ऑफिस के लैपटॉप में गलती से भी नहीं करने चाहिए ये काम

ऑफिस में काम करने के लिए आप लैपटॉप या फिर कंप्यूटर का यूज करती होंगी पर क्या आपको पता है कि आपको ऑफिस के लैपटॉप में कौन से काम नहीं करने चाहिए। चलिए हम आपको इस लेख में बताते हैं।

 
these  things you should never do on your office laptop

कई वर्किंग प्रोफेशनल को काम करने के लिए ऑफिस की तरफ से एक लैपटॉप की सुविधा मिलती है पर कई लोग ऑफिस के लैपटॉप में गूगल पर कुछ ऐसा सर्च कर लेते हैं, जो आपत्तिजनक होता है। अगर आप वर्किंग वुमन हैं तो हम आपको बताएंगे कि ऑफिस के लैपटॉप में आपको कौन से काम नहीं करने चाहिए।

1)पर्सनल यूज

things you should never do on your office laptop

अगर आप पर्सनल यूज के लिए ऑफिस लैपटॉप का इस्तेमाल करती हैं, तो यह आपको नहीं करना चाहिए। ऑफिस लैपटॉप वापस करने पर आपके पर्सनल सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड या अन्य जानकारियां डिवाइस में सेव्ड रह सकती हैं, तो यह आपके लिए एक बड़ी परेशानी का कारण बन सकता है इसलिए बेहतर यही होगा कि आप पर्सनल यूज के लिए ऑफिस लैपटॉप का यूज न करें। इसके अलावा आपको बैंकिंग सर्विस के लिए ऑफिस लैपटॉप का यूज नहीं करना चाहिए क्योंकि अगर आप ऑफिस लैपटॉप में सिक्योरिटी सही नहीं रखेंगी तो आपकी बैंकिंग डिटेल्स लीक हो सकती हैं।

2)जॉब सर्च

अक्सर लोग जॉब सर्च करने के लिए ऑफिस लैपटॉप का यूज करते हैं, लेकिन अगर लैपटॉप आईटी टीम के हाथ लगता है या किसी अन्य व्यक्ति के हाथ में जाता है, तो उन्हें पता लग सकता है कि आप दूसरी जॉब की तलाश कर रही हैं। इसलिए ऐसा करने से बचें। इसके अलावा पर्सनल ई-मेल आईडी को ऑफिस लैपटॉप से न ओपन करें पर अगर आप किसी जरूरत के लिए पर्सनल आईडी को ओपन कर भी रही हैं तो पासवर्ड सेव्ड न करें।

इसे भी पढ़ें-एक साथ दो इंटरव्यू में हो गई हैं क्लीयर, तो एक जॉब को इस तरह करें सेलेक्ट

3)पर्सनल फाइल रखना

अगर आप अपने लैपटॉप में पर्सनल फाइल जैसे फोटो या वीडियो रखती हैं, तो आपकी पर्सनल चीजें लीक भी हो सकती है। आपको ऑफिस लैपटॉप में कभी भी ऐसी चीजें सर्च नहीं करनी चाहिए जो आपत्तिजनक हों क्योंकि टेक टीम के पास आपके लैपटॉप की हिस्ट्री भी सेव होती है।(लैपटॉप की सफ़ाई)

कुछ ऑफिस में तो आईटी टीम को इस बात की जानकारी रहती है कि आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर क्या सर्च कर रही हैं इसलिए आपको ऐसा नहीं करना चाहिए।

ऑफिस के लैपटॉप में आपको ये सभी काम नहीं करने चाहिए। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP