है। तो आइये जानते हैं कि इस फिल्म को देखने के बाद कैसा रहा लोगों का रिएक्शन।
इसे भी पढ़ें :सिनेमाघरों में रिलीज हुई आदिपुरुष, जानिए कैसे कर रहे हैं लोग रिएक्ट
कैसा रहा लोगों का रिएक्शन
#TikuWedsSheru will test your patience! #TikuWedsSheruOnPrime#NawazuddinSiddiqui#AvneetKaurpic.twitter.com/FAdXRUe6Pj
— The ShaNa (@ShantanuNagar) June 23, 2023
बता दें कि फिल्म को काफी मिक्स रिएक्शन हमें सोशल मीडिया पर देखने को नजर आए हैं। वहीं किसी ने इसे बेस्ट रोम कॉम मूवी बताया है तो किसी ने कहा कि फिल्म की स्क्रिप्ट पर ठीक से काम नहीं किया गया है।
#TikuWedsSheru Love to watch...❤️
— Arun Singh (@MrArunSiingh) June 23, 2023
It's all about @iavneetkaur OUTSTANDING DEBUT.. pic.twitter.com/q2sSV7olhE
हालांकि फैंस को यह फिल्म काफी पसंद आई है और अवनीत कौर ने इस फिल्म से मूवीज में अपना डेब्यू भी किया है, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया भी है।
#TikuWedsSheru boring, left the movie in the middle
— Mukul (@Mukul52765869) June 22, 2023
#TikuWedsSheru is the dumbest,nonsense & a Stupid film which is produced by Kangana Ranaut !
— Aayush Pandeya (@AayushPandeya4) June 23, 2023
Nawaz bhai bas krdo ab rehem khao audience pey - aisi filme dekh kar Zeher khana padjayega audience ko !
MINUS ZERO STAR TO THE FILM
#TikuWedsSheru could have been Better!!
— Smita👑💗❤️️ (@Queen16146675) June 23, 2023
First half was so good And entertaining!
Then unnecessary plot, not so funny comedy made it little boring…
However, it is good one time watch, actors are really good..
⭐️⭐️⭐️
ऐसा इसलिए क्योंकि नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग स्किल्स का तो कोई जवाब ही नहीं है, लेकिन एक्ट्रेस अवनीत कौर की एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया है।
#TikuWedsSheru Love to watch...❤️
— Arun Singh (@MrArunSiingh) June 23, 2023
It's all about @iavneetkaur OUTSTANDING DEBUT.. pic.twitter.com/q2sSV7olhE
Watched @Nawazuddin_S and @iavneetkaur#TikuWedsSheru with the entire family and it turned out to be such a wholesome film! At the end, my dada ji said "#NawazuddinSiddiqui ki film dekhi bahut dino baad" @amazonprimenow@KanganaTeam is acing the producer game! #SaiKabir well done pic.twitter.com/P0W1jfWJVH
— Ishaan Bakshi (@bakshi_ishaan) June 23, 2023
I just finished #TikuwedsSheru on #AmazonPrime! Full of comedy, romance, drama! So entertaining! #NawazuddinSiddiqui & #AvneetKaur's onscreen chemistry was lovely. I Love this movie! Film is an absolute gem! Special shout-out to #KanganaRanaut who never disappoints Us. pic.twitter.com/hqX7EgesQT
— Nikhil (@Risenik) June 23, 2023
वहीं कई लोगों ने ये भी कहा कि फिल्म की प्लोटिंग और सिनेमेटोग्राफी पर ठीक से काम नहीं किया गया है, लेकिन बात जब एक्टिंग की करें तो दोनों ही लीड रोल की एक्टिंग जबरदस्त तरीके से निकल कर आई है। डांस से लेकर कॉमेडी टाइमिंग तक में दोनों एक्टर्स कमाल के रहे।
Adore #KanganaRanaut, but #TikuWedsSheru is boring af.
— Law and legality (@VisualCJS) June 23, 2023
Basically, there's just no script.
Will re-watch #Thalaivi to recover from this borefest. pic.twitter.com/ZmQiaGkiw7
Just Watched.. 🤩
— abhinaw Singh Rajput (@abhinawSinghRa3) June 23, 2023
Just Amazingly Wonderful and much fun and entertaining is #TikuWedsSheru … 👍
The story is engaging & ultimate .. 👌👌must Watch ⭐️⭐️⭐️⭐️🤩!!!! @KanganaTeam is acing the producer game💫👌#TikuWedsSheruOnPrime
Streaming on @PrimeVideoINpic.twitter.com/FGeHJmSGZI
The Reason Behind Why #AvneetKaur Pull Off Emotional Scenes So Well , #KanganaRanaut Was There To Guide Her On Sets We all Know K Is Legend When It's Comes To Emotional Breakdown Scenes 🔥 #TikuWedsSheru#TikuWedsSheruOnPrime#AvneetKaur#AvneetKaur#TikuWedsSherupic.twitter.com/UOaYM1T87t
— SATYAM TIWARI (@satyam_h_tiwari) June 23, 2023
अगर आपको फिल्म टिकू वेड्स शेरू का सोशल मीडिया रिएक्शन पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों