सर्दी की छुट्टियों में बच्चों के साथ इस तरह क्वालिटी टाइम बिताएं

सर्दियों की छुट्टियों में रजाई से बाहर निकलकर आप बच्चों के साथ ऐसी ढेर सारी फन और आउटडोर एक्टिविटीज में शामिल हो सकती हैं, जिसमें आप दोनों को खूब मजा आएगा।

 
winter vacation enjoy quality time with children in winters fun acitivities main

इन दिनों ठंड काफी ज्यादा पड़ रही है और कई स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां भी चल रही हैं। सर्दियों में अक्सर बच्चे रजाई में दुबके रहते हैं और बोरियत महसूस करते हैं। इस वक्त में बच्चों की तरह-तरह की डिमांड से परेशान होने के बजाय आप उन्हें क्रिएटिव तरीके से इन्वॉल्व कर सकती हैं और उनके साथ क्वालिटी टाइम बिता सकती हैं। तो आइए जानते हैं कि इन दिनों आप बच्चों के साथ किस तरह से सबसे अच्छा टाइम स्पेंड कर सकती हैं-

दिलचस्प एक्टिविटीज में गुजारें वक्त

इन दिनों में बच्चों को आप वाइल्ड लाइफ दिखाने के लिए चिड़ियाघर ले जा सकती हैं। सर्दियों के मौसम में जंगली जानवरों को उनके नेचुरल स्पेस में देखना बच्चों को काफी ज्यादा रोमांचित करता है। वाइल्ड लाइफ देखते हुए बच्चे शेर, बाघ, तेंदुए, हाथी और गेंडे जैसे जानवरों के बारे में जानकारी हासिल करते हैं, बल्कि नेचुरल स्पेस में घूमते हुए प्रकृति से जुड़ना भी सीखते हैं। इसके अलावा फूलों के खूबसूरत गार्डन, गैलरीज, प्लेनेटेरियम, दिलचस्प जानकारियों वाले थ्रीडी शो दिखाने से बच्चे काफी ज्यादा एक्साइटेड फील करते हैं।

winter vacation enjoy quality time with children in winters fun acitivities inside

इसके अलावा आप बच्चों को पास की लाइब्रेरी में भी ले जा सकती हैं, जहां वे अपनी मनपसंद किताबें पढ़ सकें। किसी अच्छे प्रोग्राम, प्ले या फिल्म दिखाने में भी बच्चे के साथ आपको काफी मजा आएगा।

Read more : इस तरह बच्चों के एक्जाम्स का स्ट्रेस हो जाएगा छूमंतर

घर पर इस तरह बिताएं बेस्ट टाइम

घर पर आप बच्चों के साथ 'फ्रोजन', 'मैन इन ब्लैक', 'मकड़ी', 'गट्टू' जैसी कुछ बेहतरीन फिल्में देख सकती हैं। इन फिल्मों को देखने से बच्चे एंटरटेन होने के साथ-साथ रियल लाइफ से जुड़ी काफी सारी चीजें सीखेंगे।

A post shared by Yılmaz Şallıel (@yilmazsalliel) onMay 3, 2016 at 8:30am PDT

अगर आपको म्यूजिक का शौक है और आपके घर पर म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स भी हैं तो आप बच्चे के साथ गाने या इंस्टूमेंट बजाने की एक्टिविटी में शामिल हो सकते हैं। गिटार या पियानों पर गाना प्ले करना और साथ में गाने की जुगलबंदी में काफी ज्यादा मजा आता है। क्राफ्ट एक्टिविटी भी मजेदार होता है। गूगल या यू-ट्यूब पर मजेदार आइडिया देखकर फूल, नेचुरल सीनरी, एनिमल्स जैसी ढेर सारी चीजें बनाई जा सकती हैं। साथ ही पुरानी बेकार पड़ी चीजों को फिर से यूज में लाने के लिए भी आइडिया देखे जा सकते हैं और अपने घर को खूबसूरती से ऑर्गनाइज किया जा सकता है।

Read more : हार से डराने के बजाय अपने बच्चे को दें आगे बढ़ने की हिम्मत और हौसला

फन जोन में जाएं

winter vacation enjoy quality time with children in winters fun acitivities inside

बच्चों को फन जोन्स में गेम खेलने में भी खूब मजा आता है। इस तरह के सुरक्षित माहौल में बच्चों को कार या बाइक चलाने, बास्केटबॉल खेलने में काफी एक्साइटमेंट फील होता है। यहां दूसरे बच्चों के साथ कंपटीशन करते हुए खेलने का मजा भी दोगुना हो जाता है।

ऑर्गनाइज करें टैलेंट शो

अगर बॉलीवुड के पसंदीदा सॉन्ग या ट्यून्स पर बच्चों को डांस करने के लिए कहा जाता है तो वे खूब धूम-धड़ाका करते हैं। अगर इसमें बच्चों के साथ पेरेंट्स भी शामिल हो जाते हैं, तो बच्चे और भी ज्यादा एंजॉय करते हैं। ऐसे में आप घर में एक टैलेंट शो ऑर्गनाइज कर सकती हैं, जिसमें बच्चों को अपने अलग-अलग तरह के टैलेंट और डांस दिखाने के लिए इंस्पायर कर सकती हैं।

बेहतरीन फूड का लीजिए मजा

winter vacation enjoy quality time with children in winters fun acitivities inside

बच्चों को अगर रूटीन ब्रेकफास्ट की जगह कुछ स्पेशल मिले तो वे उसका खूब मजा लेते हैं। ऐसे में मजेदार नाश्ता बनाने में बच्चों की हैल्प लें। मसलन आप बच्चों के साथ पैनकेक्स तैयार कर सकती हैं और उस पर न्यूटेला, फ्रेश फ्रूट्स, स्प्रिंकल्स आदि की टॉपिंग्स सजा सकती हैं। इसी तरह लंच और डिनर के लिए बच्चों की फरमाइश पर मेन्यू तैयार किया जा सकता है। बच्चों को घर पर बने पिज्जा और सैंडविच भी काफी स्वाद लगते हैं, उन्हें ट्रीट देते हुए उनके मनपसंद आइटम्स आप तैयार किए जा सकते हैं और इन्हें बनाने में बच्चों से छोटी-छोटी हेल्प लेने में वे काफी कुछ सीख भी जाते हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP