बालकनी में एक सुंदर और हरा-भरा गार्डन बनाना हर किसी का सपना होता है। पौधों की तेज ग्रोथ के लिए लोग महंगी खाद खरीदते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके घर में ही कुछ ऐसी चीजें मौजूद हैं जो आपके पौधों को स्वस्थ और फल-फूलों से भरपूर बना सकती हैं? पौधों को नियमित और सही मात्रा में पानी देना जरूरी है।
बालकनी पर पौधों के लिए ड्रिप इरिगेशन सिस्टम का इस्तेमाल करना बेहतर हो सकता है। बालकनी पर उगाने वाले पौधों का चयन सावधानी से किया जाना चाहिए। छोटे पौधे, जैसे की हर्ब्स, फूल और सजावटी पौधे बालकनी के लिए ज्यादा फायदेमंद हो सकते हैं।
बालकनी में पौधों की देखभाल को सुनिश्चित करने के लिए ये 3 हैक्स बहुत मददगार साबित हो सकते हैं:
छाछ या बटर मिल्क
छाछ या बटर मिल्क, जो दही से बनता है, पौधों के लिए एक प्राकृतिक उर्वरक और कीटनाशक के तौर पर काम करता है। इसमें कई पोषक तत्व होते हैं जैसे कि कैल्शियम, पोटेशियम और फास्फोरस जो पौधों की वृद्धि और विकास को बढ़ावा देते हैं। इसके अलावा, इसमें लैक्टिक एसिड होता है जो हानिकारक कीटों और रोगों को नियंत्रित करने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें: बालकनी में पौधे उगाने के दौरान कहीं आप तो नहीं करती हैं ये 5 गलतियां?
इससे पौधों में फफूंदी, डैम्पिंग ऑफ और सिकुड़न जैसी परेशानियां दूर होती है। इसके लिए छाछ या बटर मिल्क में पानी मिलाकर घोल बनाएं फिर स्प्रे बोतल में भरकर पौधों में छिड़कें।
साबुन का पानी
पहले, आपको 5 लीटर पानी में 4 से 5 चम्मच लिक्विड सोप या हैंडवॉश मिलाना होगा। यह एक घोल बनाएगा जिसे आप पौधों पर स्प्रे कर सकेंगे। अब, आपको इस घोल को एक स्प्रे बोतल में भरकर डालना होगा। इसे आप पौधों पर स्प्रे कर सकेंगे। आपको यह स्प्रे करना नियमित रूप से करना चाहिए, विशेष रूप से जब पौधों पर कीटों के लक्षण नजर आने लगें।
साबुन का पानी पौधों के लिए एक प्राकृतिक और सुरक्षित कीटनाशक है। यह कई प्रकार के हानिकारक कीटों को नियंत्रित करने में मदद करता है, जिनमें शामिल हैं, मैली बग्स,कैटरपिलर और एफिड्स।
इसे भी पढ़ें: प्लांट्स को तेजी से करना है grow, तो काम आएंगे यह गार्डनिंग हैक्स
एस्प्रिन की गोली
एस्पिरिन, जिसे हम आमतौर पर दर्द और बुखार से राहत पाने के लिए इस्तेमाल करते हैं, पौधों के लिए भी फायदेमंद हो सकता है। यह एक एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल एजेंट के रूप में काम करता है जो पौधों को रोगों से बचाने में मदद करता है। पहले, आपको एक एस्पिरिन टैबलेट को पानी में पिघलाना होगा।
इसे अच्छे से मिलाएं ताकि एस्पिरिन का घोल बन जाए। अब, आपको इस घोल को एक स्प्रे बोतल में डालकर पौधों पर स्प्रे करना होगा। इसे पौधों के पत्तों पर छिड़कें। आप इस घोल को मिट्टी में भी मिला सकते हैं ताकि पौधे अच्छे से इसे अवशोषित कर सकें। हर महीने, इस तरीके का उपयोग करके आप पौधों को स्वस्थ और रोग मुक्त रख सकते हैं।
इसके अलावा एप्सम सॉल्ट का इस्तेमाल करें, इसमें मैग्नीशियम और सल्फेट होता है, जो पौधों की वृद्धि और विकास को बढ़ावा देते हैं। टमाटर, बैंगन, मिर्च और गुलाब के पौधों के लिए यह विशेष रूप से फायदेमंद है। 10 लीटर पानी में 2 चम्मच एप्सम सॉल्ट मिलाकर पौधों पर छिड़कें।
साथ ही शहद में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो पौधों को रोगों से बचाते हैं। कलम लगाते समय, कटी हुई डाल को 2 कप पानी में उबालें गए शहद के घोल में डुबोएं। इससे जड़ें जल्दी निकलेगा और नया पौधा पनपना शुरू हो जाएगा।
इन हैक्स का पालन करके, आप बालकनी में पौधों के लिए एक बेहतर परिवेश तैयार कर सकते हैं और उनकी ग्रोथ को सुनिश्चित कर सकते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों