शादीशुदा महिलाओं को इन बातों के लिए कभी नहीं करना चाहिए कंप्रोमाइज

शादी के बाद महिलाओं को कई चीजों के लिए कंप्रोमाइज करने को कहा जाता है लेकिन कभी-कभी महिलाएं उन चीजों से समझौता कर बैठती हैं जिससे उन्हें समझौता नहीं करना चाहिए। 

 
why you should never compromise as a married woman in hindi

शादी के बाद महिलाओं की लाइफ में कई चीजें बदल जाती हैं। ज्यादातर लोग महिलाओं को शादी के बाद 'समझौता' या फिर 'एडजस्टमेंट' करने के लिए कहते हैं। शादी जैसे बराबरी के रिश्ते में यह जानना बहुत जरूरी है कि कब झुकना है, और कब अपने लिए आवाज उठाना है। कभी-कभी महिलाएं शादी को बचाने के लिए अपनी उन सभी चीजों से समझौता कर बैठते हैं, जिसके बाद वह खुद को ही को खो देती हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आखिर वो कौन-कौन सी चीजें हैं जिन्हें लेकर आपको समझौता नहीं करना चाहिए।

आत्मसम्मान से समझौता

things you should not compromise as a married woman

जब एक लड़की की शादी होती है तो उसे यही समझाया जाता है कि उसे अपने रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए कई समझौते करने होंगे। लेकिन आपको यह भी समझना चाहिए कि रिश्ते में हर वक्त समझौता करना भी उचित नहीं होता। किसी भी महिला को कभी भी अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं करना चाहिए फिर चाहे वह शादीशुदा हो या ना हो।

कुछ पुरूष ऐसे भी होते हैं जो यह सोचते हैं कि अगर उनकी पत्नी पैसे नहीं कमाती है यानी जॉब नहीं करती है तो ऐसे में वह उसके साथ किसी भी तरह का व्यवहार कर सकते हैं। कुछ पुरूष घर के सदस्यों के सामने भी अपनी पत्नी से दुर्व्यवहार करते हैं या फिर उनका मजाक उड़ाते हैं। इससे पत्नी के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचती हैं और उन्हें बुरा भी लगता है पर वह कभी किसी के सामने इस बात को नहीं रखती हैं।

हर महिला को यह बात समझनी चाहिए कि शादी तब ही सक्सेसफुल होती है जब पति आपका भी सम्मान करे और आपको आत्मसम्मान से समझौता ना करना पड़े।

इसे भी पढ़ेंःशादी के पहले साल में अपने पति के साथ ऐसे करें फाइनेंशियल प्लानिंग

घरेलू हिंसा झेलना

अगर आपका पार्टनर हर छोटी-छोटी बात पर गुस्सा करता है या फिर वह आपको शारीरिक और भावनात्मक रूप से चोट पहुंचाता है तो आपको बिल्कुल भी समझौता नहीं करना चाहिए। (अपने आत्मसम्मान को करना है बूस्ट तो इन टिप्स की लें मदद)इससे आप अपने पति की इन हरकतों को बढ़ावा दे रही हैं। अगर आप घरेलू हिंसा को झेलेंगी तो इससे आपकी लाइफ की स्थिति बद से बदतर होती चली जाएगी।

मेंटल हेल्थ से समझौता

शादी के बाद कई महिलाएं अपनी मेंटल हेल्थ को दरकिनार कर देती हैं और जिम्मेदारियों के बोझ को उठाती रहती हैं। इससे धीरे-धीरे वह पूरी तरह से ड्रेन आउट होने लगती हैं और उनकी मेंटल हेल्थ पर भी असर पड़ता है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आपको अपनी मेंटल हेल्थ से समझौता बिल्कुल नहीं करनी चाहिए और जरूरत से ज्यादा फैमिली प्रेशर नहीं लेना चाहिए।

इसे भी पढ़ेंः मेंटल हेल्थ से जुड़े इन मिथ्स की सच्चाई के बारे में जानने के लिए पढ़ें यह लेख

शादीशुदा महिलाओं को इन बातों के लिए कभी कंप्रोमाइज नहीं करना चाहिए क्योंकि शादी के बाद आपको भी खुश रहने का और बराबरी का पूरा अधिकार है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व कमेंट करके अपनी राय बताएं। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP